सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना की राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा के 11 सदस्यीय दल ने नेहरू युवा केन्द्र खेल एवं युवक कल्याण विभाग ,भारत शासन के द्वारा विशेष सेवा शिविर में सेवा कार्य किया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने व्यायाम, योगाभ्यास, ध्वजारोहण की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था एवं सुरक्षा कार्यों में पुलिस प्रशासन का सक्रिय सहयोग किया। विद्यार्थियों ने खोया पाया विभाग, रामघाट स्नान, स्वच्छता कार्यक्रम में दर्शनार्थियों की सेवा करके सक्रिय सहभागिता निभाई। इसी दौरान छात्र छात्राओं ने शिविर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फाग (होली गीत), काली नृत्य, भगत में मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं । डाॅ. दीपक मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ एकेएसयू के छात्रों आशुतोष, अनूप, शशांक, शत्रुघ्न, गौतम, शुभांशु, अमन, कृष्णबहादुर, गगनदीप ने सक्रिय सहभागिता की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना