एकेएसयू छात्रों ने ”आईआईएससी बैंगलौर”के ‘प्रवेगा-2017’ में किया दमदार प्रदर्शन भारतवर्ष के टाॅप संस्थानों के बीच छोडी छाप
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1415
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के 21 विद्यार्थियों ने भारतवर्ष के इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस (आईआईएससी) बैंगलौर के प्रवेगा-2017 फेस्ट में शामिल होकर विभिन्न आईआईटीज एवं अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तीन दिवसीय टेक्निकल फेस्ट‘‘प्रवेगा 17’’में दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए भारतवर्ष के विभिन्न संस्थानों के तकरीबन 5000 प्रतिभागियों के बीच शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। आईआईटी मद्रास,खड़गपुर,बाम्बे, दिल्ली, बीएचयू, एवं आईएसआईआर कलकत्ता, पुणे, के साथ कई युनिवर्सिटीज से आए छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया।
ये रहीं प्रतिस्पर्धाऐं-लेजर टैग में अव्वल
आर्मचेयर फिजिसिस्ट,फिक्सिट, डेक्सटर लेबोरेटरी ट्रेजर हंट, डायडेलियन आॅक्सन, मोलकुलर मोराल, लेजर टेग, शटर बग, कोड मार्केट एवं फीफा-17 इत्यादि 15 प्रकार के इवेन्ट्स में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने भाग लिया। लेजर टेग इवेन्ट में स्नेहा तिवारी (बी.एससी.4सेम) एवं अश्विन अमल कुमार (बी.टेक 2 सेम) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। माॅलीकुलर मोराल प्रतिस्पर्धा में लगभग 50 टीमों में से एकेएस की टीम ”विन्सेन्ट मेन गोघ” के विद्यार्थियों आयुष गुप्ता (बी.टेक 8 सेम) एवं भानु प्रताप सिंह परिहार (बी.एससी. 2 सेम) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इन्हें प्रमाण पत्र के साथ 5000 हजार रु. का कैश प्राइज दिया गया, फिरदौस एवं दीप्ती का भी प्रदर्शन अच्छा रहा। इसके अलावा फीफा 17 में पवन कुमार गौतम ने एवं डोटा-2 गेम में आयुष, फिरदौस, भानुप्रताप, पवन एवं स्नेहा ने सेमीफाइनल खेला। ट्रेजर हंट कोड मार्केट एवं डायडेलियन आॅक्सन जिसमें एकेएस की टीमें क्रमशः न्यूट्राॅन टीम (आकांक्षा, कुलदीप, बाबू शर्मा एवं आयुष), डेस्कटाॅप टीम (अश्विन एवं भानु) एवं शिवखेड़ा टीम (आर्या श्रीवास्तव एवं कामता प्रसाद गौतम) का प्रदर्शन सराहनीय रहा।क्राइम एवं जासूसी पर आधारित गेम हुडुनिट में निकोलस ब्लेक (आयुष, आकांक्षा, सचिन, कामता एवं आर्या) ने अच्छा प्रदर्शन किया।एक्सपेरीमेन्टल बेस्ड फिजिक्स इवेन्ट्स डस्कटर लेबोरेटरी एवं आर्मचेयर फिजिसिस्ट में क्रमशः अर्थ टीम (काजल, सचिन एवं बाबू शर्मा) एवं सेल्सियस टीम (आकांक्षा एवं नीलेश) का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।आईआईएससी,बैंगलौर द्वारा आयोजित हैण्ड्स आॅन प्रेक्टिकल वर्कशाॅप एन्ड्राइड कन्ट्रोल रोबोटिक्स वर्कशाॅप (आर्या, कामता, सचिन, बाबू एवं काजल) क्वाडकोप्टर वर्कशाॅप (नमन, कुलदीप, विकास, रोहित एवं नीेलेश),साइबर फोरेन्सिक (भानुप्रताप सिंह) स्प्रे पेन्ट आर्ट वर्कशाप (रोशनी पाण्डेय एवं दीप्ती सिंह परिहार) एवं थियेटर इम्प्रोव (अमर सिंह गु्रर्प ) ने अटेन्ड किया।
कार्यक्रम में छात्र हुए सम्मानित
गौरतलब है कि प्रवेगा-2017 में मध्यप्रदेश से केवल एकेएस के विद्यार्थियों को प्रिलिम्स में चयनित किया गया छात्रों के प्रतिस्पर्धत्मक रुख की विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.पी.के.बनिक,डायरेक्टर अवनीश सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान,डाॅ. जी. सी. मिश्रा, ए.के. मित्तल, डाॅ. आर.एस. पाठक, विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित किया गया।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना