AKS University
AKS University, Satna M.P.
The ongoing National Workshop of Pharmacy concluded on 7th day with detail discussion on skill innovation and skill employability. On this occasion, Dr. G. Ramakrishnan, President Chromatography Society of India, Mumbai said that the Workshop has been quite informative for the students of Pharmacy and Biotech as it has given opportunity to students to learn the adequate utilization of scientific instruments such as HPCL, HPTCL, PCR, FITR and U.V. Inviting students in his laboratories Dr.Krishnan said that his labs are always opened for AKSU students to carry out their research works. Speaking on the last day of Workshop AKSU Chancellor B.P. Soni said that the Workshop like this will enhance the intellectual level of students and help them to generate innovative ideas in their mind. At the end of the Workshop all the participants were given the certificates amidst the presence of V.C. P.K. Banik, Chairman Er Anant Soni, Pro V.C. R.S. Tripathi, Pro V.C. Dr.Harshvardhan, Dr. R.P.S. Dhakre, Prof. R.N. Tripathi and Surya Prakash Gupta.
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी द्वारा फार्मेंसी में ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंटेशन विथ स्किल इनोवेशन एण्ड स्किल इम्प्लायविलिटी’ पर एक सप्ताह के राष्ट्रीय वर्कशाप के चैथे दिन तक कई महत्वपूर्ण विषयों पर विषय विशेषज्ञों के व्याख्यानों से फैकल्टीज,पार्टिसिपेंट एवं छात्र-छात्राऐं विषय सम्मत नवीन जानकारियाॅ प्राप्त कर रहे हैं। इस विषय पर जानकारी देते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वर्कशाॅप से नवीन रिसर्च एवं फार्मेसी विषय की जानकारियाॅ शेयर की जा रही हैं।
साइंटिफिक सेशन में छात्र हुए लाभान्वित
कार्यक्रम के दूसरे दिन डाॅ. कमल शाह ने ‘रिसेन्ट एडवांसमेंट इन हाई परफार्मेंस इन लिक्विड क्रोमैटोग्राफी एण्ड इट्स एप्लीकेशन इन इंडस्ट्रीज‘ विषय पर व्याख्यान एवं प्रैक्टिकल शेसन में मेथड आॅफ सैम्पल प्रीपरेशन फाॅर एचपीएलसी एण्ड बेसिक इंट्रोडक्सन आॅफ जी.सी. एवं महेन्द्र पाटीदार (पीजीटेक रिसर्च,इंदौर) ने एचपीएलसी के प्रैक्टिकल आस्पेक्टस एवं सैम्पलिंग प्रिपरेशन हयूमन एरर्स ट्रबल शूटिंग पार्ट पर लाइव डेमोन्स्टेªशन दिया। तीसरे दिन डाॅ मनोज त्रिपाठी,दीनदयाल शेाध संस्थान,चित्रकूट ने हाई परफार्मेंस थिन लेयर क्रोमैटोग्राफी पर उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी। चैथे दिन के वक्ता डाॅ. कमलेश चैरे , हेड आॅफ बायोटेक ,पीसीआर (डीएनए आफ्टर पाॅलीमरेज चेन रिएक्शन) पर व्याख्यान देंगें एवं सदानंद बोरकर(ईपैनड्राप कं.इंडिया लिमिटेड, हैदरावाद)माॅलीक्यूलर बायोलाॅजी पोर्टफोलियो पीसीआर पर हैन्डस आॅन टेªनिंग प्रदान करेंगें।
कार्यक्रम मे इनका है विशेष सहयोग
नेशनल वर्कशाॅप के दौरान प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी ,प्रभाकर तिवारी, सीपी सिंह, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल ,सुमित पाण्डेय, सतेन्द्र कुशवाहा ,मनोज द्विवेदी,प्रदीप सिंह नवल सिंह, राजेन्द्र सिंह (फार्मेसी विभाग) के साथ फैकल्टीज रेनी निगम,डाॅ दीपक मिश्रा, संध्या पाण्डेय, डाॅ समित कुमार (बायोटेक विभाग) एवं कंचन दीक्षित,मनोज सिंह राठौर (पीजीटेक रिसर्च,इंदौर) ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय मे नई उम्मीदों के साथ ‘‘इंग्लिश क्लब’’ का स्थापना की गयी। क्लब का उद्घाटन एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक , चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं अन्य विभागों के डीन, डायरेक्टर्स एवं विभागाध्यक्ष की उपस्थिति मे रिबन काटकर किया गया। इंग्लिश लैन्ग्युज की कार्पोरेट वल्र्ड मे भूमिका को ध्यान में रखते हुए एवं छात्रों को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने एवं उत्तरोत्तर विकास के लिए इंग्लिश क्लब की स्थापना की गयी है। क्लब में छात्रों को अनेक प्रकार की आधुनिक सुविधाएं जैसे- ग्रुप डिस्कसन, पर्सनल इन्टरव्यू प्रिपरेशन, पर्सनाल्टी डेवलेपमेंट प्रेजेन्टेशन स्क्लि की टेªनिंग विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। क्लब का संचालन साफ्ट स्किल डेवलेपमेंट के विशेषज्ञ एकेएस वि.वि. में कार्यरत् रजनीश तिवारी एवं अमरप्रीत सलूजा द्वारा किया जाएगा।
एकेएस वि. वि. के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित की। पार्टी में जूनियर्स ने सीनियर्स का तहेदिल से स्वागत कर खास पलों का एहसास कराया। आयोजन के दौरान रंगीन परिधानों में छात्र-छात्राओं का जलवा देखते ही बना। जूनियर्स ने सीनियर्स के साथ मिलकर आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देकर लम्हो को यादगार बनाया। फेयरवेल पार्टी हो और गेम्स न हों ऐसा कहा हुआ है गेम्स में साड़ी गेम, पासिंग द बाॅल में जोर आजमाइश रोचक रही। मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के खास चेहरों में मिस्टर फेयरवेल अतुल, मिस फेयरवेल प्रिया, बेस्ट स्कोरर् राहुल यादव, एक्सीलेंस ट्राफी शत्रुघन सोनी, परफामर्स ट्राफी अभिषेक पयासी, स्र्पोट्स ग्लोरी अमरीश सिंह, गुलाब सिंह, अभिषेक सिंह, सुमित यादव को खिताब से नवाजा गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
With a view to uplift the employability level of students, an English Club has been set up in AKS University. P.K. Banik, Vice chancellor, AKSU inaugurated it among the esteem presence of Chairman A.K. Soni, Pro VC Dr. R.S. Tripathi, Pro VC Dr. Harshvardhan, Deans, Directors and HODs of all the departments. Informing about the English Club SSD Trainer, Rajneesh Tiwari told that the objective of launching English Club is to ensure the comprehensive development of students and to enhance their English communication skills so that they may compete in corporate world. Speaking about the club SSD Trainer Amarpreet Saluja said that the Club would facilitate an English environment to students through various activities such as group discussion, personal interview and public speech to enhance English communication skills and overall personality development of the students.
झिलमिल हुई शाम और बरसे कला के हर रंग माइनिंग में फेयरवेल पार्टी
हुई शाम उनका ख्याल आ गया और ख्यालों के बादलों के बीच एंकर्स आनंद एवं विजय ने कार्यक्रमों की पतवार थामी और जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। जिसमें शिकायती लहजे मे मुझे तुमसे हैं कितने गिले के सवाल पर तेरा नाम लिया तुझे याद किया के बाद पार्टी में जयराम, शिवम, संजीव ने फ्यूजन डांस की मतवाली और धूम भरी नृत्य प्रस्तुति दी। अनूप ने गायन मे मनोरंजन किया। अश्विनी एवं पुनीत ने इस तरह आशिकी का एवं अभिषेक ने दहलीज पे तेरी सांग पर गायकी का नमूना पेश किया।। शुभम ने कविता से शमा बाॅधाॅ। अभिषेक ने भोजपुरी गीत गाया तभी पार्टी में मिस्टर फेयरवेल विनय एवं कृष्णा का नाम एनाउन्स हुआ सभी ने कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण की दाद दी और तालियों से सभी ने शाम के रंगीन सुहाने संगीतमयी सफर का रोमांच अनुभव किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना