Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_gk-pradhan-1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि माइनिंग टेक्नालाॅजी फाॅर सेफ्टी पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 22-23 दिसम्बर को भारत के प्रतिष्ठित मंथली जर्नल इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग,भुवनेश्वर द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें नाॅलेज पार्टनर के रूप में एकेएस वि.वि. सतना है। एकेएस वि.वि. की तरफ से फैकल्टी मेम्बर्स और स्टूडेंट्स भी इसमें पार्टिसिपेट करेंगे, इसी के साथ इसमें डीजीएमएस, एसईसीएल, सीसीएल, बीसीसीएल, एनसीएल, एमसीएल, डब्ल्यूसीएल, एनएमडीसी, सेंच्युरी सीमेन्ट, बाल्को, हेण्डालको, अडानी ग्रुप, डालमिया ग्रुप, टाटा स्टील, उत्कल एलुमिना, एनआईटी, आईआईटी से भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। नेशनल सेमिनार के दौरान 30 हाई क्वालिटी टेक्निकल पेपर भी प्रजेंट किये जायेंगे। समूचे भारतवर्ष से 120 एक्सपटर््स जो माइनिंग के जाने माने नाम हैं वो भी इसमें शामिल होंगे।

 

Hits: 1345
0

b2ap3_thumbnail_campus.JPG                                                                                                                                        सतना। एकेएस वि.वि. सतना में हेल्थ वाच टेलीडायग्नोस्टिक्स प्रा.लि. द्वारा बुधवार को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया।कम्पनी द्वारा विद्यार्थियों का चयन कार्डियालाॅजिस्ट हेल्थकेयर एक्जिकीटिव्स के रूप में किया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लसेमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र दिल्ली एवं चेन्नई होगा। एकेएस वि.वि. के बायोटेक्नालाॅजी बी.फार्म, एम.फार्म, बी.एससी. एम.एससी., बी.टेक बायोटेक्नालाॅजी 2016-17 के पासआउट विद्यार्थी इसमें भाग ले रहे हैं। इनका सैलरी पैकेज 2 लाख 50 हजार पर एनम निर्धारित किया जायेगा।

Hits: 1342
0

b2ap3_thumbnail_aks-building-1_20171221-051135_1.JPGb2ap3_thumbnail_image-1-ct.jpg                                                                                    सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी, सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर केजेएस के 15 मार्केटिंग आॅफीसियल्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीसरे दिन बुधवार को कान्स्टीट्यूटेन्स एण्ड एप्लीकेशन इन कंक्रीट और ग्रेड आॅफ काॅन्क्रीट एण्ड कंक्रीट मिक्स डिजाइन पर विषय विशेषज्ञों ने चर्चा की। टेस्टिंग आॅफ सीमेंन्ट लैब प्रैकिअकल के दौरान फ्ल्ैाकीनेश एण्ड एलोन्गेशन,डिटरमिनेशन आॅफ एसपी ग्रेड,ग्रेडिंग आॅफ एफए और सीए टेस्ट की जानकारी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा अल्ट्राटेक के युवा इंजीनियरों को सीमेन्ट के उत्पादन, मार्केटिंग एवं अन्य जानकारियाँ प्रशिक्षण के माध्यम से शेयर की गईं। इसके पूर्व इसी तरह का प्रशिक्षण प्रिज्म सीमेन्ट के इंजीनियर्स एवं वर्कर्स को भी प्रदान किया जा चुका है जो एक अंतराल के बाद आयोजित होता है जिसके बेहतर परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। भविष्य में सीमेन्ट उत्पादन की बड़ी कंपनियों के इंजीनियर्स एवं आॅफीसियल्स के लिये इसी तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम की बातचीत चल रही है। इस अवसर पर प्रो. जी.सी.मिश्रा,डाॅ.के.एन.भटटाचार्य ,इंजी. बी.के. सिंह,इंजी.सी.के. झा, इंजी.राहुल ओमर, एवं रवि पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1367
0

b2ap3_thumbnail_csp2_20171220-100856_1.JPGb2ap3_thumbnail_ct3_20171220-100901_1.JPG

Cement Technology Department of AKS University is set to facilitate the training to 15 marketing officials of KJS Cement industries, scheduled to be held between 18th to 23rd of December. Dr. G C Mishra, the Head of Cement Engineering Department of AKS University, formally inaugurated the programme, and transmitted the basic information to participants.Pankaj Sinha; one of the representatives of KJS Cement Industries said that the training programme will turn out to be very significant and fruitful for the participants. After the inauguration of programme, Dr GC Mishra conveyed the basic information regarding portland cement manufacturing process and types of cement applicability. Apart from it, Dr. Mishra also shared the substantial information to the trainees on types of cement, physical and chemical composition of raw materials, and its impact on the quality of cement. Theoretical lecture of Dr. Mishra was followed by the practical demonstration, where participants learnt the intricacies of lab testing of cement. Furthermore, the trainees were made to do the practical works on finance and standard consistency. 

As it is well known, the Cement Technology Department of AKS University has been organizing these kinds of training programme in past as well, when the young engineers of Ultratech Cement had been trained. Same sort of programme has also been organized for the engineers and workers of Prism cement industries.

Hits: 2230
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17L19DAINIKBHASKAR1_20180104-062903_1.jpgb2ap3_thumbnail_17L19KEERTIKRANTI-1_20180104-062941_1.jpgb2ap3_thumbnail_17L19KEERTIKRANTI_20180104-063020_1.jpgb2ap3_thumbnail_17L19NAIDUNIYA_20180104-063047_1.jpgb2ap3_thumbnail_17L19NAVBHARAT_20180104-063109_1.jpgb2ap3_thumbnail_17L19NAVBHARATA_20180104-063118_1.jpgb2ap3_thumbnail_17L19NAVSWADESH_20180104-063157_1.jpgb2ap3_thumbnail_17L19PATRIKA_20180104-063225_1.jpg

Hits: 1464
0

b2ap3_thumbnail_ct3_20171220-060011_1.JPGb2ap3_thumbnail_gc-mishra.JPG                                                                                                                              सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी, सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर केजेएस के 15 मार्केटिंग आॅफीसियल्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे दिन मंगलवार को पाइरेाप्रोसेसिंग एण्ड क्लिंकर मैन्युफैक्चरर,क्लिंकर कैमेस्ट्री एण्ड इट्स इंम्पैक्ट आॅन सीमेंन्ट कंक्रीट पर और हाइड्रेशन मैकेनिज्म आॅफ पोर्टलैण्ड सीमेंन्ट एण्ड स्ट्रेन्थ डेव्हलपमेंट विषय पर विषय विशेषज्ञों ने चर्चा की। टेस्टिंग आॅफ सीमेंन्ट लैब प्रैकिअकल के दौरान सेटिंग टाइम ओर सीमेंन्ट साउन्डनेस टेस्ट की जानकारी प्रदान की गई।उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा अल्ट्राटेक के युवा इंजीनियरों को सीमेन्ट के उत्पादन, मार्केटिंग एवं अन्य जानकारियाँ प्रशिक्षण के माध्यम से शेयर की गईं। इसके पूर्व इसी तरह का प्रशिक्षण प्रिज्म सीमेन्ट के इंजीनियर्स एवं वर्कर्स को भी प्रदान किया जा चुका है जो एक अंतराल के बाद आयोजित होता है जिसके बेहतर परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। भविष्य में सीमेन्ट उत्पादन की बड़ी कंपनियों के इंजीनियर्स एवं आॅफीसियल्स के लिये इसी तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम की बातचीत चल रही है। इस अवसर पर प्रो. जी.सी.मिश्रा,डाॅ.के.एन.भटटाचार्य ,इंजी. बी.के. सिंह,इंजी.सी.के. झा, इंजी.राहुल ओमर, एवं रवि पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1361
0

b2ap3_thumbnail_aks-building-1_20171220-055501_1.JPG

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय,सतना के सीएस विभाग के पाॅच छात्र इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स आॅन इंन्र्फोमेशन टेक्नाॅलाॅजी में विद्वजनों के बीच पोस्टर प्रजेन्ट करेंगें। कार्यक्रम 22 और 23 दिसम्बर को भुवनेश्वर,उडीसा मे आयोजित होगा। इसमें शुभाशीष दास,अंजली सोनी का पेपर प्रजेन्टेशन का विषय बिग डाटा और हाडुप ,राहुल गुप्ता और ममता सरोज के पोस्टर प्रजेन्टेशन का विषय मैसिव मेमो और चंदन कुमार के पोस्टर का विषय लोड बैलेन्सिंग इन क्लाउड कम्प्यूटिंग है कार्यक्रम स्थल सिलिकाॅन इंन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नाॅलाॅजी,भ्ुावनेश्वर है।

Hits: 1421
0

b2ap3_thumbnail_IMG_2528.JPGb2ap3_thumbnail_secl2.JPGb2ap3_thumbnail_aks-building-1_20171220-053854_1.JPG                               सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में कुलदीप प्रसाद, एसईसीएल के डायरेक्टर ने औपचारिक विजिट की। वि.वि. की वि के भ्रमण के दौरान उन्होंने विभिन्न संकायों की एकेडमिक गतिविधियों और इंन्फ्रास्ट्रकचर के बारे मे जानकारी प्राप्त की। एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक ने कुलदीप प्रसाद से सौजन्य मुलाकात की। मि. प्रसाद ने एकेएस वि.वि. की विजिट के बाद कहा कि वि.वि. माइनिंग के क्षेत्र मे सही दिशा में आगे बढ रहा है और विद्यार्थियों को दी जा रही शिक्षा उन्नत एवं समयपरक है जिससे यहाॅ से योग्य प्रोफेशनल्स तैयार होगें जो भविष्य मे भारतवर्ष के विभिन्न संस्थानों के लिए अहम कार्य करेगें। उन्होंने वि.वि. के उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.जी.के.प्रधान,इंजी.डीन इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,एडमिनिस्ट्रेटर प्रो.,मनीष अग्रवाल फैकल्टी के साथ अन्य वरिष्टजन उपस्थित रहे। 

Hits: 1416
0

b2ap3_thumbnail_ct3_20171220-053154_1.JPGb2ap3_thumbnail_ct-2.jpg                                                                                            सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी, सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा ड्यूरेबल कांक्रीट मेकिंग प्रेक्टिसेस विषय पर केजेएस के 15 मार्केटिंग आॅफीसियल्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की आधारभूत जानकारियाँ उपस्थित ट्रेनीज से शेयर कीं। केजेएस सीमेन्ट इं.लि. मैहर के कार्यक्रम प्रभारी मि. पंकज सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम मार्केटिंग आॅफीसियल्स के लिये अहम है। उद्घाटन सत्र के बाद ओवरव्यू आॅफ द पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस, टाइप्स आॅफ सीमेन्ट अप्लीकेबिलिटी विषय पर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने ट्रेनीज को जानकारी दी तत्पश्चात टाइप्स आॅफ सीमेन्ट राॅ मैटेरियल्स फिजिकल एण्ड केमिकल कम्पोजीशन आॅफ राॅ मैटेरियल्स एण्ड इट्स इम्पैक्ट आॅन द क्वालिटी आॅफ सीमेन्ट पर सारगर्भित जानकारी उपस्थित ट्रेनीज को दी गई। प्रेक्टिकल डेमोस्ट्रेशन एण्ड हैड्स आॅन ट्रेनिंग के दौरान लैब में टेस्टिंग आॅफ सीमेन्ट की बारीकियाँ बताई गईं। इसी के साथ फाइननेस और स्टैण्डर्ड कंसिस्टेंसी विषय पर प्रैक्टिकल परफार्म करवाया गया। गौरतलब है कि इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी विभाग द्वारा अल्ट्राटेक के युवा इंजीनियरों को सीमेन्ट के उत्पादन, मार्केटिंग एवं अन्य जानकारियाँ प्रशिक्षण के माध्यम से शेयर की गईं। इसके पूर्व इसी तरह का प्रशिक्षण प्रिज्म सीमेन्ट के इंजीनियर्स एवं वर्कर्स को भी प्रदान किया जा चुका है जो एक अंतराल के बाद आयोजित होता है जिसके बेहतर परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। भविष्य में सीमेन्ट उत्पादन की बड़ी कंपनियों के इंजीनियर्स एवं आॅफीसियल्स के लिये इसी तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम की बातचीत चल रही है। इस अवसर पर इंजी. बी.के. सिंह,इंजी.सी.के. झा, इंजी.राहुल ओमर, एवं रवि पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1386
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17L17DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_17L17JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_17L17NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_17L17PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17L17STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1565
0