‘‘कोदो- फिंगर मिलेट फाॅर हेल्थ एंड इन्वायर्नमेन्टल सिक्योरिटी’’की दी जानकारी
सेामवार को एकेएस विश्वविद्यालय में सेन्टर फाॅर ट्रेडिशनल रिसर्च एंड एप्लीकेशन की स्थापना के उद्येश्यों पर व्यापक विमर्श किया गया। भारतवर्ष की विविधता एवं परम्परिक ज्ञान स्वास्थ्य के क्षेत्र में, आयुर्वेद में खेती-किसानी में हो इन सबको सस्टेन रखना है। प्राचीन काल मे मध्यप्रदेश के शासक सुरपाल ने वृक्ष आयुर्वेद की रचना की वृक्ष आयुर्वेद में 350 मन्त्रों के द्वारा भू-भाग में होने वाली वैज्ञानिक ढंग की खेती के बारे में विस्तार से बताया गया है। फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर एंड बाॅयोटेक्नोलाॅजी द्वारा ‘‘क्लाइमेंट चेन्ज एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर फिंगर मिलेट फाॅर हेल्थ एंड इन्वायर्नमेन्टल सिक्योरिटी’’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में प्रो. के.एन. भट्ट (जी.बी. पन्त सोशल साइंस इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी आॅफ इलाहाबाद) ने विद्यार्थियों को फिंगर मिलेट (रागी) की उपयोगिता से परिचित कराया। प्रो. भट्ट ने बताया कि रागी (कोदा) ेएक ऐसा अनाज है जो माइनर मिलेट्स में आता है। इसे कन्या कुमारी के शून्य सी लेबल से लेकर 9000 फीट तक उगाया जा सकता है अनेक औषधीय एवं पौष्टिक तत्व मौजूद है होने के साथ ही रागी डायबिटीज रोगियों के लिए रामबाण है। इसमे प्रचुर मात्रा में फाइबर, कैल्शियम एवं आयरन मौजूद है। गोविन्द बल्लभ साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों द्वारा इसके खाद्य पदार्थ केक, बिस्कुट, कुकीज इत्यादि बनाए जाते है इसके बीज की विशेषता यह है कि इसके उपर किसी कीट का असर नहीं होता इसे लम्बे समय तक स्टोर करके रखा जा सकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. भूमानन्द सरस्वती, डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. नीरज वर्मा के साथ एग्रीकल्चर संकाय केे फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम ‘‘क्लाइमेंट चेन्ज एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर‘‘पर विद्यार्थियों के प्रश्न भी उत्तरित किए गए।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
AKS University was felicitated with “Excellent University in Rural Area Award – 2016” during a function organized by National MP Education Summit in RGPV Bhopal for its remarkable performance in education field. The award was received by AKSU Directors Amit Kumar Soni and Ajay Kumar Soni. The function was presided over by MP Governor Ram Naresh Yadav. Amit Kumar Soni, Director, AKSU said that the AKSU has received this prestigious award for its excellent performance in imparting quality education as well as for its innovative approach in Research & Development. On this occasion Professor Piyush Dwivedi, Vice Chancellor RGPV and Professor N.K. Goel, President CMAI Association of India were present. As it is well known that AKSU has left to stone unturned to provide the educational heights to Vindhya region in national and international arena and resulted into a series of awards such as Excellent Private University in MP award-2014, Best Private University in IT Infrastructure award-2014, Indo Nepal Sadbhavna Award – 2014, Best university in Rural Area Award- 2015 and now yet another award Best university in Rural Area – 2016. AKSU management has congratulated and extended its best wishes to AKSU family for their dedicated efforts.
सतना। 30 मार्च 2016 को प्रदेश की राजधानी भोपाल में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर एकेएस वि.वि. को एकेडमिक क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। तृतीय ‘‘नेशनल एम.पी. एजुकेशन समिट एण्ड अवार्ड आरजीपीवी में आयोजित हुआ।
डायरेक्टरर्स ने ग्रहण किए एवार्ड
रामनरेश यादव राज्यपाल म.प्र. के हाथों एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी एवं अमित कुमार सोनी ने पुरस्कार ‘‘एक्सिलेंट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016’’ प्राप्त किया । अमित कुमार सोनी ने बताया कि वि.वि. की उत्कृष्टता के प्रतिमानों इनोवेशन, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ,क्वालिटी एजुकेशन, के लिए गौरवपूर्ण अवार्ड प्रदान किया गया।
ये विशिष्टजन रहे उपस्थित
वि.वि.को मिले एवार्ड के दौरान विशिष्ट अतिथि प्रो. पियूष द्विवेदी (वाइस चांसलर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी वि.वि.) एवं प्रो. एन.के. गोयल प्रेसिडेंट सीएमएआई एसोसियेशन आॅफ इंडिया उपस्थित रहे।
इससे पूर्व वि.वि. को मिले है कई राष्ट्रीय एवार्ड
अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय फलक पर विंध्य के शिक्षा जगत को उत्कृष्ट स्तर तक पहुंचाने हेतु विश्वविद्यालय ने निरंतर प्रयास किये हैं और इसी कडी़ मे एकेएस वि.वि. को एक्सिलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन एमपी-2014, बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन आईटी इंस्फ्रास्ट्रक्चर-2014, इंडो नेपाल सद्भावना अवार्ड-2014, बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया-2015 एवं बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया-2016 से भी नवाजा जा चुका है।
मिल रहे हैं बधाई संदेश
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने‘‘एक्सिलेंट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016’’ एवार्ड मिलने का श्रेय वि.वि. परिवार के शिक्षा के लिए समर्पित प्रयास को दिया है। एकेएस वि.वि. को एवार्ड मिलने पर निरंतर बधाई संदेश मिल रहे हैं।
सतना एकेएस वि. वि. के लाइब्रेरी विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने ”नेशनल सोशल साइन्स डाॅक्यूमेंटेशन सेन्टर” (नास डाॅक) नई दिल्ली एवं एम. पी इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइन्स रिसर्च के द्वारा 15 से 18 मार्च तक नेशनल ट्रेनिंग वर्कशाप आॅन कन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम एंड सोशल साइन्स रिसर्च विषय पर आयोजित नेशनल वर्कशाप मे सहभागिता दर्ज करायी एवं कन्टेंट मैनेजमेंट पर व्याख्यान भी दिया।
Satna,On Tuesday well known software company of Noida has organized Campus in AKS University to select students from many streams. The participents from AKS University and Rajeev Gandhi Group of institution appeared for the post of Software Developer, among 60 students Micron soft corporation has selected 12 candidates. The selected candidates are Kamna Srivastava ,Rajpreet Sony,SheebaYadav, Priya Gupta,Surendra Sony,Hemant Rajak’all (MCA),Aakansha Sony,Harshita Agrawal,Priyanka Mishra,Payal Tanwani, Pooja Sahu, all (B.Sc.IT) has got chance to be the part of reputed software company of Noida. AKS University Chancellor B.P.Sony,Chairman Anant Kumar Soni, Vice-chancellor P.K.Banik,Pro Vice chancellor Dr.Harshvardhan,Dr.R.S. Tripathi ,OSD Professor R.N. Tripathi has given well wishesh for bright future to Selected students.During campus selection of students in Micron soft tech, Noida role of Training and placement Director Mr.M.K. pandey,Balendra vishwakarma,Manoj Singh,Aadarsh Singh,Monu Tripathi was praiseworthy.Selected students will get handsome salary package of 2 lakh par annum in beginning .
सतना, मंगलवार को नोयडा की प्रतिष्ठित माइक्रान साॅफ्ट कार्पोरेशन कंपनी ने एकेएस विश्वविद्यालय एवं राजीव गाॅधी गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन के बीएससीआईटी, बीसीए , एमसीए, एमएससी सीएस के 60 छात्र-छात्राओं के बीच 12 प्रतिभागियों का चयन साॅफ्टवेयर डेवलपर्स पद के लिए किया। चयनित छात्रों में कामना श्रीवास्तव राजप्रीत सोनी,शीबा यादव, प्रिया गुप्ता ,सुरेन्द्र प्रसाद सोनी ,हेमन्तलाल रजक सभी (एमसीए), आकांक्षा सोनी हर्षिता अग्रवाल, प्रियंका मिश्रा पायल तनवानी (बीएससीआईटी) ,पूजा साहू ,पूजा राॅय ( बीसीए) , शामिल है। एकेएस के विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय,, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह, आदर्श सिंह, मोनू त्रिपाठी सहयोगी रहे।चयनित प्रतिभागी 2.0 लाख पर एनम के सेलरी पैकेज पर कार्य करेंगें।