इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्रों के लिए टेªनिंग प्रोग्राम का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
 - Hits: 1598
 - 0 Comments
 - Subscribe to this entry
 - Bookmark
 
![]()
 एकेएस विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल  इंजीनियरिंग विभाग द्वारा तीन दिवसीय कम्प्यूटर एडेड इलेक्ट्रिकल मशीन डिजाइन  टेªनिंग प्रोग्राम का आयोजन 21 से 23 अप्रैल तक किया गया है। टेªनिंग प्रोग्राम में टेक्नोड् एज्यूकेशन भोपाल से आए एक्सपर्ट जुबैर सिöीकी ने विद्यार्थियों को मशीन डिजायनिंग , कम्प्यूटर की सहायता से डिजायनिंग तरीके, टेक्निकल डिटेल्स ज्ञात करके मशीन को डिजाइन करने  की प्रैक्टिकल टेªनिंग दे रहे है। इस दिशा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन इलेक्ट्रिकल  इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला कर रही है।