केवायपी इन्फ्रा,नोयडा कई पदों हेतु करेगा इंजीनियर्स का चयन एकेएस के 120 छात्र करेंगें कैम्पस में सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1610
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
![]()
एकेएस वि.वि. में सोमवार को केवायपी इन्फ्रा,नोयडा कई पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन करेगा कंपनी के एच.आर.ने प्रजेन्टेशन के दौरान बताया कि कंपनी टेªनी इंजीनियर्स, प्रोजेक्ट इंजीनियर्स,ड्राइंग इंजीनियर्स,साइट इंजीनियर्स,टेªनी एक्जीक्यूटिव्स के पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन करेगी।
इन संकाय के छात्र करे रहे हैं सहभागिता
केवायपी इन्फ्रा,नोयडा के कैम्पस में एकेएस वि.वि. के बी.टेक.डिप्लोमा,इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल,सिविल एवं एमबीए के स्टूडेन्ट्स शामिल हो रहे हैं।
ये होगा पैकेज पर ईयर
बी.टेक. एवं एमबीए प्रतिभागियों को 2.4 पर एनम एवं डिप्लोमा प्रतिभागियों को 1.2 पर एनम के पैकेज पर किया जाएगा।
मंगलवार को सारांश ग्रुप का होगा कैम्पस
मंगलवार को एकेएस के समस्त संकायों के छात्र सारांश ग्रुप के कैम्पस में शामिल होंगें इस बात की जाानकारी टेªनिंग एवं प्लेसमेंट डायरेक्टर महेन्द्र पाण्डेय नें दी है।