‘‘एक्सिलेंट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016 का मिला अवार्ड‘‘ ‘‘एकेडमिक एक्सीलेंस के क्षेत्र में एकेएस वि.वि. ने कायम की धाक‘‘
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1309
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। 30 मार्च 2016 को प्रदेश की राजधानी भोपाल में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर एकेएस वि.वि. को एकेडमिक क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। तृतीय ‘‘नेशनल एम.पी. एजुकेशन समिट एण्ड अवार्ड आरजीपीवी में आयोजित हुआ।
डायरेक्टरर्स ने ग्रहण किए एवार्ड
रामनरेश यादव राज्यपाल म.प्र. के हाथों एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी एवं अमित कुमार सोनी ने पुरस्कार ‘‘एक्सिलेंट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016’’ प्राप्त किया । अमित कुमार सोनी ने बताया कि वि.वि. की उत्कृष्टता के प्रतिमानों इनोवेशन, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ,क्वालिटी एजुकेशन, के लिए गौरवपूर्ण अवार्ड प्रदान किया गया।
ये विशिष्टजन रहे उपस्थित
वि.वि.को मिले एवार्ड के दौरान विशिष्ट अतिथि प्रो. पियूष द्विवेदी (वाइस चांसलर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी वि.वि.) एवं प्रो. एन.के. गोयल प्रेसिडेंट सीएमएआई एसोसियेशन आॅफ इंडिया उपस्थित रहे।
इससे पूर्व वि.वि. को मिले है कई राष्ट्रीय एवार्ड
अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय फलक पर विंध्य के शिक्षा जगत को उत्कृष्ट स्तर तक पहुंचाने हेतु विश्वविद्यालय ने निरंतर प्रयास किये हैं और इसी कडी़ मे एकेएस वि.वि. को एक्सिलेंट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन एमपी-2014, बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन आईटी इंस्फ्रास्ट्रक्चर-2014, इंडो नेपाल सद्भावना अवार्ड-2014, बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया-2015 एवं बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया-2016 से भी नवाजा जा चुका है।
मिल रहे हैं बधाई संदेश
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने‘‘एक्सिलेंट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया 2016’’ एवार्ड मिलने का श्रेय वि.वि. परिवार के शिक्षा के लिए समर्पित प्रयास को दिया है। एकेएस वि.वि. को एवार्ड मिलने पर निरंतर बधाई संदेश मिल रहे हैं।