एकेएस वि.वि. मे फार्मेसी के नेशनल वर्कशाप का चैथा दिन विशेषज्ञों के व्याख्यान तत्पश्चात हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1323
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी द्वारा फार्मेंसी में ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंटेशन विथ स्किल इनोवेशन एण्ड स्किल इम्प्लायविलिटी’ पर एक सप्ताह के राष्ट्रीय वर्कशाप के चैथे दिन तक कई महत्वपूर्ण विषयों पर विषय विशेषज्ञों के व्याख्यानों से फैकल्टीज,पार्टिसिपेंट एवं छात्र-छात्राऐं विषय सम्मत नवीन जानकारियाॅ प्राप्त कर रहे हैं। इस विषय पर जानकारी देते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वर्कशाॅप से नवीन रिसर्च एवं फार्मेसी विषय की जानकारियाॅ शेयर की जा रही हैं।
साइंटिफिक सेशन में छात्र हुए लाभान्वित
कार्यक्रम के दूसरे दिन डाॅ. कमल शाह ने ‘रिसेन्ट एडवांसमेंट इन हाई परफार्मेंस इन लिक्विड क्रोमैटोग्राफी एण्ड इट्स एप्लीकेशन इन इंडस्ट्रीज‘ विषय पर व्याख्यान एवं प्रैक्टिकल शेसन में मेथड आॅफ सैम्पल प्रीपरेशन फाॅर एचपीएलसी एण्ड बेसिक इंट्रोडक्सन आॅफ जी.सी. एवं महेन्द्र पाटीदार (पीजीटेक रिसर्च,इंदौर) ने एचपीएलसी के प्रैक्टिकल आस्पेक्टस एवं सैम्पलिंग प्रिपरेशन हयूमन एरर्स ट्रबल शूटिंग पार्ट पर लाइव डेमोन्स्टेªशन दिया। तीसरे दिन डाॅ मनोज त्रिपाठी,दीनदयाल शेाध संस्थान,चित्रकूट ने हाई परफार्मेंस थिन लेयर क्रोमैटोग्राफी पर उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी। चैथे दिन के वक्ता डाॅ. कमलेश चैरे , हेड आॅफ बायोटेक ,पीसीआर (डीएनए आफ्टर पाॅलीमरेज चेन रिएक्शन) पर व्याख्यान देंगें एवं सदानंद बोरकर(ईपैनड्राप कं.इंडिया लिमिटेड, हैदरावाद)माॅलीक्यूलर बायोलाॅजी पोर्टफोलियो पीसीआर पर हैन्डस आॅन टेªनिंग प्रदान करेंगें।
कार्यक्रम मे इनका है विशेष सहयोग
नेशनल वर्कशाॅप के दौरान प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी ,प्रभाकर तिवारी, सीपी सिंह, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल ,सुमित पाण्डेय, सतेन्द्र कुशवाहा ,मनोज द्विवेदी,प्रदीप सिंह नवल सिंह, राजेन्द्र सिंह (फार्मेसी विभाग) के साथ फैकल्टीज रेनी निगम,डाॅ दीपक मिश्रा, संध्या पाण्डेय, डाॅ समित कुमार (बायोटेक विभाग) एवं कंचन दीक्षित,मनोज सिंह राठौर (पीजीटेक रिसर्च,इंदौर) ने विशेष सहयोग प्रदान किया।