एकेएस वि.वि. के सभागार में शनिवार को ”दात्री सामाजिक संस्था बैंगलोर” द्वारा ”मेगा ब्लड स्टेम सेल डोनेशन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ब्लड कैंसर से पीड़ित व्यक्तियों के जीवन को बचाने के लिये हेल्दी स्टेम सेल डोनर के विषय में जागरुक करना था। दात्री संस्था की ओर से आये श्रीनिवासन ने विश्वविद्यालय के फार्मेसी, बायोटेक, एग्रीकल्चर एवं समाजशास्त्र के छात्रों को इस कार्यक्रम में शामिल किया। विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों के सक्रिय सहयोग के फलस्वरूप स्टेम सेल डोनेशन हेतु 300 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया। कार्यक्रम के दौरान श्रीनिवासन ने कैंसर रोग की गंभीरता व डोनेशन कार्यक्रम के महत्व पर भी महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों से साझा कीं। इस अवसर पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. एस.पी. गुप्ता, डाॅ. कमलेश चैरे एवं राजीव सोनी के साथ अन्य फैकल्टी मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना