एकेएस वि.वि. के छात्रो एनसीसीबीएम ट्रेनिंग सम्पन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1338
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.मे प्रयोग आधारित शिक्षण प्रणाली ‘‘लर्न व्हायल यू ड‘‘ू के माध्यम से सभी संकाय में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है इसी कडी मे बी.टेक. एवं डिप्लोमा सीमेंट टेक्नाॅलाजी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने एनसीसीबीएम बल्लभगढ़, दिल्ली में सिमुलेटर ट्रेनिंग प्राप्त की टेªनिंग के बारे मे छात्रों ने कहा कि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मेे बताया गया कि कि सिमुलेटर एक कम्प्यूटर आधारित प्रोग्राम है जिस पर सीमेंन्ट प्लान्ट मे होने वाली सभी प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाती हैं जैसे राॅ मिक्स डिजायन,राॅ मिक्स को किल्न मे उच्च ताप पर गम्र करना और उसमे सीमेंन्ट क्लिंकर बनाकर कूलर मे ठन्डा करना इत्यादि समझना है। इस दौरान छात्रोें ने सीमेंट प्लाण्ट की वास्तविक कार्यप्रणाली, सीमेंट उत्पादन मे किल्न(सीमेंन्ट बनाने की भठठ्ी,किस्म नियंत्रण एवं उसके बेहतर उपयोग के बारें में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान छात्रों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डाॅ. एस. के. झा, फैकल्टी पियूष गुप्ता एवं सुयश निगम ने किया। एनसीसीबीएम बल्लभगढ़, दिल्ली में सिमुलेटर ट्रेनिंग का सफल आयोजन सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के निदेशक प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्शन मे किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना