Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161015-091002_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161015-091006_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161015-091010_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161015-091012_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161015-091014_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20161015-091017_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20161015-091019_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161015-091021_1.jpg

Hits: 1648
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161007-040524_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161007-040528_1.jpg
ओव्हर आॅल ग्रुप चैम्पियनशिप ट्राफी एकेएसयू माइनिंग के प्रतिभागियों को-किया शानदार प्रदर्शन का मुजाहिरा-जीती विजेता ट्राफी
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव और ”बेस्ट यूनिवर्सिटी इन रूरल एरिया एवार्ड -2015” से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक माइनिंग पांचवे,सातवें एवं डिप्लोमा माइनिंग पांचवे सेमेस्टर के 24 विद्यार्थियों ने आईआईटी, खड़गपुर में इनोवेशन टेैक्नाॅलाजी पर आधारित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता “ग्रेट स्टेप 2016” में अपने प्रदर्शन से एकेएस वि. वि. का नाम राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज किया। ओव्हर आॅल राष्ट्रीय मेरिट में एकेएस वि. वि. तृतीय स्थान , आईएसएम, धनबाद(आईआईटी), को द्वितीय एवं आईआईटी, खड़गपुर को प्रथम स्थान मिलो। गौरतलब है कि 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आईआईटी, खड़गपुर में भारतवर्ष की यूनिवर्सिटीज, आईआईटीज, एनआईटीज ने ग्रेट स्टेप 2016 में अपने छात्रों को प्रतियोगिता में भेजा था। एकेएस वि. वि. सतना के माइनिंग संकाय के छात्रों ने जोरदार उपस्थित दर्ज कराते हुए माइन इन डाइट एवं सीए कैम्पस एम्बेसडर में प्रथम स्थान एवं दो अन्य प्रतियोगिताओं मे तृतीय स्थान अर्जित किया। एकेएस वि. वि. में देश के विभिन्न प्रदेशों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों के अध्ययनरत् प्रतिभावान छात्र -छात्राओं की बदौलत् पांच वर्षेा के अल्प समय में ही वि. वि. का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकने लगा है।
वि. वि. में ग्रेट स्टेप - 2016 के विजेताओं का हुआ भव्य स्वागत
ग्रेट स्टेप में विजेता बने छात्रों को एकेएस वि. वि. में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सीए कैम्पस एम्बेस्डर में रवि पाण्डेय एवं माइन इन डाइट में शिवम, तुषार प्रथम स्थान पर रहे। जबकि दो अन्य प्रतियोगिताओं में माइन ऐक में राहिब, सुमित, सुजीत, आयुष, जियोवाॅटिक्स में आदेश, आशीष, अनूप, देवेन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को देश के माइनिंग क्षेत्र के चुनिंदा विद्वानों ने विजेता ट्राफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए एकेएस वि. वि. के नाम की घोषणा की। वह ऐतिहासिक पल रहे। इसी कड़ी में जब समग्र रूप से ग्रेट स्टेप 2016 में वि. वि. को तृतीय स्थान मिलने की घोषणा की गई तो आयोजन स्थल पर उपस्थित आईआईटी खड़गपुर की फैकल्टीज ने एकेएस वि. वि. की शैक्षणिक प्रणाली एवं विद्यार्थियों को मिले प्रैक्टिकल नाॅलेज की तारीफ की । एकेएस वि. वि. के कुलाधिपति श्री बी. पी. सोनी जी ने छात्रों की इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय कुलपति, डीन , डायरेक्टर्स , फैकल्टीज एवं छात्रों की सीखने की ललक एवं मेहनत को दिया है।
भारतवर्ष का गौरव बनेगा एकेएस वि. वि. -सांसद गणेश सिंह ने की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा
गणेश सिंह, सांसद सतना को जब ग्रेट स्टेप 2016 में मिली इस विशेष उपलब्धि का पता चला तो उन्होने विजेता विद्यार्थियों से मुलाकात की उन्होने वि. वि. की स्वर्णिम प्रगति की कामना की और छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशीष दिया आयोजन में पूरे भारतवर्ष से आईआईटी खड़गपुर, आईएसएम(आईआईटी) धनबाद, एनआईटी राउरकेला, एनआईटी रायपुर, एनआईटी नागपुर, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी झारखण्ड, एनआईटी पटना, एनआईटी जमशेदपुर, आईएनआईटी दुर्गापुर, यूपीईएस यूनिवर्सिटी देहरादून इत्यादि कई नामी गिरामी संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।आयोजित इवेंट्स में माइन इन डाइट,माइनऐक,नेशनल माइनिंग इनेावेशन चैलेंज, इण्डस्ट्रियल डिजाइन प्राॅब्लम, जियोवाॅटिक्स, माइनो केस स्टडी, एनवायरो केस स्टडी, पेट्रो केस स्टडी, सर्वेक्षण,वर्कशाप, माइन शाॅट,टी-शर्ट डिजाइनिंग, क्विज स्पेल जैसे कई इवेन्ट्स में भाग लिया। विश्वविद्यालय में छात्रों के सम्मान समारोह में कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डीन इंजीनियरिंग डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. बी.के. मिश्रा, इंजी. ए.के. मित्तल, इंजी. डी.एस. माथुर, इंजी. जे.एन. सिंह, इंजी. बी.एस. शर्मा, इंजी. अवधेश पाण्डेय एवं अन्य फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। ग्रेट स्टेप - 2016 के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी आशुतोष चिरौलिया ने किया।

 

Hits: 1384
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161005-100647_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161005-100652_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161005-100658_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161005-100702_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161005-100707_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20161005-100709_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20161005-100712_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161005-100715_1.jpg

Hits: 1685
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20161005-044512_1.jpg
सतना-सभी ग्राम पंचायतों में चल रही शासकीय योजनाओं के मूल्यांकन हेतु संसदीय कार्यालय,सतना, विजय इंडिया फाउंडेशन एवं समाज कार्य विभाग एकेएस विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 4 अक्टूबर को एकेएस वि.वि. में सांसद जी ने एक माह में होने वाले सर्वे कार्य हेतु सभागार में सभी एमएसडब्ल्यू के छात्रों को सम्बोधित किया महात्मा गांधी स्वावलंबन एवं स्वाध्याय एवं आत्मनिर्भरता के साथ कोई समझौता नही करते थे उन्होने ग्राम स्वाराज्य की परिकल्पना की थी भारतवर्ष के गांव पूर्ण है और भारत गांवो का देश है किसान , मजदूर सब विकास के घटक है ये बातें गणेश सिंह सासंद सतना ने विश्वविद्यालय के सभागार में कहीं। उन्होने कहा कि एमएसडब्ल्यू के छात्र जब सर्वेक्षण कार्य के लिए गांवो में प्रवेश करेगें तो उन्हे संवाद बनाने में समस्याएं आ सकती है। इसे आपको अपनी क्षमता एवं प्रतिभा से अच्छे अवसर में बदलना होगा। आपके द्वारा किया गया शासकीय योजनाओं का तथ्यात्मक सर्वेक्षण भारतवर्ष के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी एवं शिवराज सिंह चैहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को प्रेषित किया जायेगा। छात्रों को उन्होने सलाह दी कि सरकार की योजनाओं की पहुंच ,क्रियान्वयन एवं कमियांे को सर्वेक्षण में शामिल किया जाए जिससे यह जन-जन के लिए लाभकारी बने। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना ऐसी हो जो समाज का विकास करे। गणेश सिंह ने इस मौके पर कहा कि भारत गावों का देश है, हमारा गांव हमेशा आत्मनिर्भर और पूर्ण था। उन्होनेे गांधी जी के ग्राम स्वराज्य, पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय, डाॅ. राममनोहर लोहिया के चैखम्भा राज एवं इंदिरा गांधी की बैंको के राष्ट्रीयकरण की परिकल्पना पर प्रकाश डाला। उन्होंन भारत सरकार की योजना सब पढ़ें-सब बढ़ें, सुकन्या योजना, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ और म.प्र. शासन की योजनाएं लाड़ली लक्ष्मी योजना, अंत्योदय योजना के स्वरूप पर छात्र -छात्राओं को जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़े 24 करोड़ खातों एवं उनमें जमा हुए 36 हजार करोड़ रुपयों से देश की इकोनाॅमी के सुधरने पर भी चर्चा की। संवाद के दौरान सांसद सतना ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों और एैसे कई पहलुओं का जिक्र किया जो उन्हे गांवो में रहने और सामाजिक कार्य करने के दौरान हुए। समाज की विसंगतियों के साथ-साथ वर्तमान तक आए सुखद बदलावों पर भी उन्होने चर्चा की। रोटी, बेटी और समाज के कई सरोकारों पर भी उन्होने बात की और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। समाजकार्य में अध्यध्यनरत छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए सांसद सतना ने कहा कि समाजकार्य के छात्र छात्राएं सर्वेक्षण के लिए गांव में जाएं एवं सही सर्वे करके हमें दें यह उनके लिए एकैडमिक के अतिरिक्त प्रैक्टिकल नाॅलेज होगा। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ,स्वागत उद्बोधन डाॅ. हर्षवर्धन प्रतिकुलपति एवं आभार प्रदर्शन अनंत कुमार सोनी चेयरमैन एकेएसयू ने किया। उपरोक्त कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि जिले के प्रमुख संस्थानों के एमएसडब्ल्यू के छात्रों को एक मंच मिल सका।
सांसद ने छात्रों को दिया आश्वासन
संसद की कार्यवाही देखने के लिए मिलेगा पास
सांसद ने छात्रों से कहा कि अगर आप संसद की कार्यवाही देखना चाहते हैं तो आपको यह अवसर उपलब्ध कराया जायेगा एवं समाजकार्य के जिस समूह का सर्वेक्षण सर्वश्रेष्ठ होगा उसे संासद सतना द्वारा पुरष्कृत किया जाएगा एवं सभी सर्वेक्षण समूहो को प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर दीपक वैद्य ,उप जिलाधीश (कलेक्टर के प्रतिनिधि), के. के. आर्या, इलाहाबाद बैंक, सुधा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रो. पी.के. बनिक कुलपति, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी प्रतिकुलपति, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, श्री रामाकृष्णा काॅलेज से मनोज रावत, कविता परबंदा, गवर्मेंट काॅलेज सतना से डाॅ. संजय अवस्थी, विजन इंडिया फाउंडेशन से महेश, मंजीत एवं एकेएस समाजकार्य के विभागाध्यक्ष राजीव सोनी, एवं भावना मिश्रा के साथ एकेएस वि.वि., रामाकृष्णा काॅलेज तथा पीजी काॅलेज के 100 छात्र शामिल हुए।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया अतिथियों का पुष्पाहार एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1304
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161005-094823_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20161005-094825_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161005-094827_1.jpg

Hits: 1841
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20161003-080227_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के समाज कार्य के छात्र-छात्राओं ने चित्रकूट में स्व. नाना जी देशमुख द्वारा स्थापित दीन दयाल शोध संस्थान पर अवलोकन कार्य किया। इस दौरान संस्थान के समन्वयक डाॅ. मनोज त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को हर्बल गार्डेन में उपलब्ध विभिन्न औषधीय पौधो एवं स्वास्थ्य सदन की जानकारी दी। तत्पश्चात् डाॅ. त्रिपाठी ने संस्थान के स्थापना के उद्देश्य एवं चल रहे विभिन्न क्रियाकलापो व योजनाओं जानकारी पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी। इस दौरान छात्रो ने चित्रकूट एस.डी.ओ.पी. पन्ना लाल अवस्थी से मंदाकिनी सफाई अभियान प्रारंभ करने के उद्देश्य एवं रणनीति के बारे में भी जाना। उन्होने छात्रों से इस अभियान से जुडने की भी अपील की। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागध्यक्ष व फैकल्टीज ने किया।

Hits: 1421
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20161003-075931_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग फाइनल इयर के विद्यार्थियों ने प्रिज्म सीमेंट, सतना की इण्डस्ट्रीयल विजिट की इस दौरान उन्होने ने प्लांट के डी.सी.एस. सिस्टम के बारे में विस्तार से तकनीकी ज्ञान अर्जित किया। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन जी.एम. जाबिर खान एवं सीनियर वाइस प्रेंसीडेन्ट ने किया। छात्रों को इण्डस्ट्री के अनुसार खुद को तैयार होने के गुर सिखाऐ।

Hits: 1382
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20161001-083554_1.jpg

सतना। आॅल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के तत्वावधान में विभिन्न विश्वविद्यालयों के मध्य अनेक विधाओं में खेल प्रतियोगिताएं अक्टूबर से फरवरी के मध्य आयोजित की जायेंगी। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के इस एसोसिएशन का सदस्य बनने से विद्यार्थी आगामी दिनों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं क्रास कंट्री रेस -बैंगलोर, हैण्डबाॅल -बनारस, बास्केटबाॅल- बनारस, क्रिकेट -मिदनापुर, वाॅलीबाल-असम एवं एथलेटिक्स के लिए अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई में भाग लेंगे। बैठक में विश्वविद्यालयीय स्तर पर खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में निर्णय लिए गए। खिलाड़ियों को एआईयू की विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का निर्णय भी लिया गया और अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित हों साथ ही खेल प्रभारियों का मनोनयन भी किया गया। खिलाड़ियों को मानदेय एवं अन्य सुविधाएं जैसे किट्स उपलब्ध कराना, उचित टीए डीए इत्यादि भी निर्धारित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु कराते के विशेष प्रशिक्षण 15 अक्टूबर से प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया गया। छात्राओं से अपेक्षा है कि वे अपने नाम पंजीयन हेतु प्राची सिंह बघेल एवं क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय के पास यथाशीघ्र उपलब्ध करायें।इस बैठक की अध्यक्षता प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने की। पीटीआई सुनील पाण्डेय ने क्रीड़ा समिति के समक्ष ये बातें बताई। बैठक में डायरेक्टर अमित सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी (डीन बेसिक साइंस एवं ओएसडी), डाॅ. जी.सी. मिश्रा (डीन, छात्र कल्याण अधिष्ठाता),डाॅ. पकंज श्रीवास्तव,सीमा द्विवेदी इत्यादि उपस्थित रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1318
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161001-083313_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय में कपारो मारूति लि. ,रिवाडी ,हरियाणा ने कैम्पस किया। एकेएस वि.वि. से डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के छात्रों ने जूनियर ट्रेनी इंजीनियर पद पाने में सफलता हासिल की। चयनित छात्रों में दीपक साहू, सोनू कुशवाहा, समरजीत सिंह, शुभम् शुक्ला, धीरेन्द्र साहू, शैलेश तिवारी, वासुदेव पटेल, शिवनाथ पटेल, पवन मिश्रा, प्रभाकर सिंह, आदित्य साहू एवं शंशाक विश्वकर्मा शामिल है। छात्रों का चयन 1.56 पर एनम के पैकेज पर किया गया। चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अमित सोनी,एम.के. पाण्डेय ने शुभकामनाऐं दी है।

Hits: 1297
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161003-075502_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161003-075505_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161003-075508_1.jpg

Hits: 1628
0