AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। शनिवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में मघ्यप्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति जिला इकाई सतना द्वारा ”विषय भाषा हिन्दी, संभावनाएं एवं दिशाएं” विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में हिन्दी के उज्जवल और गंभीर पक्ष पर चिन्तन
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता कैलाशचन्द्र पंत (मंत्री संचालक) ने जयशंकर प्रसाद की कामायनी से ली गई पंक्तियां ‘हिमगिरी के उत्तुंग शिखर पर बैठ शिला की शीतल छांह’ को उधृत करते हुए ‘विश्व भाषा,हिन्दी संभावनाएं एवं दिशाएं’ पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्तित्व निर्माण के लिये जिस प्रकार सबसे पहले अपने को धिक्कारना बंद करना है उसी तरह राष्ट्र व राष्ट्र भाषा हिन्दी के प्रति सम्मान व्यक्त कर हम इसे माथे पर टीके की तरह बना सकते हैं।हिन्दी भारत की अतीत की उपलब्धियों , गौरव व वर्तमान की विलक्षणता, ओज के साथ भविष्य की सुनहरी बुनियाद बनेगी। समन्वय एवं सामंजस्य भारत की परम्परा है और हिन्दी इसे और विशिष्ट बनाती है।
सम्पूर्ण विश्व भारत की ओर देख रहा है- कैलाशचंद पंत
भारत विश्व गुरू था और भविष्य भी भारत की तरफ आशा भरी आंखों से देख रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के विचारों को उधृत करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजी सभ्यता ही नहीं यूरोपियन सभ्यता भी शैतान का स्वरूप है जो मानव पर नहीं मशीन पर विश्वास रखती है। उन्होंने हिन्दी के गौरव ‘‘हिन्द स्वराज‘‘ की विशिष्टता पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विदेशों में हिन्दी का परचम लहरा रहा है। जो दर्शन सही दिशा दिखाए वही हिन्दी में निहित है। इस अवसर पर सभागार में अन्य उपस्थित जनों ने भी विषय के संबंध में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने किया।
ये विशिष्ट जन रहे उपस्थित
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, प्रहलाद अग्रवाल, शुभम मुनीन्द्र, संतोष खरे (व्यंगकार), आत्माराम तिवारी, चिन्तामणि मिश्र, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, गोपाल शर्मा,प्रिज्म सीमेंन्ट, वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी एवं वि.वि. के फैकल्टीज और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडियविभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना, ग्वालियर की प्रतिष्ठित एवं अग्रणी बायोटेक कंपनी यू.ए. बायोटेक ने विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक एवं फार्मेसी के छात्र-छात्राओं के बीच 6 प्रतिभागियों का चयन प्रोडक्शन हेड एवं मार्केटिंग मैनेजर पद के लिए किया। चयनितछात्र-छात्राओं में एकता बरखडे (बीएससी बाॅयोटेक), रिया खिलवानी (बीएससी बाॅयोटेक), पुष्पेन्द्र सोनी (बीफार्मा), काजल द्विवेदी (बीफार्म, शिवम द्विवेदी (बीफार्मा), शुभम मिश्रा (बीफार्मा), हैं। सभी प्रतिभागी रीवा, सतना, दमोह, पन्ना के लिए चयनित किए गए हैं। विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह, आदर्श सिंह, मोनू त्रिपाठी सहयोगी रहे। चयनित प्रतिभागी 2.0 लाख पर एनम के सेलरी पैकेज पर कार्य करेंगें।
मंगलवार को हुआ कैम्पस-फार्मेसी व बायोटेक स्टूडेन्टस के लिए सुनहरा मौका
सतना, बुधवार को ग्वालियर की प्रतिष्ठित बायोटेक कंपनी यू.ए. बायोटेक कंपनी ने एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक एवं फार्मेसी के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिभागियों का चयन मार्केटिंग मैनेजर पद के लिए किया। चयनित छात्रों को प्रोडक्शन हेड एवं मार्केटिंग मैनेजर के पद पर किया जाएगा। ये प्रतिभागी रीवा,सतना,दमोह,पन्ना के लिए नियुक्त किए जाऐंगें। एकेएस के विद्यार्थियों कोे चयन के लिए एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय,, बालेन्द्र विश्वकर्मा ने बधाई दी। कैम्पस के दौरान मनोज सिंह, आदर्श सिंह, मोनू त्रिपाठी सहयोगी रहे।चयनित प्रतिभागी 2.0 लाख पर एनम के सेलरी पैकेज पर कार्य करेंगें।
राजीव गांधी प्रद्योगिकी वि. वि. भोपाल से समब˜ राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी के बैच 2014- 2015 के विद्यार्थी संजय शुक्ला को चांसलर स्काॅलरशिप 2014 के लिए चयनित किया गया है। गौरतलब है कि छात्र को 2012-13 के लिए भी चांसलर स्काॅलरशिप दी जा चुकी है। यह स्काॅलरशिप एक बहुप्रतिष्ठत स्काॅलरशिप है जिसमें छात्रों का चयन पूरे मध्यप्रदेश के फामेर्सी महाविद्यालयों के छात्रों की मेंरिट की सालाना सूची के आधार पर किया जाता है। इसमें चयनित छात्रों को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। छात्र की इस उपल्ब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन प्राचार्य एवं शिक्षकांे ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी में कैलीग्राफी हैण्डराइटिंग वर्कशाॅप का आयोजन हैण्डराइटिंग एक्सपर्ट अनिल कुशवाहा द्वारा किया गया, जिसमें 250 स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण में प्रथम पुरस्कार पूजा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार हार्दिक मरकम एवं तृतीय पुरस्कार सुगंधा केशरी और काजोल तिवारी को दिया गया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार पाने वाले 15 स्टूडेन्ट्स रहे। कार्यक्रम का संचालन हैण्डराइटिंग एक्सपर्ट (अनिल कुशवाहा) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एकेएस यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री पी.के. बनिक, यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री अनंत कुमार सोनी, उपकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं श्री अवनीश सोनी उपस्थित रहे।