Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_e368591d-f5dd-4de6-9c30-4fe83d25ac99_20160709-060005_1.jpgb2ap3_thumbnail_3ef49cc9-d555-443e-8072-b3720905e646_20160709-060007_1.jpgb2ap3_thumbnail_8cc7584f-7d44-4667-ac29-2ac972c86113_20160709-060008_1.jpgb2ap3_thumbnail_236ed658-566c-4851-ab25-f0bac0223717_20160709-060009_1.jpgb2ap3_thumbnail_468fc6f9-1d16-4367-b993-24e34556fe1f_20160709-060011_1.jpgb2ap3_thumbnail_757f8fe3-d0a0-4d32-a93e-bce73e55d61f_20160709-060012_1.jpgb2ap3_thumbnail_a988076f-d1fe-4f3e-8e42-210cb3b76a10_20160709-060013_1.jpgb2ap3_thumbnail_c60f5767-4850-4a0e-a7ad-34ea6e70ab7e_20160709-060015_1.jpg

Hits: 1506
0

b2ap3_thumbnail_387a5964-f108-41d9-aa13-6e6dc34849d8.jpgb2ap3_thumbnail_df096e37-ace3-489f-aa68-be53483519e3.jpg
शनिवार को विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में एएसआई इंडिया ग्लास लिमिटेड,रिवाड़ी हरियाणा ने कैम्पस मे एकेएस वि.वि. के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का चयन किया। हरियाणा की इंडिया ग्लास लिमिटेड नामक प्रतिष्ठित कंपनी के कैम्पस मे वि. वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्र-छात्राऐं शामिल हुए। ट्रेनी इंजीनियर पद के चयन हेतु कैम्पस में 2014, 2015 एवं 2016 बैच के विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. ने पुरानी शैक्षणिक पद्वतियों की विसंगतियाॅ दूर करते हुए इंडस्ट्री की जरुरत के आधार पर नवाचार की परम्परा प्रारंभ की जो उद्योग जगत की माॅग के अनुरुप है छात्रों में विषय का ज्ञान इसलिए भी होता है क्योंकि वह जो पाठ्यक्रम में पढ़ते हैं उसे लैब और इंडस्ट्री विजिट के समय विषय-विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे‘‘लर्न व्हायल यू डू ‘‘की तर्ज पर सीखते हैं। स्मरणीय है कि जहाॅ एक तरफ जाॅब की कमीं है इन स्थितियों के बावजूद नामी-गिरामी कंपनियाॅ एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों में प्रतिभावान युवा छात्र-छात्राओं के चयन मे भरपूर दिलचस्पी ले रहे हैं इसी कडी़ मे जूनियर ग्रैज्यूएट ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए 1.2 से 1.8 पर एनम के पैकेज पर एकेएस वि.वि. के छात्रों का चयन किया गया।छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय वी.पी.सोनी, कुलपति पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी। चयनित छात्र कंपनी के पावल,हरियाणा क्षेत्र में कार्य करेंगें।

 

 

 

 

Hits: 1213
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_81a264b9-ad8f-4936-ac7e-b48e2a619b52.jpgb2ap3_thumbnail_890ffe9f-21a0-4228-a1e3-b9205587f003.jpgb2ap3_thumbnail_7577a2b2-bb0c-463e-9ebf-39aac102e95c.jpgb2ap3_thumbnail_790570bf-ed68-42e5-9072-1177ea46a31f.jpgb2ap3_thumbnail_cb7c0fd6-9871-4ad8-9135-da92beaec161.jpgb2ap3_thumbnail_d1fd8dd0-3c92-4f8d-b39c-19b8de5a0a44.jpg

Hits: 1399
0

b2ap3_thumbnail_b6ad36a3-7d00-404c-8bbd-d83fb6841914.jpgb2ap3_thumbnail_b586fe4d-b1bc-49da-aea4-8c88b18e59b8.jpg
बीटेक एग्रीकल्चर .2013 बैच के विद्यार्थी ने अर्जित किए 95.2 प्रतिशत अंक
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार मे वि.वि. के विभिन्न संकाय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मेघा को प्रोत्साहित करते हुए ”चांसलर स्काॅलरशिप” योजना के तहत चेक वितरित किए गए। मंच पर विजयी होने का भाव लिए आए छात्र-छात्राओं की अथक मेहनत एवं लगन से पठन-पाठन के परिणामस्वरुप प्राप्त परिणामों के क्रम में 160 प्रतिभावान छात्रों को सत्र जून 2015 के ”चांसलर स्काॅलरशिप” चेक प्रदान किए गए। चयनित छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं को सही मौका मिलना चाहिए और एकेएस वि.वि. इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है कि छात्र उर्जावान बने और अपनी प्रतिभा को लक्ष्यगत सही दिशा में ले जाएॅ कार्यक्रम मे चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि ”चांसलर स्काॅलरशिप” योजना से वि.वि. के टेलेंडेट छात्र-छात्राऐ ंतो लाभान्वित हो ही रहे हैं अन्य छात्र-छात्राऐ भी विनर्स से प्रोत्साहित होकर ”चांसलर स्काॅलरशिप” योजना से लाभान्वित हों ऐसा हमारा प्रयास है। ”चांसलर स्काॅलरशिप” चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, ओएसडी,इंजी आर. के. श्रीवास्तव के साथ रजनीश सोनी, असि. सुप्रीटेन्डेन्ट इन एकाउंट, अवनीश मिश्रा, सेक्सन आॅफीसर ,स्काॅलरशिप, शुभम कसेरा एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के छात्र अमरजीत बागरी ने बी.टेक.,एग्रीकल्चर संकाय में सर्वाधिक 95.2 फीसदी अंक अर्जित किए । उन्हें बीस हजार रुपये की स्काॅलरशिप मिली। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता छात्र-छात्राओं का तालियों से उत्साहवर्धन किया गया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

 

Hits: 1210
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e.jpg
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली की एक्सपर्ट कमेटी रिपोर्ट एकेएस विश्वविद्यालय को गत दिवस प्राप्त हो गई। इस रिपोर्ट में अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न नवाचारों, पारदर्शी परीक्षा प्रणाली, अधोसंरचना की उपलब्धता, विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्था आदि की प्रशंसा की गई है। आयोग ने विश्वविद्यालय को इस क्षेत्र की अपकमिंग यूनिवर्सिटी के रूप में निरुपित किया है साथ ही यहाँ फैकल्टीज एवं स्टूडेन्ट्स के समन्वय की सराहना भी की है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि विश्वविद्यालय का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेषतौर से स्थानीय अपेक्षाओं के अनुरूप विकास और विस्तार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि आस-पास के क्षेत्रों से छात्रों को लाने ले जाने हेतु वाहन की सुविधा के अतिरिक्त उद्योगांे पर आधारित विशेषकर सीमेंट, माइनिंग एवं एग्रोटेक्नोलाॅजी जैसे व्यवहारिक पाठ्यक्रमों के प्रारंभ किए जाने की प्रशंसा की गई है और यह भी कहा गया कि परीक्षा प्रणाली विश्वविद्यालय की नियमित, स्वच्छ एवं पारदर्शी है। एकेडमिक कैलेण्डर विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर सदैव उपलब्ध रहता है। प्रवेश शुल्क एवं प्रवेश के नियमों की विधिवत् जानकारी वेबसाइट, समाचार पत्र एवं विज्ञापनों के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त समस्त सचालित पाठ्यक्रम एकेडमिक काउंसिल से विधिवत् पारित किए जाते है तथा उपयुक्त रिडेªसल पद्धति द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान हेतु शिकायत सुधार कमेटी, एंटी रैगिंग कमेटी, सेक्सुअल हैरिसमेंट कमेटी आदि सचालित हो रही है। एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी इंजीनिरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. टेकचन्दानी आदि ने विश्वविद्यालय में आयोजित एक बैठक में कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डायरेटर अवनीष सोनी को बधाई देते हुए कहा कि यूजीसी के निरीक्षण के दौरान फैकल्टी मैम्बर्स के अथक प्रयास से यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

Hits: 1197
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_552fd125-8101-410a-b631-446dd00d7d3b.jpgb2ap3_thumbnail_0b39797f-dbc4-4f2f-9c25-4c83da468274.jpgb2ap3_thumbnail_3e9e7ef6-6412-465f-9ea3-173b07ceb36d.jpgb2ap3_thumbnail_58fc4a0b-9f1c-4b4e-b714-0d4cd17bff35.jpgb2ap3_thumbnail_67fd3a14-480b-4da4-b9f3-a107ebb2c3ad.jpgb2ap3_thumbnail_77da1750-f17d-409c-8090-53c5dbec01f3.jpg

Hits: 1522
0

b2ap3_thumbnail_5fb039b6-3833-406a-8a29-43e78f980210.jpgb2ap3_thumbnail_61c074eb-21b6-4837-9b17-b5ff8487a2e9.jpgb2ap3_thumbnail_7fd45a1e-b6bd-4f69-a07e-69df735f641d.jpgb2ap3_thumbnail_b45fe104-1e16-464b-9df9-bb2946a0426b.jpgb2ap3_thumbnail_b435c8be-8d8e-4242-99e0-b58656c9b921.jpgb2ap3_thumbnail_e5fcec4f-71d8-4501-9bf5-d07c48ada3d9.jpgb2ap3_thumbnail_f406396c-3650-44c1-86c7-5acbfb796318.jpg
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में विश्व की प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फार्म इक्विपमेंट ‘‘महिन्द्रा एंड महिन्द्रा‘‘ ट्रेक्टर्स ने छात्रों का चयन किया। इसी कडी मे कैम्पस ड्राइव में विश्वविद्यालय के डिप्लोमा मैकेनिकल एवं बी.टेक. एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। ध्यातव्य है कि ‘‘महिन्द्रा एंड महिन्द्रा‘‘ कंपनी मे 34612 कर्मचारी वर्तमान मे कार्यरत हैं और यहाॅ कार्य करना हर छात्र का सपना है और छात्रों का सपना साकार हुआ एकेएस वि.वि. की वर्तमान वैश्विक छवि और उन्नत शैक्षणिक प्रणाली के पठन-पाठन से प्रवीण हुए कुशल एवं ट्रेन्ड छात्रों के ज्ञान की बदौलत । एकेएस के स्टूडेन्टस ‘‘ लर्न व्हायल डू‘‘की तर्ज पर तैयार होते हैं। कम्पनी द्वारा एकेएस वि.वि. के 29 होनहार छात्रों का चयन सर्विस इंजीनियर पद के लिए किया गया। बी.टेक. एग्रीकल्चर के 8 विद्यार्थियों में आस्था सिंह को बतौर स्टोर मैनेजर चयन मे सफलता मिली वहीं संतोष जड़िया,सौरव महतों, दिलावर सिंह, रितुराज कुशवाहा, मलताज श्रीवास्तव, मनीष भारद्वाज, आशीष पटेल एवं डिप्लोमा मैकेनिकल के 21 छात्र बतौर मैकेनिक चयनित होने का गौरव प्राप्त करने में सफल रहे। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय ने बधाई दी है। गौरतलब है कि वि.वि. में सभी संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस ड्राइव का नियमित आयोजन किया जा रहा है।

Hits: 1206
0

 

AKS University has declared the result of BBA final year students. Informing about it Chief Examination Controller Dr. Shekhar Mishra told that the results of BBA students have been better than the expectation, and the results of other branches are also set to get declared within a week or two. Garima Riccharia, the final year student of BBA ranked first while the Shweta Pandey and Amit Kumar secured second and third position respectively. The overall result of BBA turned out to be 93%. AKSU management has congratulated the students, their guardians as well as faculty members on the achievements of students. Declared result is available on the official website of the AKS University as well. As it is well known that the on time declaration of result will give sufficient time to students to get the admission in PG courses.

 

 

 

Hits: 1970
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_1a3d1a43-a9df-4e0b-be6a-92ddcd3b7df1.jpgb2ap3_thumbnail_15b401e2-86f7-4eb1-8541-a408df3c1f99.jpgb2ap3_thumbnail_34db500c-614b-4eaa-b160-edbc444c4cc5.jpgb2ap3_thumbnail_467f2d7f-41fc-408c-8bc2-d9c89fbfbc71.jpgb2ap3_thumbnail_ac5fc6c5-de82-453e-bcf2-668e24343da1.jpgb2ap3_thumbnail_ac515fa2-295e-4138-92b9-2fa1e861623a.jpgb2ap3_thumbnail_c91d48b3-e5e0-441c-9300-58cba8ad485e.jpgb2ap3_thumbnail_e4f6db4f-cb93-4cb5-8a12-9b8ed0b30f0e.jpgb2ap3_thumbnail_f7a55597-70c5-4814-ae6a-bc5569d114e4.jpg

Hits: 1312
0

b2ap3_thumbnail_2beece7c-3ab5-43b3-96f2-bf36e687328d.jpgb2ap3_thumbnail_058aa283-a092-4dfb-ab5a-61e770921c52.jpgb2ap3_thumbnail_459f206a-b750-497d-8f16-84d36d883802.jpgb2ap3_thumbnail_cf5403d2-7875-41bc-8b65-e29140722343.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में ‘‘पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ. आर.एस. परिहार, क्षेत्रीय अधिकारी (म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल सतना), विशिष्ट वक्ता डाॅ. राहुल द्विवेदी (वैज्ञानिक प्रदूषण नियंत्रण मंडल सतना) एवं अध्यक्षता प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने की। कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए आयोजक डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इनका पर्यावरण संतुलन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। अतः वृक्षों के संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। डाॅ. आर.एस. परिहार ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए पाॅलीथीन के अमानक एवं अवैध उत्पादन एवं इसके अत्यधिक उपयोग से मानव जीवन पर होने वाले दुष्प्रभावों एवं दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। डाॅ. द्विवेदी ने ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमें न्यायपालिका के आदेश निर्भर न रहकर पर्यावरण संरक्षण के लिए खुद से प्रेरित होकर इस मुहिम को अपने आस पास के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. कमलेश चैरे, निलाद्री शेखर राय, सुमन पटेल, अंकित पाण्डे के साथ काॅमर्स एवं इंजीनियरिंग संकाय के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Hits: 1250
0