एंकर आकांक्षा, वैभव, व तरूण ने शुक्रवार को एकेएस वि.वि. के सभागार मे गीत,संगीत,डांस,मस्ती के जबरदस्त तडके के बीच कार्यक्रम को आगे बढाया। मौका था और दस्तूर भी जूनियर्स ने सीनियर्स को विदाई पार्टी देने मे हर रंग जुदा चुना और यादगार फेयरवेल पार्टी में जूनियर्स ने सीनियर्स के लिए खूबसूरत लम्हें मुहैया कराए। फूल खिलते है, दिए जलते हैं के साथ आगाज हुए सफर को बलजीत ने आज के धमाकेदार गीत बजने दे धड़क धड़क पर एकल प्रस्तुति से रंग जमाया । रश्मी ने तू ही हकीकत ख्वाब तू को आवाज दी तो प्रियंका ने गोरी तेरी चिटियां कलाइयां वे पर दिलकश अंदाज में नृत्य का मुजाहिरा किया। फेयरवेल पार्टी हो और गेम्स न हों ऐसा कहाॅ हुआ है गेम्स में बलून गेम,पेपर डांस,फनी क्विज में जोर आजमाइश रोचक रही। रंगीन परिधानों में रैम्प वाॅक पर कलाकारों का जलवा देखते ही बना।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना, विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में नागपुर की अंकुर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कैम्पस का आयोजन किया। कैम्पस में बी. एस. सी. एग्रीकल्चर से अरविंद पाण्डेय, तरूण साहू, अवनीश त्रिपाठी, हेमंत वर्मा, संजय सिंह, शुभाष कुशवाहा, भूपेन्द्र सिंह, अशुतोष मिश्रा, पवन कुमार वर्मा, लवकेश सोनी चयनित हुए। छात्रों का चयन 2 लाख पर एनम पर किया गया है।
चयनित विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी।
सतना। इंटरनेशनल कांफ्रेंस में एकेएस विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने आईआईएम इन्दौर में 14 से 16 अप्रैल 2016 तक डिजिटल गवरनेस इनोवेशन इन्फारमेंशन एंड लाइब्रेरिस विषय पर आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेस में सहभागिता दर्ज कर लाइब्रेरी आटोमेशन एन ओवरव्यू पर पेपर भी प्रेजेन्ट किया। । कार्यक्रम में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नाॅलाजी नई दिल्ली एशियन लाईब्रेरी एशोशिएशन के अध्यक्ष डाॅ. एस. एस. ढाका , दिल्ली वि. वि. , जवाहरलाल नेहरू वि. वि. नई दिल्ली , आई. आई. एम कलकत्ता , यूनिवर्सिटी आॅफ आक्सफोर्ड , केम्ब्रीज यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठत संस्थानों के पुस्तकालयाध्यक्षों ने भी शिरकत् की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा तीन दिवसीय कम्प्यूटर एडेड इलेक्ट्रिकल मशीन डिजाइन टेªनिंग प्रोग्राम का आयोजन 21 से 23 अप्रैल तक किया गया है। टेªनिंग प्रोग्राम में टेक्नोड् एज्यूकेशन भोपाल से आए एक्सपर्ट जुबैर सिöीकी ने विद्यार्थियों को मशीन डिजायनिंग , कम्प्यूटर की सहायता से डिजायनिंग तरीके, टेक्निकल डिटेल्स ज्ञात करके मशीन को डिजाइन करने की प्रैक्टिकल टेªनिंग दे रहे है। इस दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला कर रही है।
An international journal has given the space to Research Paper of three faculty members of AKS University. Prakash Kumar Sen, Sheenu Shukla and Shweta Singh all from Management Faculty of AKSU participated in an international conference held in kota on Tuesday. Informing about his Research Paper Prakash Kumar Sen told that the title of his Research Paper was “Factors affecting the motivation of employees”, it enumerates the factors which have the impact on the functioning of employees. Speaking about her Research Paper Sheenu Shukla told that her topic “Work life balance among selected working women at AKSU” reflects as to how working women can establish the co-ordination between their professional life and personal life. The topic of Shweta Singh was “Financial infusion awareness among working women in Satna” which reflects about awareness of women regarding products and services given by various public & private sector banks.
सतना।एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के तीन फैक्ल्टीज प्रकाश कुमार सेन, शीनू शुक्ला एवं श्वेता सिंह के रिसर्च पेपर्स कोटा में आयोजित एक दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हुए । प्रकाश कुमार सेन का विषय ‘‘फैक्टर अफेक्टिंग मोटीवेशन आॅफ इंप्लाॅयीज’’ था जिसका उद्देश्य है कि कौन-कौन से पाॅजिटिव और निगेटिव अभिप्रेरक तत्व ;डवजपअंजपवदंस थ्ंबजवतेद्ध होते हैं, जो कर्मचारियों के काम करने के तरीके को प्रभावित करते हैं। शीनू सिंह का विषय ‘‘वर्क लाइफ बैलेंस एमंग सलेक्टेड वर्किंग वूमेन एट एकेएस यूनिवर्सिटी’’ था जिसका उद्देश्य था कि किस प्रकार से कामकाजी महिलाएं अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में सामंजस्य स्थापित कर सकती हैं। श्वेता सिंह का विषय ‘‘फाइनेंशियल इन्फ्लूजन अवेयरनेस एमंग सलेक्टेड वर्किंग वूमेन इन सतना’’ था जिसका उद्देश्य था कि कामकाजी महिलाएं बैंकों के द्वारा दिये जाने वाली फाइनेंशियल सर्विसेज व प्रोडक्ट्स के लिए जागरुक है या नहीं। और यदि वे जागरुक हैं तो इन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को क्यों उपयोग नहीं कर रही हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना। सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में साइंस और आध्यात्म में सिद्धहस्त श्री हनुश्री मन्नत बाबा जी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री हनुश्री ने सभागार में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो विद्वान होते हैं वे सूचनाओं के व्यापारी हैं वर्तमान युग सूचनाओं की परीक्षाओं और प्रतिस्पर्धा का है। जो जानकारियां आपको बाहर से मिलती हैं उनसे आप विद्वान होते हैं और जो आपके अन्दर से निकलती हैं उनसे आप सयाने होते हैं। उन्होंने शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जब आप अपने विषय के अन्दर तक जायेंगे तभी आप दुर्लभ खोज कर पायेंगे। जब भी कोई वैज्ञानिक या साहित्यकार किसी विषय के अन्दर तक जाता है तभी दुर्लभ रचनाएं और साहित्य बनता है। आध्यात्मिकता एक प्वाइंट पर निर्भर है कि अन्दर की तरफ किस तरह जाया जाय। आध्यात्मिक बनें, नये आइडियाज के बारे में सोचें, एक शिक्षक को एक माली की तरह होना चाहिए। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में श्री हनुश्री मन्नत बाबा, डाॅ. भूमानन्द, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सक्सेना ने किया एवं आभार प्रदर्शन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया।
ये विशिष्ट जन रहे उपस्थित
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अमित कुमार सोनी, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. आर.एस. पाठक, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. आर.एस. मिश्रा, विजय विश्वकर्मा एवं वि.वि. के फैकल्टीज और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना