एकेएस वि.वि. के डाॅ. प्रधान थर्ड इंटरनेशनल कांफ्रेस में की शिरकत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1547
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
![]()
एकेएस वि. वि. के इंजीनियरिंग एंड टेक्नाॅलाजी डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने जयपुर में 20 से 22 जनवरी तक ”एडवांस टेक्नाॅलाजी इन एक्सपोलरेश्न एंड एक्सप्लाटेशन आॅफ मिनिरल्स” विषय पर आयोजित थर्ड इंटरनेशनल कांफ्रेस में उपस्थित दर्ज करायी। डाॅ. प्रधान ने द्वतीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए विषय पर पेपर पे्रंजेंट किया और अपना मत प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि कांफ्रेस में देश विदेश के 350 से ज्यादा विषय विशेषज्ञ, खनन मैनेजर, खनन गणवेशक ने उपस्थित दर्ज करायीं । इस दौरान खनन क्षेत्रीय विकास और योगदान पर भी चर्चा की गईं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना