एकेएस वि.वि. में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस“ पर कार्यक्रम का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1480
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। इसकी थीम “बी बोल्ड फार चेन्ज“ एवं ‘‘प्लेनेट 50-50 2030’’ रही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शेफाली तिवारी ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं को चलने नहीं दौड़ने की जरूरत है। उन्होंने बी पाॅजिटिव-बी नार्मल-बी स्ट्रांग होने का सन्देश दिया। मधु राजेस तिवारी ने कहा कि समाज की दशा और दिशा बदल रही है, जिसके साथ पुरुषों की सोच भी बदली है, हमें महिलाओं को निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र करना होगा तभी महिलाएं परिपक्व हो पायेंगी। इसी कड़ी में प्रो. आभा गोयल ने छात्राओं को विनम्र, सहनसाील व्यक्तित्व के निर्माण के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण एवं नजरिया विकसित करने की बात कही। काउंसलर पूनम रल्हन ने कहा कि कोई भी महिला तभी सशक्त होगी जब वह आत्मनिर्भर और शिक्षित हो। उन्होंने महिलाओं और छात्राओं को अपने कॅरियर के लिये जागरुक होने का सन्देश दिया। कार्यक्रम को अन्य मंचासीन अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। विविध प्रतियोगिताओं मे पोस्टर प्रेजेन्टेशन एवं रंगोली में प्रथम रश्मी सोनी द्वितीय दिव्या त्रिपाठी, हिमांशी पारिख, विकी सिंह एवं तृतीय मयूरी पटेल, रागिनी सोनी, ऐसे राइटिंग में प्रथम रिया खिलवानी एवं प्रीती शुक्ला, द्वतीय रश्मी पटेल, तृतीय वीरेन्द्र कुमार वैश्य, सलाद डेकोरेशन प्रथम डेविड पटेल एण्ड ग्रुप, द्वितीय पवन गौतम एण्ड ग्रुप, तृतीय स्मृति बंजारी एण्ड ग्रुप एवं एक्स्ट्रा आर्डिनरी गल्र्स के तौर पर वेदांशी सिंह का चयन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियो को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट देकर पुरष्कृत किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सेफाली तिवारी (जेल अधीक्षक सतना), मधु राजेस तिवारी (कमांडेंट होमगार्ड सतना), पूनम रल्हन (काउंसलर), प्रो. आभा गोयल (प्रोफेसर होम साइंस), विवि के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन मंचासीन के साथ प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू डाॅ. जी.सी. मिश्रा, पत्रकार ज्योति गुप्ता, फैकल्टी अस्विनी ए. वाउ, एकता श्रीवास्तव, डाॅ. सुधा अग्रवाल, गौरी रिछारिया, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शिवानी गर्ग, शिखा त्रिपाठी के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथि परिचय प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, संचालन रमा सुक्ला एवं वोट आॅफ थैंक्स रेनी निगम ने दिया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना