Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161024-053350_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161024-053352_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161024-053356_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20161024-053359_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161024-053401_1.jpg

Hits: 1672
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20161025-051339_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा फार्मेसी सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी के डिप्लोमा एवं ग्रेज्युएट एवं फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए 3 दिवसीय “एन्टरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस कैंप“ का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर 2016 तक किया जाना है। इस बारे में जानकारी देते हुए फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम डी.एस.टी. (डिपार्टमेंट आॅफ सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, भारत सरकार) एवं एन.आई.एम.ए.टी. (नेशनल इंम्प्लीमेटिंग एण्ड माॅनीटरिंग एजेंसी) द्वारा स्पान्सर्ड एवं ई.डी.आई.आई. ( एन्टरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया, अहमदाबाद) द्वारा कोअर्डिनेटेड है। जिसमें फार्मेसी एवं बायोटेक एवं सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग के डिप्लोमा , ग्रेज्युएट एवं डिग्री विद्यार्थी भाग लेंगे।

Hits: 1440
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161025-051018_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161025-051020_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20161025-051022_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161025-051026_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय मंे छात्राओं की आत्मरक्षा के उद्देश्य से कराते के लिए वर्कशाप का आयोजन किया गयाए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कराते प्रशिक्षक आर.पी.सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होेंने छात्राओं को कराते के गुर बताये साथ ही उनके द्वारा प्रशिक्षित छात्र छात्राओं द्वारा कराते के विभिन्न कौशल का सचित्र प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. भूमानन्द, क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय, प्राची सिंह बघेल के साथ छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
एकेएएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित खण्डपीठ खेल उत्सव 2016-17 में खो-खो एवं एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के एथलेटिक्स पुरुष वर्ग में शाॅटपुट में वीरन वेदपुला ने प्रथम स्थान एवं निखिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर एवं 200 मीटर रेस में निखिल मिश्रा ने प्रथम स्थान, 400 मीटर रेस में वीरन वेदपुला ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी कड़ी में खो-खो प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा उम्दा प्रदर्शन करते हुए सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप सर्टिफिकेट एवं ट्रेक सूट भी प्रदान किये गये।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1363
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161022-090741_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161022-090744_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने चाइना की आतंकवाद समर्थक नीतियों के विरोध में चायनीज सामग्री का बहिष्कार करने की शपथ ली एवं चीन मे बनी सामग्रियों को इकठठा कर जलाया गया। फैकल्जीज एवं छात्र छात्राओं ने अपने अपने घरों एवं पडोसियोेे के घरों मे इस्तेमाल हो रही चायनीज सामग्री को वि.वि. के खेल परिसर में एकतित्र किया। भारत में चायनीज प्रोडक्ट्स के खिलाफ अभियान निर्णायक चरण मे है और विन्ध्य क्षेत्र में एकेएस वि.वि. के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा इसे बृहद क्षेत्र में मिशन की तरह करके लोगों को जागरुक करने का कार्य भी करने का संकल्प भी लिया गया जिससे समाज में राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रीयता का जज्बा बढे़ और भारत देश का गौरव विश्व मंच पर शिखर पर पहुॅचे इसी कडी़ में बताया गया कि विश्व पूरी तरह से आतंकवाद की चपेट में है और चीन ने पाकिस्तान आतंकवाद के रुख के खिलाफ कुछ नहीं कहा एवं लगातार पाकिस्तान के समर्थन की बात करता है जिससे देश के कोने कोने में रोष व्याप्त है।वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की जा रही है।इस मौके पर वि.वि. के कुलपति, प्रतिकुलपति, डायरेक्टर के साथ समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज और छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

 

 

Hits: 1332
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161024-052845_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161024-052849_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161024-052855_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161024-052901_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161024-052906_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20161024-052911_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161024-052915_1.jpg

Hits: 1700
0


b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161022-085726_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161022-085730_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के प्राध्यापकों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चाइना की आतंकवाद समर्थक नीतियों के विरोध में चायनीज सामग्री का बहिष्कार किया जाए एवं चीन मे बनी सामग्रियों को जलाया जाए। बैठक मे इस बात पर आम सहमति बनी कि वि.वि. में कार्यरत फैकल्जीज एवं छात्र छात्राएं अपने अपने घरों एवं पडोसियोेे के घरों मे इस्तेमाल हो रही चायनीज सामग्री को 21 अक्टूबर को वि.वि. मे एकतित्र करेंगें तत्पश्चात विश्वविद्यालय में इकठ्ठा हुए चायनीज प्रोडक्टस को अपरान्ह वि.वि. प्रांगण में जलाऐंगें। चायनीज उत्पादों को न खरीदने की शपथ भी ली जएएगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत में चायनीज प्रोडक्ट्स के खिलाफ अभियान निर्णायक चरण मे है और विन्ध्य क्षेत्र में एकेएस वि.वि. के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा इसे बृहद क्षेत्र में मिशन की तरह करके लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जाएगा जिससे समाज में राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रीयता का का जज्बा बढे़ और भारत देश का गौरव विश्व मंच पर शिखर पर पहुॅचे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1257
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161021-051640_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161021-051643_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161021-051650_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161021-051652_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161021-051658_1.jpg

Hits: 1742
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161021-051340_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161021-051343_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161021-051347_1.jpg
वि. वि. के खेल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय के आॅल इण्डिया यूनिवर्सिटी एसोसियशन में शामिल होने के बाद वि. वि. के छात्र-छात्राओं को खेल की विभिन्न विधाओं में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। 17 अक्टूबर को खेा-खो टीम गल्र्स में मनू सिंह, शिवानी श्रीवास्तव, कंचन शर्मा, प्राची सिंह, प्रियंका बागरी, मेघा सेन, श्रेया मिश्रा, श्रुती दुबे, अर्चना त्रिपाठी, त्रिप्ती शुक्ला, शांभवी कुमारी, सुष्मिता सोनी, संतावना सिंह, एकता सिंह, रिया खिलवानी, अंजली बजाज, प्रिया शुक्ला, पुष्पा चैरसिया, ऋितु पाण्डेय, का चयन किया गया। इसी कड़ी में 18 अक्टूबर को बाॅस्केटबाल टीम मे अंशुल दुबे, निखिल मिश्रा, विपुल पाण्डेय, आदर्श जैन, आकास तिवारी, राज पाण्डेय, वैभव मिश्रा, सचिन त्रिपाठी, समीर गोस्वामी, भागीरथ महतो, अमित भारद्वाज, कौशिक छाबड़ा, सागर यादव, संकेत अवधवाल प्रतिभागियों का चयन किया गया। 20 अक्टूबर को हैण्डबाॅल एवं 21 अक्टूबर को क्रिकेट टीम का चयन किया जायेगा। निर्णायक की भूमिका स्पोर्टस अधिकारी सुनील पाण्डेय एवं बाबूलाल सिंह ने निभाई। हैण्डबाॅल एवं क्रिकेट में सहभागिता करने के इच्छुक विद्यार्थी एकेएस वि. वि. के स्पोर्टस विभाग, सी ब्लाक में संपर्क करें।

 

Hits: 1409
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161018-052526_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20161018-052528_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20161018-052531_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के प्रांगण में रविवार को आॅल इण्डिया एसोसियशन की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए क्रांस-कंट्री रेस टीम का चयन किया गया।
शुभारंभ से अंत तक रही यह रूट
गल्र्स क्रास कंट्री रेस एकेएस विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर यू.एस.ए. होटल एवं ब्वायज क्रास कंट्री रेस एकेएस विश्वविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई और सिविल लाइन तक रही। क्रास कंट्री रेस का शुभारंभ वि. वि. के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी ने झण्डी दिखाई और छात्रों को रवाना किया ।
गल्र्स एवं ब्वायज ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
विजेता चयनित विद्यार्थियों में 6 गल्र्स रही जिनमें नैन्सी सिंह (टाइमिंग 25.9), नीति द्विवेदी (टाइमिंग 27.8), श्रेया मिश्रा (टाइमिंग 30.1), पुष्पा चैरसिया (टायमिंग 31.6), तृप्ती शुक्ला (टायमिंग 33.1) और 9 ब्वायज में मो. इमरान (टायमिंग 37.11), विजय कुशवाहा (टायमिंग 39.36), शुभम् शुक्ला (टायमिंग 39.50), वेलपुला निरंजन (टायमिंग 38), अखिलेश परमार (टायमिंग 39.11), ध्रुव सिंह (टायमिंग 39.50), मृगेन्द्र सिंह (टायमिंग 40.00), अभिषेक सलूजा (टायमिंग 45.00) रहे।
इन प्रतियोगिताओं में होना है चयन
वि. वि. के खेल विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय के आॅल इण्डिया यूनिवर्सिटी एसोसियशन में शामिल होने के बाद वि. वि. के छात्र-छात्राओं को खेल की विभिन्न विधाओं में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। इसी कड़ी में 18 अक्टूबर को बाॅस्केटबाल, 20 अक्टूबर को हैण्डबाॅल एवं 21 अक्टूबर को क्रिकेट टीम का चयन किया जायेगा। अतः इच्छुक विद्यार्थी एकेएस वि. वि. के स्पोर्टस विभाग, सी ब्लाक में संपर्क करें।
ये रहे निर्णायक
निर्णायक की भूमिका स्पोर्टस प्रभारी सुनील पाण्डेय, बाबूलाल सिंह एवं सराफत अली ने निभाई।
इनका रहा सहयोग
इस अवसर पर फैकल्टी मुकेश वर्मा, सतीश तिवारी, आशुतोष द्विवेदी, शीतपाल, शुभम् कसेरा, सीमा द्विवेदी एवं सच्चिादानंद का सराहनीय सहयोग रहा।

 

Hits: 1307
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161018-051932_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161018-051928_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161018-051922_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161018-051938_1.jpg


एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय के एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने स्पेशलाइजेशन से संबंधित विषयो पर पी.पी.टी. से प्रभावी प्रजेन्टेशन दी। जिसमें विजन और फैक्ट का शानदार मिश्रण रहा। प्रबंधन यानी मैनेजमेंट मैनेज $ मेन्ट टैक्ट को छात्रों ने प्रस्तुत किया।
इन विषयेंा के है छात्र
प्रजेन्टेशन में प्रबंधन के फाइनेंस, बैंकिंग, एच.आर. एवं मार्केटिंग से संबंधित विषयो पर पी.पी.टी. के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों ने शेयर की।
इन विषयों पर प्रेजेन्टेशन
प्रजेन्टेशन के दौरान काम्पीटेंशी मैपिंग, इफेक्ट आॅफ रिसेसन, इफेक्ट आॅफ 9 सितम्बर 2011 अटैक आॅन इकोनाॅमी, सी.एस.आर., टीम बिल्डिंग, इफेक्ट आॅफ टेलीविजन एडवर्टाइजमेंट जैसे विषयों पर 22 विद्यार्थियों ने प्रजेन्टेशन दिया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टी श्वेता सिंह, रिद्वी बख्शी उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका प्रमोद द्विवेदी, प्रकाश सेन एवं सीनू शुक्ला ने निभाई। विजेता प्रतिभागियों में फाइनेन्स में प्राची जैन, मार्केटिंग रमा रमन, एचआर में राहुल टंडन, शामिल रहें।

 

Hits: 1991
0