मंजिलें रास्ते सब तेरे वास्ते-ये जीमं,ये जहाॅ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1491
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
झिलमिल हुई शाम और बरसे कला के हर रंग माइनिंग में फेयरवेल पार्टी
हुई शाम उनका ख्याल आ गया और ख्यालों के बादलों के बीच एंकर्स आनंद एवं विजय ने कार्यक्रमों की पतवार थामी और जूनियर्स ने सीनियर्स के लिये फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। जिसमें शिकायती लहजे मे मुझे तुमसे हैं कितने गिले के सवाल पर तेरा नाम लिया तुझे याद किया के बाद पार्टी में जयराम, शिवम, संजीव ने फ्यूजन डांस की मतवाली और धूम भरी नृत्य प्रस्तुति दी। अनूप ने गायन मे मनोरंजन किया। अश्विनी एवं पुनीत ने इस तरह आशिकी का एवं अभिषेक ने दहलीज पे तेरी सांग पर गायकी का नमूना पेश किया।। शुभम ने कविता से शमा बाॅधाॅ। अभिषेक ने भोजपुरी गीत गाया तभी पार्टी में मिस्टर फेयरवेल विनय एवं कृष्णा का नाम एनाउन्स हुआ सभी ने कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण की दाद दी और तालियों से सभी ने शाम के रंगीन सुहाने संगीतमयी सफर का रोमांच अनुभव किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना