Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170203-064844_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय को अपनी स्थापना की अल्प-अवधि में ही ‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ का सदस्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है इसी कडी में उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय की महिला खो-खेा टीम ने 29 जनवरी से 1 फरवरी तक बोलपुर शांतिनिकेतन विश्वभारती यूनिवर्सिटी बेस्ट बंगाल में आयोजित ईस्ट जोन इन्टर यूनिवर्सिटी खो-खेा महिला नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज की। स्र्पाेट्स आफीसर सुनील पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं ने पहले ही अवसर में उम्दा खेल का प्रर्दशन करते हुए पहला मैच डुमका यूनिवर्सिटी झारखण्ड से जीतकर दूसरे मैच में वी. के. सिंह यूनिवर्सिटी से वाॅकओवर लेते हुए तीसरा मैच आॅल इंडिया क्वाॅलीफाइंग प्री क्वाॅटर फाइनल के लिए खेलेगीं। टीम में पुष्पा चैरसिया, सन्तावना सिंह, कंचन शर्मा, प्रियंका मुर्घी, एकता सिंह, सुिष्मता सोनी, शिवानी श्रीवास्तव, मनू सिंह, दिप्ती शुक्ला, श्रेया सिंह, मेघा सेन, दीक्षा मरावी शामिल है

 

 

Hits: 1439
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170202-064909_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170202-064910_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170202-064911_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170202-064912_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170202-064913_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को स्पीक मैके (सोसाइटी फाॅर दी प्रमोशन आॅफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चर अमंग्स्ट यूथ) के सौजन्य से बंसत पंचमी के अवसर पर कथक नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल एवं माल्यापर्ण कर किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना सुश्री शिवालिका कटारिया ने कथक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध किया। इन्होने ने दिल्ली कथक केन्द्र चाणक्यपुरी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है एवं एम.एस. युनिवर्सिटी से मास्टर आॅफ परफारमिंग आर्ट में शिक्षा ग्रहण की है। इन्होने भारत ही नही वरन् अलजीरिया, लंदन, यू.के., टर्की, श्रीलंका में अपनी प्रस्तुतियां दी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पी.के. बनिक ने सुप्रसिद्ध नृत्यांगना की मनमोहक प्रस्तुती के लिए धन्यवाद देते हुऐ छात्र-छात्राओं को कला के क्षेत्र में अपनी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, स्पीक मैके के अध्यक्ष डाॅ. हेमन्त कुमार डेनियल, सचिव प्रशांत श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सहाय सक्सेना, प्रतीक अग्रवाल, राज गुप्ता, राहुल जैन उपस्थित रहे।

Hits: 1345
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170203-062544_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170203-062547_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170203-062548_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170203-062550_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170203-062551_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170203-062553_1.jpg

Hits: 1610
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170201-061044_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170201-061046_1.jpg
जीवन में बौद्धिक एवं भौतिक सफलता के लिए प्राणायाम एवं ध्यान की है उपयोगिता
ध्यान वास्तव में गहरी अनुभूति का नाम है जो चमत्कारिक रुप से हमारे जीवन को उजाले प्रदान करती है यह पक्तियाॅ वि.वि. के सभागार मे आयोजित व्याख्यानमाला में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. शिव पूजन सिंह ने ‘‘जीवन में असीम बौद्धिक एवं भौतिक सफलता प्राप्ति के लिए प्राणायाम एवं ध्यान की सरल विधियाँ’’ विषय पर एक प्रायोगात्मक व्याख्यान के दौरान कहीं। । डाॅ. शिवपूजन ने कहा कि मानवीय मस्तिष्क की प्रक्रिया को चार अवस्थाओं में विभाजित किया जा सकता है जैैसे-अचेतन मन, चेतन मन, अवचेतन मन एवं अतिचेतन मन। अचेतन मन बेहोशी की अवस्था है, चेतन मन से हम रोजमर्रा की सारी गतिविधियों को सम्पन्न करते हैं, अवचेतन मन की अवस्था को आत्मानुभूति की अवस्था जैसा कहा जा सकता है, और इस अवस्था को प्राणायाम और ध्यान की सरल विधियों से अनुभव किया जा सकता है। अवचेतन मन की गहरी अनुभूति द्वारा हम अपनी सुशुप्त शक्तियों को जागृत कर अपनी सृजनात्मक एवं रचनात्मक शक्ति को मूर्त रूप देकर अपनी बौद्धिक एवं भौतिक उपलब्धियों को चमत्कारिक रूप से बढ़ा सकते हंै। अतिचेतन मन सम्पूर्ण अस्तित्व का एकात्म रूप है।अवचेतन मन को अतिचेतन शक्तियों के द्वार के रूप में प्रयुक्त कर हम अपने जीवन की उपलब्धियों को चमत्कारिक रूप से असीम कर सकते है। महार्षि गोरखनाथ की ध्यानावस्था हंसते खेलते हुए सरल विधियों से होती है अवचेतन को जागृत कर अतिचेतन से जुड़कर जीवन में बड़ी सफलताओं को सृजित किया जा सकता है। ध्यानावस्था या समाधि की अवस्था को इलेक्ट्रो इनसेफेलोग्राफ मशीन समाधि की अवस्था को अल्फा स्टेट आॅफ माइंड के नाम से वर्गीकृत एवं मेजरमेंट करती है। प्रो. सिंह ने कपालभाती, सक्रिय-कपालभाती,विपस्यना और योगनिन्द्रा विधियों का क्रियान्वित रूप प्रस्तुत किया। व्याख्यान के दौरान इमोशनल क्वोशन और स्पिरिचुअल क्वोशन का भी वर्णन किया गया, इमोशनल क्वाॅशन एवं स्पिरिचुअल क्वाशन हमारी जीवन में सफलता के लिए इंटेलिजेन्स क्वाशन से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं। सभागार में विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,डाॅ0 आर.एस. पाठक, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, आर.के. श्रीवास्तव, स्वामी भूमानन्द के साथ सभी संकाय के छात्र-छात्राओं को प्राणयाम और ध्यान के लिए प्रेरित किया गया।

Hits: 1518
0

 

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170209-051737_1.jpg 

In a shorter span of time of its establishment, AKS University has become an active member of Association of Indian Universities. AKSU, one of the members of Association, received the invitation of participating in “East Zone Inter University Kho-Kho Women National Games Competition” which was scheduled to be held in Bolepur Shantiniketan Vishva Bharti University, West Bengal from 29/01/2017 to 01/02/2017. Informing about it, Sunil Pandey, Sport Officer told that the women Kho- Kho team of AKS University stormed into the pre quarter final round defeating the Dumka University, Jharkhand. “The performance of the team players of AKS University named Pushpa Chaurasiya, Santavana Singh, Kanchan Sharma, Priyanka Murghee, Ekta Singh, Sushmita Soni, Shavani Sriwastava, Manu Singh, Dipti Shukla, Shreya Singh, Megha Sen and Deeksha Maravee has been remarkable one”, he said.

 

Hits: 1979
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170203-062237_1.jpg

Hits: 1480
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170201-055757_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170201-055758_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170201-055800_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के विद्यर्थियों ने अपने नियमित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत चन्द्राशय वृöाश्रम की विजिट की । छात्रों ने संस्था के प्रबंधक रमेश त्रिपाठी से संस्था के कार्यो एवं उदद्ेश्यों के बारें में जानकारी प्राप्त की एवं वहां रह रहे वृö जनों से सुख-सुविधाओं,खान-पान एवं क्रियाकलापों पर भी चर्चा की। संस्था के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में संस्था में 34 बुुजुर्गजन है जिसमें 25 पुरूष व 9 महिलाएं है। इनकी देखभाल के लिए संस्था में 19 स्टाफ कार्यरत् है।संस्था में 60 वर्ष से अधिक के समाज के ऐसे व्यक्ति रहते है जो किसी न किसी वजह से अपना घर छोड़कर नितांत अकेले रहते हैं। बुर्जुगों से बात करने पर पता चला कि उन्हे यहां किसी तरह की समस्या नही है। विजिट में एकेएस वि. वि. के साथ राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के समाजकार्य विभाग के विद्यार्थी भी शामिल हुए।

Hits: 1477
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170201-055258_1.jpg

Hits: 1625
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170201-054359_1.jpg
भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार एकेएस विश्वविद्यालय, में तेल-गैस संरक्षण पखवाडे के तहत भारत सरकार पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय द्वारा लोगो में जागरूकता के लिए 15 जनवरी से ओ.जी.सी.एफ. मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ‘‘सक्षम 2017” कार्यक्रम के तहत इंडियन आॅयल, सतना के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को तेल एवं प्राकृतिक गैसों के जीवन में महत्व, इसके समुचित उपयोग, इसके संरक्षण पर विस्तृत जानकारियां दी गई। इस मौके पर इंडियन आॅयल,सतना के अधिकारी कुमार सानू, लक्ष्मण देशमुख, निलय शंकर एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. जी. के. प्रधान, इंजी आर. के. श्रीवास्तव डाॅ. बी. के. मिश्रा, डी. एस. माथुर, ए. के. मित्तल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1392
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170201-055125_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170201-055126_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170201-055128_1.jpg

Hits: 1568
0