एकेएस विश्वविद्यालय को अपनी स्थापना की अल्प-अवधि में ही ‘‘एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज’’ का सदस्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है इसी कडी में उल्लेखनीय है कि एकेएस विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम ने 5 से 10 जनवरी तक विद्यासागर यूनिवर्सिटी मिदनापुर बेस्ट बंगाल में आयोजित ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी सहभागिता दर्ज की और छात्रों ने पहले ही अवसर में उम्दा खेल का प्रर्दशन करते हुए पहला लीग मैच जीता। सुनील पाण्डेय (स्पोर्टस आॅफीसर) ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय के भारतीय विश्वविद्यालय संघ में शामिल होने से जहाँ विश्वविद्यालय के वैश्विक स्वरूप को मान्यता मिली है वहीं उच्च शिक्षा उन्नयन की दिशा में एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे इनोवेशन्स के फलस्वरूप विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय स्तर पर मान्यता मिली है। विश्वविद्यालय की स्थापना के विचारों को वैश्विक स्तर पर कन्ट्रीब्यूशन के आधार पर जहाँ एकेएस विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने एवं अन्य विश्वविद्यालयों के साथ विचार प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। वैश्विक शिक्षा की दिशा में हो रहे नवीन अनुसन्धानों, नूतन विचारों व अध्ययन अध्यापन की नई तकनीक पर आधारित विमर्श हेतु छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने के सुअवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। इसी कडी में छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिला और क्रिकेट की बारीकियों के बारे में जानकारी भी मिली।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक. इन्जीनियंिरंग एव ंबी.एस.सी. के 21 छात्र-छात्रायें फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ0 नीलेश राय के मार्गदर्शन में आईआईएससी (इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस) बैंगलोर में 20 से 22 जनवरी तक आयोजित टेक्निकल फेस्ट प्रीवेगा-2017 में छात्र हूडूनिट, टेªजर हंट, आर्मचेयर फिजिसिस्ट, फिक्सइट, डेक्स्टर लेबोरेटरी, डाइडेलियन आॅक्सन, फीफा -2017, शटर बग, आर्गनाइजेशन, माॅलीक्यूलर मोराल, कोड मार्केट जैसे 20 अन्य इवेन्टस में पार्टिसिपेट करेंगे। इस दौरान छात्र एन्ड्राइड कन्ट्रोल्ड रोबोटिक्स, क्वार्डक्वाटरर, स्प्रेपंेट आर्ट, साइबर फोरेन्सिक, थियेटर इम्पू्रव एंड म्यूजिक वर्कशाॅप में भाग लेंगे। इसी कड़ी में आयोजित हूडूनिट एंड साइबर फोरेन्सिक प्रतियोगिता की तैयारी के लिए एसपी आॅफिस सतना के वीरेन्द्र पटेल (सब इन्सपेक्टर फोरेन्सिक साइंस एंड साइबर) ने विद्यार्थियों को फिगर प्रिंट एवं साइबर क्राइम से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में हैन्ड्स आॅन टेªनिंग दी।
एकेएस वि.वि. में विभिन्न संकाय के छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे विषय परिचय कराया जाता है इसी कडी़ मे जे.पी.प्लांट बाबूपुर के एजीएम (एसिस्टेंट जनरल मैनेजर ) एस आर. गोस्वामी का व्याख्यान आयोजित हुआ। दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मि. गोस्वामी ने इंडस्ट्रीज एवं उसके विविध विषयों पर प्रबुद्व व्याख्यान दिया। प्रमुख विषयों में सीमेंट इण्डस्ट्री के विविध पहलू शामिल रहे जिनमे प्रैक्टिकल एप्लीकेशन आॅफ लेबर लेजिस्लेशन,इण्डस्ट्रियल रिलेशन्स प्रमुख रहे। प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि एक्सपर्ट व्याख्यान के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए प्रश्नों से मि. गोस्वामी काफी प्रभावित रहे और उन्होने छात्रों की उत्सुकता एवं विषय को समझने की ललक की प्रशंसा की । व्याख्यान के दौरान वि. वि. के मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टीज प्रमोद द्ववेदी, शीनू शुक्ला,श्वेता सिंह के साथ डाॅ.प्रदीप चैरसिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
एकेएस वि.वि. में भारत सरकार के पेट्रालियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया और भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में तेल-गैस संरक्षण पखवाडे का शुभारंभ हुआ। गौरतलब है कि भारत सरकार पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय द्वारा लोगो में जागरूकता के लिए 15 जनवरी से ओ.जी.सी.एफ. मनाया जाता है। इस वर्ष 2017 मे 16 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरे भारत वर्ष में ‘‘सक्षम 2017” मनाया जायेगा। कार्यक्रम में बताया गया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण है इसके संरक्षण के लिए यह मुहिम पिछले कई दशको से जारी है।16 जनवरी से 15 फरवरी तक भारत पेट्रोलियम एण्ड नेचुरल गैस द्वारा विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन के भी निर्देश है। सक्षम एशियाई साइक्लिंग चैंपियनशिप, एल.पी.जी.एजंेसी, पेट्रोल पंपो की पदयात्रा, जिला स्तरीय संरक्षण कंसर्ट, साइकिल दिवस, सक्षम प्रतियोगी परीक्षा, सक्षम ड्रायवर कार्यक्रम का आयोजन होगा स्कूली बच्चों,ड्रायवर्स, औद्योगिक और कृषि उपयोगकर्ताओं के साथ आम जनता में जागरुकता का संचार किया जाएगा। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,एरिक एवं कैटी कैलीफोर्निया, अमेरिका के साथ वरूण चमड़िया(मोटिवेशनल स्पीकर) उपस्थित रहे। एरिक एवं कैटी कैलीफोर्निया,अमेरिका से है और भारतीय तहज़ीब,संस्कृति की जानकारी के लिए भारतवर्ष की यात्रा पर हैंइन्हे वि.वि. का शैक्षणिक वातावरण काफी लुभावना एवं प्रेरणादायी लगा।उन्होने वि.वि. का भ्रमण भी किया। वि. वि. के सभी विभागों के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष फैकल्टीज और छात्र-छात्राओं को एनर्जी कंजर्वेशन की शपथ भी दिलाई गयी।
एकेएस विश्वविद्यालय का नाम अब बायोटेक कानसारसियम इंडिया लिमिटेड, डिपार्टमेंन्ट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार में शामिल हो गया है। इस उपलब्धि के बाद अब विश्वविद्यालय में पढ़ रहे बायोटेक के छात्र एवं छात्रायें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित किये जा रहे टेªनिंग एवं रिसर्च प्रोग्राम में भाग ले सकते है मंत्रालय द्वारा संचालित बायोटेक इंडस्ट्रियल टेªनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत अब विद्यार्थी देश की प्रतिष्ठित बायोटेक कंपनीयों में टेªनिंग लेकर अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते है। एकेएस के बायोटेक छात्र अभी विश्वस्तरीय रिसर्च संस्थानों जैसे सेन्टर फार सेलूलर एवं मालक्यूलर बायोलाॅजी (सी.सी.एम.बी) हैदराबाद, आल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साईसेस (एम्स), जालमा इंस्टीट्यूट, इंडियन काउंन्सिल आॅफ मेडिकल रिसर्च (आई.सी.एम.आर) आगरा, इंडिययन काउंन्सिल आॅफ सीड रिसर्च (आई.सी.एम.आर), इंडिययन काउंन्सिल आॅफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आई.सी.ए.आर.), मऊ, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ ओसिओनोग्राफी (एन.आई.ओ.), काउंन्सिल आॅफ साइन्टिफिक एवं इंडस्ट्रीयल रिसर्च (सी.एस.आई.आर), गोवा एवं देश की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं रिसर्च सेन्टर में टेªनिंग एवं डिजरटेशन कार्य हेतु चयनित हुये है। विश्वविद्यालय बायोटेक में रिसर्च को बढ़ावा देने हेतु सेन्टर आॅफ एक्सलेंस इन बायोटेक्नालाॅजी रिसर्च एवं टेªनिंग (सी.ई.वी.आर.टी) की स्थापना कर चुका है जिसमें विश्वविद्यालय के अलावा मध्यप्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के छात्र रिसर्च एवं टेªनिंग कर रहे है।
एकेएस वि.वि. द्वारा व्यक्तित्व विकास एवं रोजगार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सतना जिले के छात्रों के लिये स्पोकेन इंग्लिश का एक तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स 1 फरवरी से प्रारम्भ किया जा रहा है। यह अनुभव किया गया है कि निजी क्षेत्रों में प्रतिष्ठित कम्पनियां छात्रों की प्रतिभा के मूल्यांकन में अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को विशेष महत्व दिया जाता है। इस आवश्यकता को वि.वि. प्रबंधन ने महसूस करते हुए स्पोकेन इंग्लिश का एक विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया है जिसके सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पहलुओं को ध्यान में रखकर छात्रों के लिये सरलतम पद्धति से अंग्रेजी भाषा को समझने एवं सहर्ष स्वीकार करने में मदद मिलेगी। इसके लिये लैंग्वेज लैब के साथ-साथ भाषा को सीखने के आधुनिकतम प्रयोग विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए है। पाठ्यक्रम प्रवेश आर्हता 10वीं उत्तीर्ण रखी गयी है और इसमें वि.वि. के छात्रों के अतिरिक्त बाह्य छात्र, वर्किंग प्रोफेशनल्स, हाउस वाइफ भी प्रवेश ले सकती हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की विस्तृत जानकारी वि.वि. से या लैंग्वेज लैब प्रभारी रजनीश तिवारी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने छात्र वर्ग से अपेक्षा की है कि वे अधिकाधिक संख्या में प्रवेश लेकर इस अवसर का लाभ उठायें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना