Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160930-094229_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160930-094231_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160930-094233_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160930-094236_1.jpg
सतना। स्वागतम, वंदनम, अभिनंदनम,वि.वि. के प्रवेश द्वार की दहलीज पर इन्द्रधनुषी रंगों से सजी-संवरी वेलकम करती रंगोली और कलागृह के मुहाने करीने से गुरुजनों के स्वागत में पलक पाॅवडे बिछाए छात्र-छात्राओं का हुजूम हाथ में रोली और चंदन लिए तिलक लगाकर लालियों की गूॅज से स्वागत और जूनियर्स का स्वागत भी इसी उत्साह से लबरेज। कलागृह की चमक में चार चांद लगाते हुए अतिथियों का रेड कार्पेट पर चलकर प्रवेश, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. भूमानंद ने मौके को खास बनाया।
यादों की निकली बारात
अतीत हमेशा मीठा होता है कालेज की कुछ खट्टी-मीठी यादों के साथ नये पुराने लम्हें जब स्क्रीन पर नुमाॅयाॅ हुए जो खुशनुमा पलों की याद को फिर से जीने की उमंग आ पडी। वो सेल्फीज,वो चुहलबाजी,वो क्लासरुम की मस्ती और सब कुछ।
इन्द्रधनुषी परिधानों से सजे पार्टी परिंदे
चकाचैंध के बीच जूनियर्स और सीनियर्स ने हम किसी से कम नहीं की तर्ज पर शहजादे व शहजादियां बने । सभी ने भारतीय परिधानों से सुसज्जित रंग बिरेगें फूलों की तरह कलागृह के बगीचे को आसमाॅ का आॅचल बना दिया।जिसमें तारे भी थे,चंदा की कोमलता भी थी और सूरज की चमक और दमक भी थी।
नसीहतों के दौर के बाद फुल डोज मस्ती
एकेएस वि.वि. के कुलपति एवं वि.वि. के चेयरमैन ने विद्यार्थियों को अनुशासन मंे रहकर पठन पाठन करने एवं अपने कॅरियर में कुछ कर दिखाने की सीख दी जिसे विद्यार्थियों ने गौर से सुना। फिर दौर शुरू हुआ मस्ती के फुल डोज का। जूनियर्स एवं सीनियर्स ने पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया।
लफ्जों की बंदिशें मिशरों में इन्होंने पिरोईं
पार्टी जब पूरे शबाब मे आगाज से अंजाम तक पहुॅची तो दिल के ख्यालात जबाॅ तक जुगलबंदी और आवाज के जादू के साथ पेश हुई।जिसे अनामिका, वीरेन्द्र, श्वेता, विशाल एवं परीक्षिता ने आवाज दी।
गेम्स मे जो जीता वही सिकंदर
पार्टी में विभिन्न गेम्स आयोजित किये गये जिसमें प्रोनाउनसिएशन, बाॅलीवुड का कीड़ा, पारले जी खाओ जीनियस बन जाओ, टैंग एण्ड टिवीस्ट, चिट फंड,कोई जीता कोई हारा।
फेहरिस्त में लगी लड़ियों में जुगनुओं से झिलमिलाये गीत संगीत
पार्टी में नगमों के दौर में आस्था ने ‘दीवानी मस्तानी हो गयी’सुस्मिता एवं ईशान ने ‘टूटा जो कभी तारा.’अनामिका, सौम्या एवं निशा ने ‘रूबरू’एकता एवं कृष्णा ने ‘ऐ मेरे हमसफर.’ स्वाती ने ‘राम चाहे लीला’ परीक्षिता एवं अक्षिता ने ‘पानी द रंग देख के’ सपना ने ‘माहिया वे शावा शावा’ सुस्मिता ने ‘हाई हील्स एवं दर्द करारा’पर पुरकशिश,दिलपसंद प्रस्तुतियों को दिल की धडकनों सा,घडी काी सुइयों का,सूरज और सितारों सा दिन और रात सा एहसास करवाया।
ये लम्हे बने ख़ास
पार्टी की धूम के बीच अचानक सभी की निगाहें मंच पर जा टिकीं, लम्हा था। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मिस फ्रेशर आशा एवं मिस्टर फ्रेशर ईशान खिताब पाकर चहक पडे़।
पारितोषकों के बीच चहके फ्रेशर्स
पार्टी की अनुगूंज के बीच गिफ्ट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ हंसते खिलखिलाते गुदगुदाते लम्हों के बीच फ्रेसर्स पार्टी खूबसूरत अंदाज में आगाज तक पहुॅची।
इन्होंने दिया पार्टी को अपना कीमती वक्त
बायोटेक विभाग के टीचर्स मे विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे,डाॅ. दीपक मिश्रा,रेनी निगम,कीर्ति समदरिया,संध्या पाण्डेय,डाॅ. समित कुमार,श्रेयांस परसाई,स्नेहा कुमारी,चाहना देसाई अपने छात्रों से अपनी खूबियाॅ जानकर हौले-हौले मुस्कुराते रहे और पार्टी मे चार चाॅद लगाते रहे।

Hits: 1343
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160930-053415_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160930-053420_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160930-053423_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160930-053425_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160930-053428_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160930-053430_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160930-053433_1.jpg

Hits: 1614
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160930-045845_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20160930-045851_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160930-045856_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने कृषि कार्य अनुभव के तहत ग्राम लोहरौरा में किसान संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. आर.के. द्विवेदी, बिटनरी एक्सटेंशन आॅफीसर डाॅ. वंदना जैन, एकेएस युनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी , प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी एवं डाॅ. एस.एस. तोमर रहें। डाॅ. आर.के. द्विवेदी ने जानवरो के लिए फार्म हाउस बनाने एवं कांजी हाउस बनाने की घोषणा की। डाॅ. जैन ने पशुओं मे होने वाली बीमारियों एवं जानवरो को खुला छोडने से होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को अवगत कराया। वि.वि. के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी ने कहा कि चकौडे़ से बनने वाली भाजी कोआहार मे शामिल करने से गठिया रोग ठीक होता है किसानो के लिए स्वाॅइल टेस्टिंग लेबोरेटरी प्रारंभ करने का उन्होने अश्वासन दिया। डाॅ. तोमर ने मृदा को ज्यादा उपयोगी बनाने एवं उससे लाभ प्राप्त करने के उपाय बताये। कार्यक्रम में छात्र यादवेन्द्र तिवारी, शुभम् वर्मा, शुभम् कुशवाहा, अजय कुमार, अजय साहू, महेन्द्र सिंह, प्रदीप पटेल, अभिषेक प्रजापति, शाहिल यादव, देवेन्द्र सोनी की भूमिका उल्लेखनीय रहीं। ग्राम गुबराॅव खुर्द में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया।सरकारी योजनाओं लाडली लक्ष्मी योजना, बाल-विवाह प्रतिबंध इत्यादि की जानकारी महिलाओं को दी।

 

Hits: 1335
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20160930-045302_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160930-045312_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160930-045322_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160930-045329_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160930-045340_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160930-045354_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160930-045402_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160930-045405_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20160930-045408_1.jpg

Hits: 1623
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160928-043859_1.jpg‘एकेएस विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने माउण्ट आबू स्थित ’ज्ञान सरोवर’ स्थित समागार में आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में ‘अतीत की शक्ति, भविष्य का बल’ थीम के अंतर्गत ’वैयक्तिक व संगठनात्मक स्तर पर संबंधो के प्रभावी स्वरूप’ पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शोध-पत्र के आधार पर बारीकी से सामाजिक संबंधो, कार्यक्षमता व उत्पादकता पर पड़ने वाले तत्वो की विवेचना प्रस्तुत की। शोध संगोष्ठी का आयोजन 16 से 20 सितम्बर तक आयोजित था जिसमें देश के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक, प्रधानमंत्री के सलाहकार डी.आर.डी.ओ. में कार्यरत शोधकर्ता,विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं विभिन्न प्रदेशो की विद्वान बह्मा कुमारी बहनों द्वारा सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किए गये। उल्लेखनीय है कि प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मूल्य आधारित शिक्षा एवं आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा बहा रहा है। इन केन्द्रो में परमात्मा व आत्मा के संबंधो के साथ-साथ ’राज योग’ द्वारा ध्यान की व्यावहारिक पद्धति बताई जाती है। ईश्वरीय ज्ञान के अंतर्गत आत्मा-परमात्मा के संबंधो के साथ मनुष्य के शरीर व आत्मा का संबध एवं उसकी उन्नति के अतिरिक्त किस प्रकार जीवन को समुन्नत किया जा सकता है, इसका भी साक्षात्कार कराया जाता है।
ज्ञातव्य है कि उक्त व्यावहारिक शोध संगोष्ठी में सतना स्थित पतेरी केन्द्र की प्रभारी बह्माकुमारी शशि दीदी के नेतृत्व में शिक्षाविद् श्री श्रवण तिवारी, डाॅ. यज्ञ दत्त त्रिपाठी, आर.पी. तिवारी, श्री अवध बिहारी शुक्ला, श्री यू.एस. भदौरिया, प्रशान्त निषाद आदि ने भी भाग लिया।एकेएस विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डाॅ. बनिक, चेयरमैन इंजी. अंनन्त कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीन एस.डब्लू. डाॅ. जी.सी. मिश्रा व प्रो. आर.एन. त्रिपाठी आदि ने डाॅ. हर्षवर्धन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शोध-पत्र प्रस्तुत करने पर बधाई दी है।

Hits: 1281
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160928-084657_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160928-084658_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160928-084700_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में सोमवार को ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा ”इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरेक्शन प्रोग्राम“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मि. सिंघई (एचआर हेड, वाइस प्रेसीडेंट केजेएस सीमेन्ट ) ने अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में सिंघई ने विद्यार्थियों को वर्तमान इण्डस्ट्रियल सिनैरियों , वर्किंग सिनैरियों एवं कैम्पस टू कारपोरेट कंडक्ट से संबधित अत्याधुनिक तकनीकों का समुचित ज्ञान दिया। कारपोरेट जगत ़के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते उन्होने विद्यार्थियों से इण्डस्ट्रीज क्या उम्मीदें कर रही है इस बारें में बारीक से बारीक महत्वपूर्ण जानकारयां शेयर की। इस अवसर पर एमबीए, बीबीए एवं सीमेंट टेक्नाॅलाजी के फैकल्टीज एवं करीब 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. जी. सी. मिश्रा, एम.के. पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1291
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160928-084227_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160928-084237_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160928-084243_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160928-084253_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20160928-084302_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160928-084309_1.jpg

Hits: 1665
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160927-075931_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20160927-075952_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के समाज कार्य के छात्र-छात्राओं ने चित्रकूट में स्व. नाना जी देशमुख द्वारा स्थापित दीन दयाल शोध संस्थान पर अवलोकन कार्य किया। इस दौरान संस्थान के समन्वयक डाॅ. मनोज त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को हर्बल गार्डेन में उपलब्ध विभिन्न औषधीय पौधो एवं स्वास्थ्य सदन की जानकारी दी। तत्पश्चात् डाॅ. त्रिपाठी ने संस्थान के स्थापना के उद्देश्य एवं चल रहे विभिन्न क्रियाकलापो व योजनाओं जानकारी पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी। इस दौरान छात्रो ने चित्रकूट एस.डी.ओ.पी. पन्ना लाल अवस्थी से मंदाकिनी सफाई अभियान प्रारंभ करने के उद्देश्य एवं रणनीति के बारे में भी जाना। उन्होने छात्रों से इस अभियान से जुडने की भी अपील की। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागध्यक्ष व फैकल्टीज ने किया।

Hits: 1256
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160927-041232_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160927-041237_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160927-041242_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160927-041245_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार मे गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करके वि.वि. के विभिन्न संकाय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मेघा को प्रोत्साहित करते हुए ”चांसलर स्काॅलरशिप” योजना के तहत चेक वितरित किए गए। मंच पर विराजमान अतिथियों कुलाधिपति बी. पी. सोनी ने कहा कि सपने लगन , निष्ठा एवं एकाग्रता से पूर्ण होगें उन्होने कार्लमाकर््स, अब्दुल कलाम एवं नरेन्द्र मोदी का उदाहरण दिया और विद्यार्थियों को शुभाशीष दिए। कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने चांसलर स्काॅलरशिप पर जानकारी दी। मंच पर आर. के. गुप्ता एवं शंभूनाथ द्विवेदी भी शामिल रहे। छात्र-छात्राओं की अथक मेहनत एवं लगन से पठन-पाठन के परिणामस्वरुप प्राप्त परिणामों के क्रम में 194 प्रतिभावान छात्रों को सत्र दिसम्बर 2015 के ”चांसलर स्काॅलरशिप” चेक प्रदान किए गए। चयनित छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने संबोधित करते हुए कहा कि मेंरी और आपकी कहानी में समानता है एकेएस वि.वि. इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है कि छात्र लक्ष्य के प्रति उर्जावान बने और अपनी प्रतिभा को लक्ष्यगत सही दिशा में ले जाएॅ कार्यक्रम मे चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने घोषणा की कि बहुत जल्द ही ”चांसलर स्काॅलरशिप क्लब” बनाकर स्काॅलर विद्यार्थियों को विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। ”चांसलर स्काॅलरशिप” चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, ओएसडी, इंजी आर. के. श्रीवास्तव,डाॅ आर. एस पाठक, अन्य फैकल्टीज के साथ रजनीश सोनी, शुभम कसेरा एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के छात्रा मयूरी पटेल बी. फार्मा फस्र्ट सेमेस्टर को पन्द्रह हजार रुपये की सर्वाधिक स्काॅलरशिप मिली। प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए रजनीश सोनी ने बताया कि वि.वि. के 194 छात्रों को उनके प्रतिशत के आधार पर स्कालरशिप प्रदान करते हुए 7,05,300/-की राशि का वितरण किया जा रहा है जिसमें प्रथम सेमेस्टर के 94 छात्रों को, तृतीय सेमेस्टर के 62 छात्रों को पांचवें सेमेस्टर के 24 छात्रों को, सातवें सेमेस्टर के 13 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है जिससे 60 छात्राएं एवं 124 छात्र लाभान्वित होंगे। इसी क्रम में वि.वि. द्वारा 10 छात्र एससी, 72 छात्र ओबीसी एवं 112 जनरल केटेगरी के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता छात्र-छात्राओं का तालियों से उत्साहवर्धन किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1363
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160926-101402_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160926-101406_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20160926-101411_1.jpg
झिलमिलाते तारों भरा आसमान हो डीजे की धुन हो,इंद्रधनुशी रंगों का निखार हो,मघ्यम लय का संगीत ठिठोली कर रहा हो,काॅलेज के दोस्तों की हुजूम हो,टीचर्स की परमीशन हो और फ्रेसर्स पार्टी एनाउंस हो जाए तो न जूनियर न सीनियर ,एकेएस वि.वि. के माइनिंग,इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल में ऐसे ही खुशनुमा एहसासों का आॅगन सजा फ्रेसर्स पार्टी के लिए और रंगों की चूनर उड़-उड़ कर सपनों की दहलीज पर ले आई जहाॅ पार्टी में अलहदा लफ्जों की बानगी का ऐसा शुरुर निखरा कि हर आॅख मंच पर निहारते-निहारते मंत्रमुग्ध हो गई। पार्टी में जिस लम्हे यानी गीत,संगीत और मस्ती के पुरकशिश लहजे की तलास थी वह नुमाॅया हुआ मंच पर और कलाकारों ने प्रस्तुतियों का ऐसा मधुर कोलाहल रचा कि सभी ने एक सुर में कहा,यही है राइट च्वायस।कलागृह में संपन्न हुई पार्टी मे रंग जमा जब इंजीनियरिंग एंड टेक्नाॅलाजी संकाय के माइनिंग,इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग में वृहद फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन हुआ। जूनियर्स एवं सीनियर्स ने मिलकर संास्कृतिक कार्यक्रमो की अदभुत दिलकश एवं शानदार प्रस्तुतियां दी।ग्रुप डांस में रवि रंजन ग्रुप ने ,सुनो गौर से दुनिया वालो...., आकाश ने सोलेा सांग एक बात कहूं क्या इजाजत है....,शंकर ने लव सांग पे सोलो डांस, पंकज कुमार ने गजल होठों से छू लो तुम..., मैलोडी गु्रप सांग शिवम एंड ग्रुप ने , संतोष ने बोल दो न जरा..., राजीव ने सोलो डांस सनम रे...., शौरभ ने तू दिल मेरा आशिक....., बलराम ने सोलेा सांग सोचेगें तुम्हे प्यार करे के नही.....,रवी ने सोलेा सांग राज अनकहे तेरे...,देवांशू ने सोलेा सांग अनजाने हो तुम....., शानू ने सोलेा सांग पानी द रंग देख के....., निखिल ने सोलेा सांग खइके पान बनारस वाला..., हिपहाॅप डांस सांवरिया.... खेलन ने, दीपक ने सोलेा सांग मुस्कुराने की वजह तुम हो..., सोलो डांस ऋितिक नैना लगयां बारिशंा...., नीरज ने सोलेा सांग आयेगी हर पल.....,जय ने सोलेा सांग तारीफ करूं क्या उसकी...., रजत ने सोलेा सांग हुआ है आज पहली बार....., इत्यादि गानों पर जूनियर्स एवं सीनियर्स रंग जमाया नूरानी रंगों का ये कारवाॅ पुरकशिश लिए अज्ञात पलों का इंतजार करते करते कही खो ही जाता कि मि. फ्रेसर एवं मिस्टर पार्टी की एनाउंसमेंट ने सभी की तंद्रा तोडी और खास चेहरे मंच पर आए तो तालियों और करीने की तारीफ से सकुचा से गए। रात कार्यक्रमों की लंबी हो चली फेहरिस्त में सीढियाॅ चढते हुए उुॅघने लगी और निढाल होकर सो जाती उससे पूर्व ही कार्यक्रम अंजाम तक पहुॅच गया सभी ने कहा कार्यक्रम रोचक भी रहा और पे्ररक भी,जीवन की सीख के साथ जीवन को कार्योत्सव बनाना दोनो यादगार रहा।इस अवसर पर कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,इंजी आर. के. श्रीवास्तव , डाॅ. जी. के. प्रधान,डाॅ. बी. के. मिश्रा,रमा शुक्ला के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1471
0