AKS University
AKS University, Satna M.P.
21 students of AKS University belonging to B.Tech Engineering and B.Sc, left for Bangalore under the guidance of Neelesh Roy, HOD, Physics to participate in Technical Fest Pravega-2017 set to be organized in Indian Institute of Science, Banglore,Karnataka.Informing about the students participation,Dr.Roy told that the students of AKS University will participate in approximately 20 events such as Hudunid, Treasure Hunt, Armchair Physicist,Fixit,Dextor Laboratory,Dydelian Oxen, FIFA-2017,Shutter Bug,Organisation,Molecular Morale, and Code Market etc. During the visit, students will participate in various workshops like Android Controlled Robotics, Spray Paint Art, CIBER Forensic, Theatre Improve and Music Workshop. With a view to prepare the students for an excellent performance AKS University had organized a training programme in which Virendra Patel, Sub Inspector, S.P. Office, Satna imparted the Hands on training to students on Finger Print and Cyber Crime.
एकेएस वि.वि. के 21 विद्यार्थियों ने भारतवर्ष के इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस (आईआईएससी) बैंगलौर के प्रवेगा-2017 फेस्ट में शामिल होकर विभिन्न आईआईटीज एवं अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तीन दिवसीय टेक्निकल फेस्ट‘‘प्रवेगा 17’’में दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए भारतवर्ष के विभिन्न संस्थानों के तकरीबन 5000 प्रतिभागियों के बीच शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। आईआईटी मद्रास,खड़गपुर,बाम्बे, दिल्ली, बीएचयू, एवं आईएसआईआर कलकत्ता, पुणे, के साथ कई युनिवर्सिटीज से आए छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया।
ये रहीं प्रतिस्पर्धाऐं-लेजर टैग में अव्वल
आर्मचेयर फिजिसिस्ट,फिक्सिट, डेक्सटर लेबोरेटरी ट्रेजर हंट, डायडेलियन आॅक्सन, मोलकुलर मोराल, लेजर टेग, शटर बग, कोड मार्केट एवं फीफा-17 इत्यादि 15 प्रकार के इवेन्ट्स में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने भाग लिया। लेजर टेग इवेन्ट में स्नेहा तिवारी (बी.एससी.4सेम) एवं अश्विन अमल कुमार (बी.टेक 2 सेम) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। माॅलीकुलर मोराल प्रतिस्पर्धा में लगभग 50 टीमों में से एकेएस की टीम ”विन्सेन्ट मेन गोघ” के विद्यार्थियों आयुष गुप्ता (बी.टेक 8 सेम) एवं भानु प्रताप सिंह परिहार (बी.एससी. 2 सेम) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इन्हें प्रमाण पत्र के साथ 5000 हजार रु. का कैश प्राइज दिया गया, फिरदौस एवं दीप्ती का भी प्रदर्शन अच्छा रहा। इसके अलावा फीफा 17 में पवन कुमार गौतम ने एवं डोटा-2 गेम में आयुष, फिरदौस, भानुप्रताप, पवन एवं स्नेहा ने सेमीफाइनल खेला। ट्रेजर हंट कोड मार्केट एवं डायडेलियन आॅक्सन जिसमें एकेएस की टीमें क्रमशः न्यूट्राॅन टीम (आकांक्षा, कुलदीप, बाबू शर्मा एवं आयुष), डेस्कटाॅप टीम (अश्विन एवं भानु) एवं शिवखेड़ा टीम (आर्या श्रीवास्तव एवं कामता प्रसाद गौतम) का प्रदर्शन सराहनीय रहा।क्राइम एवं जासूसी पर आधारित गेम हुडुनिट में निकोलस ब्लेक (आयुष, आकांक्षा, सचिन, कामता एवं आर्या) ने अच्छा प्रदर्शन किया।एक्सपेरीमेन्टल बेस्ड फिजिक्स इवेन्ट्स डस्कटर लेबोरेटरी एवं आर्मचेयर फिजिसिस्ट में क्रमशः अर्थ टीम (काजल, सचिन एवं बाबू शर्मा) एवं सेल्सियस टीम (आकांक्षा एवं नीलेश) का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।आईआईएससी,बैंगलौर द्वारा आयोजित हैण्ड्स आॅन प्रेक्टिकल वर्कशाॅप एन्ड्राइड कन्ट्रोल रोबोटिक्स वर्कशाॅप (आर्या, कामता, सचिन, बाबू एवं काजल) क्वाडकोप्टर वर्कशाॅप (नमन, कुलदीप, विकास, रोहित एवं नीेलेश),साइबर फोरेन्सिक (भानुप्रताप सिंह) स्प्रे पेन्ट आर्ट वर्कशाप (रोशनी पाण्डेय एवं दीप्ती सिंह परिहार) एवं थियेटर इम्प्रोव (अमर सिंह गु्रर्प ) ने अटेन्ड किया।
कार्यक्रम में छात्र हुए सम्मानित
गौरतलब है कि प्रवेगा-2017 में मध्यप्रदेश से केवल एकेएस के विद्यार्थियों को प्रिलिम्स में चयनित किया गया छात्रों के प्रतिस्पर्धत्मक रुख की विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.पी.के.बनिक,डायरेक्टर अवनीश सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान,डाॅ. जी. सी. मिश्रा, ए.के. मित्तल, डाॅ. आर.एस. पाठक, विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया गया।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस वि.वि. मे 68वाॅ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है। यह दिवस भारत के गणतंत्र बनने की खुशी में मनाया जाता है । 26 जनवरी 1950 के दिन भारत को एक गणतांत्रिक राष्ट्र घोषित किया गया था। इसी दिन स्वतंत्र भारत का नया संविधान अपनाकर नए युग का सूत्रपात किया गया था। यह भारतीय जनता के लिए स्वाभिमाान का दिन था। संविधान के अनुसार डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने । जनता ने देश भर में खुशियां मनाई । तब सें 26 जनवरी को हर वर्ष गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इस मौके पर देश के आजादी के पूर्व के हालातों और वर्तमान हालातो पर प्रबुö जनो ने चर्चा कर कहा कि खुशियों की तमाम बातों के बावजूद आज अहम सवाल हो गया है कि समाज को चुस्त, ईमानदार , कर्तव्यनिष्ठ, अनुशाषित बनाया जाए और जनतंत्र-गणतंत्र की प्रौढ़ता को मजबूत किया गया है लेकिन आम जनता का उसके अधिकार , कर्तव्य, ईमानदारी, समझाने में पिछड़े, कमजोर , गैर जिम्मेदार साबित हो रहे है। इसलिए असमानता की खाई गहराती जा रही है और असमानता ,गैरबराबरी बढ़ गई है जबकि बराबरी के आधार पर ही समाज की उत्पत्ति हुई थी। 1947 में गांधी जी ने भी बराबरी की बात कही थी लेकिन पद्लोलुप अमानवीयता की हदें पार कर जनतंत्र -गणतंत्र को रौंद रहे है। हमे बापू के सपनों का भारत बनाना है। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी.सोनी, कुलपति प्रो.पी.के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान, डाॅ. जी. सी. मिश्रा, ए.के. मित्तल, डाॅ. आर.एस. पाठक, डायरेक्टर अमित सोनी ने अपने विचार रखते हुए देश के महान गौरव के क्षणों एवं महान विभूतियों को याद किया गया।
एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा मंगलवार को एन कम्प्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ट्रेनर आशीष कुशवाहा ने विद्यार्थियों को एन कम्यूटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एन कम्प्यूटिंग एक डेक्सटाॅप वर्चुलाइजेशन कम्पनी है जो विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर मैन्युफैक्चर करती है। इन्होंने वर्तमान समय में एन कम्प्यूटिंग के इस्तेमाल एवं एन कम्प्यूटिंग द्वारा एक सीपीयू से कई कम्प्यूटरों को कैसे कनेक्ट करते हैं एन कम्प्यूटिंग कांफिगर करना, डेटा ट्रांसफर करना, सेंट्रलाइज स्टोरेज के साथ मल्टी यूजर एनवायरमेंट सपोर्ट सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कम्प्यूटर साइंस विभाग की फैकल्टीज के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस वि. वि. के इंजीनियरिंग एंड टेक्नाॅलाजी डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने जयपुर में 20 से 22 जनवरी तक ”एडवांस टेक्नाॅलाजी इन एक्सपोलरेश्न एंड एक्सप्लाटेशन आॅफ मिनिरल्स” विषय पर आयोजित थर्ड इंटरनेशनल कांफ्रेस में उपस्थित दर्ज करायी। डाॅ. प्रधान ने द्वतीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए विषय पर पेपर पे्रंजेंट किया और अपना मत प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि कांफ्रेस में देश विदेश के 350 से ज्यादा विषय विशेषज्ञ, खनन मैनेजर, खनन गणवेशक ने उपस्थित दर्ज करायीं । इस दौरान खनन क्षेत्रीय विकास और योगदान पर भी चर्चा की गईं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के विद्यर्थियों ने अपने नियमित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सतना सेवा भारती मातृछाया की विजिट की । विजिट के दौरान संस्था के अध्यक्ष असीम बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था विछले 7 वर्षो से इस क्षेत्र मे कार्यरत् है इसका उदद्ेश्य ऐसे बच्चों को संरक्षण प्रदान करना है जो अनाथ, परित्याग या अपने परिजनों से बिछड़े हुए हो, ऐसे बच्चों को परिजनों तक पहुंचाना या न मिलने पर दत्तक निर्मुत्त कराना संस्था का कार्य है। वर्तमान में यहां 10 बच्चे पंजीकृत है। जिसमें 5 बालक और 5 बालिकाएं है। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभाग के अध्यापको द्वारा किया गया।