फार्मेसी में एक सप्ताह के नेशनल वर्कशाप का शानदार शुभारंभ
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी द्वारा फार्मेंसी में वर्तमान के सर्वाधिक प्रसांगिक विषय ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंटेशन विथ स्किल इनोवेशन एण्ड स्किल इम्प्लायविलिटी’ पर एक सप्ताह के राष्ट्रीय वर्कशाप का शुभारंभ किया गया। वर्कशाप एम.पी. काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी भोपाल ,ं क्रोमैटोग्राफी सोसायटी आॅफ इंडिया, मुम्बई एवं पीजी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि परिचय एवं विषय प्रर्वतन करते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नेशनल वर्कशाप के दौरान फार्मेसी क्षेत्र को करीब से जानने का अवसर हर प्रतिभागी को मिले ऐसी हमारी कोशिश है।
एकेएस वि. वि. के फार्मेसी विभाग की पहल अनुकरणीय -डाॅ. आशीष तिवारी
प्रातिष्ठत वर्कशाप के मुख्य अतिथि डाॅ. विपिन कुमार (डायरेक्टर एंड चीफ इनोवेशन आॅफीसर नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन इंडिया, अहमदाबाद) ने कहा कि यह नवाचार की सदी है, इसलिये वि.वि. को चाहिए कि टेक्नालाॅजिकल एवं बिजनेस पर आधारित इंक्यूबेटर्स स्थापित करे। इनोवेशन की प्रदर्शनी आयोजित कर छात्रों को प्रोत्साहित करें ताकि देश में वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा मिल सके। इसी दिशा में भारत सरकार राष्ट्रपति भवन में पिछले कुछ वर्षों से युवा छात्रों में जो इनोवेशन्स करते हैं उन्हें प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष स्वयं राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने छात्रों से विचार विमर्श किया। आगे डाॅ. विपिन ने कहा कि इण्डस्ट्री व एकेडमिक्स को मिलकर संयुक्त रूप से कार्य करना चाहिये ताकि समाज को नवाचार का वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके। प्राचीन भारतीय ज्ञान व विज्ञान का समय समय पर सत्यापन व नवीन अनुसंधान पर यूनिवर्सिटीज को ध्यान देना होगा। डाॅ. आशीष तिवारी, विशिष्ट अतिथि (डायरेक्टर पीजी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट इंदौर) ने कहा कि वर्तमान में एचपीएलसी, यूवी स्पेक्ट्रोमीटर, क्रोमैटोग्राफी का फार्मेसी के क्षेत्र में अहम स्थान है। वर्कशाप में विद्यार्थियों को इनका नवीन एवं विस्तृत ज्ञान होगा। एकेएस विश्वविद्यालय ने जो पहल की है वह छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.पी. सोनी (कुलाधिपति, एकेएसयू) ने की जबकि गेस्ट आॅफ आॅनर प्रो. पी. बनिक (कुलपति, एकेएसयू) रहे।
छात्रों के भविष्य की कैरियर संभावनाओं के लिए एमओयू
डाॅ. आशीष तिवारी ,पीजीटेक रिसर्च इंदौर ,प्रो. पारितोष के बनिक, कुलपति एकेएसयू ने परस्पर रिसर्च एवं ट्रेनिेग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने हेतु की गई इस अभिनव पहल की मंच से सभी अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं सभी डेलीगेट्स प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं के उत्साह की मुक्त कंठ से सराहना की।
साइंटिफिक सेशन में तथ्यात्मक विश्लेषण
कार्यक्रम के साइंटिफिक सेशन में डाॅ. आशीष तिवारी ने हाई परफारमेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी पर विस्तृत व्याख्यान दिया तत्पश्चात विद्यार्थियों को हैण्ड्स आॅन ट्रेनिग देकर प्रैक्टिकल्स परफार्म करवाए।
अतिथियों को किया गया सम्मानित दिये गये मोमेंटो
सभागार में विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी् डाॅ. हर्षवर्धन प्रो. आर. एन. त्रिपाठी एवं सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज की उपस्थित उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने एवं वोट आॅफ थैंक्स डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
AKS University
AKS University, Satna M.P.
Six days National Workshop on the topic “Recent Trends in Scientific Instrumentation With Skill Innovation & Skill Employability” is being organized by the Department of Pharmaceutical Science and Technology from 06.05.2016 to 11.05.2016 in AKS University. Informing about the Workshop Dr. S.P. Gupta, HOD, Pharmacy told that during the Workshop, the subject specialists will deliver lectures on the above mentioned topic and impart the “Hand on Training” to students. Informing further Dr. Gupta told that the workshop has been funded by M.P. Council of Science and Technology, Bhopal and exclusively associated with Chromatography Society of India, Mumbai & PG Tech Research Institute, Indore.
मुझे इश्क है तुम्हीं से मेरी जान जिंदगानी,तेरे पास मेरा दिल है तेरे प्यार की निशानी -गीतो की महफिल के बीच मिमिक्री का अलहदा और जुदा अंदाज -संगीत पर थिरके फार्मा के छात्र-छात्राऐं
एकेएस के सभागार में फार्मेंसी विभाग के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी अरेन्ज की। फेयरवेल पार्टी के दौरान सादगी और भारतीयता का मिला जुला संगम रहा। गायकी का हुनर दिखते हुए स्टूडेन्ट ने दमदार प्रस्तुतिकरण दिया गीत तेरे हुस्न ने दिखाई मुझे बेखुदी की राहें,ये लब तेरे नशीले,ये झुकी-झुकी निगाहें के बाद मिमिक्री में नाना पाटेकर,शाहरुख खान और सनी देवल की काॅपी करके सभी को खूब गुदगुदाया। गेम्स और मस्ती के बीच फार्मेसी के छात्रों ने अपने सीनियर्स को भावपूर्ण विदाई दी जूनियर्स ने सीनियर्स से भविष्य मे भी मिलने और कॅरियर मार्गदर्शन देने के वादों के साथ गिफ्ट देकर विदाई देते समय आॅखें छलक आई। टीचर्स के साथ बिताए कक्षा के पलों,कैम्पस के बाहर शिक्षकों का स्नेह और ट्रिप के मौकों को जब पीपीटी के माध्यम से प्रजेन्ट किया गया तो अतीत के पल जीवन्त हो उठे। कई बार आॅखे नम हुईं तो कई बार हॅसी बेकाबू हो गई। आजा नचले में रागिनी ने अदाओं की मोहक बानगी पेश की। दिलवाले के कशिश भरे गीत कहते हैं प्यार से इंडिया वाले पर सभी ने कोरस देकर मस्ती की। पार्टी हो और सलमान खान व सोनम कपूर के प्रेम रतन धन पायों पर गु्रप डांस न हो ऐसा न होना था और न हुआ डांस हुआ और खूब थिरके स्टूडेन्टस के कदम । अंत मे यादगार पलों को कैमरों मे कैद करके पार्टी की यादें हमेशा के लिए सॅजों ली गई। मिस फेयरवेल काजल और मिस्टर फेयरवेल शिवम रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
सतना। एकेएस वि वि. के बीएससी एग्रीकल्चर के 30 विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां की विजिट कीं। इस के दौरान छात्रों ने जायद फसलों की देखरेख, केवीके में गर्मियों में होने वाली सस्य क्रियाओं , गर्मियों में गहरी जुताई, पशुपालन, उद्यानिकी, वर्मीकम्पोस्ट, टपक सिंचाई विधि, पानी के सदुपयोग, किसानों के रहन-सहन इत्यादि का अध्ययन किया। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन केवीके के वैज्ञानिकों ,फैकल्टी योगेश तिवारी एवं डाॅ. डूमर सिंह ने किया।
10 Agriculture students were selected for “Product Promoter” post
Ankur seeds, a Nagpur based private limited company organized a campus drive in AKSU on wednesday. Crossing all the steps of the drive, 10 students namely Arvind Pandey, Tarun Sahu, Avadhesh Tripathi, Hemant Verma, Sanjay Singh, Subhas Kushwaha, Bhupendra Singh, Ashutosh Mishra, Pavan Kumar Verma, Lavkesh Soni were selected. Informing about the drive T&P Head M.K. Pandey told that the selected students will get salary package of 2 lacks/anum. AKS Chancellor B.P. Soni, Vice chancellor Paritosh K. Banik, Chairman Anant Kumar Soni, Pro V.C. Dr. Harshvardhan, Dr. R.S. Tripathi, Professor R.N. Tripathi and Balendra Vishwakarma congratulated the students on their achievements.
सतना। बुधवार को सेन्ट्रल इंडिया की अग्रणी यूनिवर्सिटी एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में मैन्युफैक्चरिंग टेक्नाॅलाॅजी, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेस डेवलपमेंट, प्लांट माडर्नाइजेशन टू इम्प्रूव इनवायरमेंट विषय पर इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच से डी.एन. स्वाइन (सीनियर प्रेसीडेंट, प्रिज्म सीमेन्ट) एवं आर.सी. यादव (जनरल मैनेजर एचआर, प्रिज्म सीमेन्ट) ने छात्रों वर्तमान परिदृष्य में इण्डस्ट्री के मांग के आधार पर पाठ्यक्रम चयन करने की सलाह दी और कहा कि विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री की जरूरत के हिसाब से खुद को ग्रूम करना होगा तभी वे भविष्य की इण्डस्ट्रीज की मांग के अनुरूप तैयार हो पाएंगे। उन्होंने अपने लम्बे कॅरियर के अनुभव भी छात्रों के साथ साझा किए। आर.सी. यादव ने कहा कि कोई भी काम जब आप स्वप्रेरणा से प्रेरित होकर करते हैं तब आप उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। इस तरह का मोटीवेशन आप खुद में लाइये जो आपके विजन को एक्शन में परिवर्तित कर सके। इस मौके पर ए.के. दुबे (प्रिंसपल, प्रिज्म स्कूल), रश्मि पाण्डेय (पीजीटी कैमेस्ट्री, प्रिज्म सीमेंट) के साथ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.सी. मिश्रा के साथ बी.टेक मैकेनिकल, सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी, इलेक्ट्रिकल एवं माइनिंग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने वोट आॅफ थैंक्स दिया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, ने किया एवं कार्यक्रम के आयोजन में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, आदर्श सिंह, मनोज सिंह एवं मोनू त्रिपाठी की सक्रिय भूमिका रही।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना