Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20161110-075621_1.jpg

Hits: 1611
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20161105-050421_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. में 8 नवम्बर 2016 को विश्वविद्यालय में गौ विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा इस बात की जानकारी एकेएस विश्वविद्यालय के पारम्परिक ज्ञान अनुसंधान एवं उपयोगिता केन्द्र (सीटीकेआरए) के डायरेक्टर डाॅ. भूमानन्द सरस्वती ने दी है। कार्यक्रम में गौमूत्र से शरीर को स्वस्थ रखने से संबंधित विषय पर वक्ताओं के व्याख्यान होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वैद्यराज अब्दुल वारसी (मास्टर ट्रेनर,गौ अमृत वनस्पति, दुर्ग) के साथ अन्य विषय विशेषज्ञ भी भारतवर्ष के सनातन एवं अद्भुत विषय पर प्रकाश डालेंगे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1218
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161105-050003_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161105-050007_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161105-050013_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161105-050016_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161105-050018_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161105-050020_1.jpg

Hits: 1480
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161104-050044_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161104-050050_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161104-050054_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161104-050058_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161104-050102_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161104-050107_1.jpg

सतना। ‘‘स्वच्छ रहे भारत,स्वस्थ रहें हम भारतवर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एवं यूजीसी के निर्देशानुसार एकेएस विश्वविद्यालय ने अभिनव पहल करते हुए एक बडे अभियान का रुप देकर ‘‘स्वच्छ भारत अभियान‘‘ के तहत स्वच्छता अभियान पखवाडे़ का कारवाॅ प्रारंभ किया।,
इन्हांेने की स्वच्छता अभियान की अगुवाई
स्वच्छता अभियान पखवाडे़ के स्वच्छता अभियान के दौरान वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एस. निगम, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. भूमानन्द ने नजीर पेश करते हुए सफाई अभियान की अगुवाई की।
वि.वि. में बनाई गई सभी ब्लाकों के लिए कमेंटियाॅ
गौरतलब है कि वि.वि. के सभी पाॅच व्लाकों की स्वच्छता अभियान की अगुवाई के लिए बहुसदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है जो अनुशासित और कारगर तरीके से सफाई एवं स्वास्थ्य पर कार्यक्रम एवं क्रियान्यवन पर अहम कार्य करेंगें।
कार्यक्रम की शुरुआत कैंन्टीन से
कार्यक्रम में सफाई दल ने विश्वविद्यालय की कैंटीन का रुख किया क्यांेकि यहीं सबसे ज्यादा लोगों का जमावड़ा सबसे ज्यादा होता है और खानपान के बाद लापरवाही भी कई बार बरती जाती है। वि.वि. के फैकल्टीज डाॅ. कमलेश चैरे, डी.सी. शर्मा, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, गौरी रिछारिया, इंजी.डी.एस. माथुर के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए विश्वविद्यालय को स्वच्छ करने का संकल्प लियाा। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में पांच ब्लाक व परिसर की सफाई में वि.वि. के छात्र बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं तथा यह अभियान अब अनवरत रूप से चलाया जाता रहेगा।

 

Hits: 1492
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161105-045637_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161105-045641_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161105-045643_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20161105-045646_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161105-045649_1.jpg

Hits: 1354
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161102-043106_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161102-043107_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161102-043108_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161102-043109_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय मैनेजमेंट संकाय में सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर्स के लिए अलहदा रंगों से सराबोर फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। पार्टी का आगाज छात्र महेन्द्र के वेलकम सांग ‘सलामत रहे’ से हुआ। पार्टी में बलजीत ने ‘अभी मुझमें कहीं’ पर स्लो डांस परफार्मेंस देकर सभी को स्तब्ध किया। रमारमन ने ‘आओगे जब तुम साजना’ गाया और बलजीत, रमन, सचिन, करिश्मा, प्रियंका, वैभव ने ‘काला चश्मा’ पर परफार्मेंस देकर रंग जमाया। अब आई गेम्स की बारी जिसमें छात्रों ने चाकलेट गेम्स, क्विज कांटेस्ट, बलून गेम पर अपना हाथ आजमाया। इस अवसर पर मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टी श्वेता सिंह, शीनू शुक्ला, चंदन सिंह, प्रकाश सेन, प्रमोद द्विवेदी के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1331
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161102-083353_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161102-083355_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161102-083356_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161102-083358_1.jpg

Hits: 1435
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161102-043603_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161102-043605_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161102-043607_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में धनवन्तरी प्रागट्य दिवस धनवन्तरी अखाड़ाए आयुर्वेद विश्व परिषद व पारम्परिक ज्ञान अनुसंधान एवं उपयोगिता के व फार्मास्यूटिकल विभाग के तत्वाधान में मनाया गया। इस अवसर पर विख्यात वैद्य श्री पद्माकर मालवीय जीए वैद्यराज डाॅण् रामअवतारए वयोवृद्ध वैद्य मार्कण्डेय प्रसाद गर्ग व युवा गउ उपासक लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने विद्यार्थियों के बीच अपने अनुभव साझा किये। लक्ष्मी द्विवेदी जिन्होंने इसी विश्वविद्यालय से सीमेन्ट प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा किया थाए गउ उपासक होने के कारण अपने पैतृक गांव मुकुंदपुर में अपनी ही एक एकड़ जमीन पर गउओं की गौशाला का निर्माण किया और गौ.मूत्र से अनेक आयुर्वेदिक दवाइयां तैयार कर रहे हैं ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे। अपने उद्बोधन मे उन्होंने जोर दिया कि कैसे गउ विज्ञान के प्रयोग से गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। आयुर्वेद विश्व परिषद की तरफ से डाॅण् रामअवतार एवं वैद्य गर्ग को आयुर्वेद पियूषपाणि की उपाधि से सम्मानित किया गया और ये प्रमाण पत्र एकेएस विण्विण् के डायरेक्टर अमित सोनी ने दोनों वैद्यों को प्रदान किये। डाॅण् स्वामी भूनानंद सरस्वती ;निदेषक सीटीकेआरएए एकेएस विण्विण् व महामण्डलेश्वरद्ध ने धनवन्तरी अखाड़ा के उद्देश्यों के बारे में बताया और जनमानसए वैज्ञानिकोंए प्रबुद्ध मानसए वैद्यों से अनुरोध किया कि धनवन्तरि अखाड़े के उद्देश्यों को जीवन निर्धारण कर आयुर्वेद को जनमानस तक ले जायें।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालयए सतना

Hits: 1290
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161102-042700_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के सी.एस.पी., सी.ए.पी. एवं एम.काम. के विद्यार्थियों ने अमंरकटंक के इ.गा.रा.वि.वि. का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. एस.के. बराल ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा करते हुये विश्विद्यालय में संचालित नवीन पाठ्यक्रम एवं नवीन पठन-पाठन पद्धति पर चर्चा की। प्रो. बराल ने एकेएस विश्विद्यालय में संचालित नवीन कोर्सेस की सराहना करते हुये विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, डाॅ. सच्चिादानंद, रितिका बंसल, भरत सोनी, राहुल महेन्द्रा एवं मेघा गोयल ने किया।

Hits: 1302
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161102-042446_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161102-042447_1.jpg
अखिलेश,विजय,वीरेन, प्रज्ञा,सुभद्रा का रहा सराहनीय योगदान-वरिष्ठजनों ने की कार्यक्रम की तारीफ
एकेएस विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा टेक्नोरेशन -2016 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ‘‘क्लीन इंडिया थीम‘‘ पर पोस्टर मेंकिग, टेक्निकल रंगोली, एवं क्लासरूम डेकोरेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कम्प्यूटर साइंस, बाॅयोटेक, कामर्स, बेसिक साइंस,एज्यूकेशन विभाग के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,डाॅ.जी. के. प्रधान,विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश ए.वाऊ, विजय विश्वकर्मा,वीरेन तिवारी,प्रज्ञा श्रीवास्तव,सुभद्रा शाॅ के साथ फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Hits: 1481
0