AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कृषि संकाय के विशेषज्ञों ने ब्रोकली का उत्पादन (कृषि संरक्षित क्षेत्र) पाॅलीहाउस में प्रारंभ कर दिया है। यह गहरी हरे रंग की सब्जी ब्रेसिका फैमिली की है जिसमें पत्तागोभी और सफेद गोभी के अंश शामिल होते हैं। स्मरणीय है कि एकेएस वि.वि. द्वारा विगत वर्ष पाॅलीहाउस का निर्माण कर लौकी की आठ फुट लंबी विशेष प्रजातियां उत्पन्न की गई थीं। इसके अतिरिक्त इस वर्ष ब्रोकली के उत्पादन के बाद इसे देखने के लिये दूर दूर से लोग आ रहे हैं। इस तरह वि.वि. निरंतर नये अनुसंधान द्वारा जिले के कृषकों एवं आमजनों के लिये उपयोगी वेजिटेबल्स के उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है। एकेएस वि.वि. के उत्पादन केन्द्र से यह आसानी से प्राप्त की जा रही है। वि.वि. के कृषि विशेषज्ञ अभिषेक सिंह ने बताया कि वि.वि. में उत्पादित होने वाली ब्रोकली पूरी तरह से जैविक खाद से तैयार हो रही है। यह बहुत सारे गुणों से परिपूर्ण है, इसकी विशेषता है कि यह कई तरह के रोगों में रामबाण का काम करती है। पोषक तत्वों के साथ यह गर्भवती महिलाओं के लिये विशेष उपयोगी है। इसमें पाया जाने वाला आयरन फोलेट बच्चे के दिमागी और शारीरिक विकास के लिये अच्छा होता है। बीटाकैरेटन, मोतियाबिंद और मस्क्युलर डीजनरेशन रोकता है। इसके फाइटोकेमिकल और सल्फोरोफेन तत्व कैंसर की बीमारी से शरीर का बचाव करते हैं। महिलाओं के एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ने से होने वाले गर्भाशय कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर से भी ये बचाव करती है। प्रचुर मात्रा में फाइबर होने से मोटापा कम करती है, हृदय धमनियों को स्वस्थ रखती है, डायबिटीज के रोगियों के लिये फायदेमंद है, बीपी कंट्रोल होती है, हड्डियां मजबूत होती हैं और झुर्रियों से भी बचाव होता है, कब्ज दूर करना प्रमुख है। ज्ञातव्य है कि ब्रोकली खाने के कई न्यूट्रीशनल फायदे हैं। जिसे विश्वविद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
सतना। सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय सतना में हाई स्कूल गूखौर, बड़ागांव, एवं ब्वायज हायर सेकेण्ड्री स्कूल देवेन्द्रनगर के 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने विजिट की। विजिट के दौरान विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों के उन्नत लैब्स, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, एग्रीकल्चर क्षेत्र के पाॅली हाउस, ई ब्लाक के सामने स्थित गौशाला, मशरूम हट के साथ क्लासरूम्स की विजिट की यह भ्रमण मूलतः कॅरियर गाइडेंस के रूप में कराया गया। इसके पूर्व सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन संक्षिप्त है और जीवन में कई कार्य करने हैं, तो लक्ष्य निर्धारण होना अति आवश्यक है। अगर आप लक्ष्यहीन होकर चलेंगे तो मंजिल नहीं मिल पायेगी, पहले लक्ष्य निर्धारित करिये फिर आगे बढ़िये। कार्यक्रम का संचालन वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया। उन्होंने वि.वि. की शिक्षा प्रणाली, पाठ्यक्रम और चरित्र निर्माण के लिये पढाए जा रहे आध्यात्मिक शिक्षा पर प्रकाश डाला। इंजी. राजेश मिश्रा ने वि.वि. के संचालित कोर्सेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंच से डाॅ. अखिलेश ए. वाऊ ने विद्यार्थियों को कम्प्यूटर के क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इंजी. शिवानी गर्ग ने इंजीनियरिंग के समस्त संकायों की जानकारी भ्रमण में आये छात्रों को दी। कॅरियर गाइडेंस का उद्देश्य बताते हुए मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा ने कहा कि इसका मकसद है छात्र छात्राओं को सही वक्त पर सही कॅरियर मार्गदर्शन मिले और वो जो बनना चाहते हैं वो बन सकें। इस दौरान हाई स्कूल के विद्यार्थियों को उनके पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये गये। इस मौके पर मार्केटिंग एग्जीकीटिव्स अशोक मिश्रा, अजीत पाण्डेय, संजय शुक्ला, रत्नेश प्रताप सिंह, नितिन पाण्डेय, अनूप सिंह, शिवम पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव के साथ समस्त मार्केटिंग टीम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Under the career guidance programme, initiated by AKS University for the school going students, approximately 100 students of Devendra Nagar based high school visited the AKS University here on Thursday. During the visit, students were shown the well equipped labs, CCTV Control Room, Poly House of Agriculture Faculty, Mushroom Huts, and the class rooms of AKS University. After the completion of visit, students gathered at the auditorium, where Dr. Harshvardhan Shrivastava advised the students to be more focused on their aims. “In this shorter span of life, you have got so many works to do, so it’s vital for you to fix your goal, and to put your entire effort in achieving it.” He said. RN Tripathi threw the lights on the current education system, existing syllabus, character building, and the spiritual education being provided to students of AKS University. Er. Rajesh Mishra informed students about the courses running in AKS University, while Akhilesh A Waoo shared his knowledge regarding existing career opportunities in field of computers. Er. Shivani Garg informed the students about the various streams of engineering. Speaking on the occasion, Avinash Mishra, Marketing Head said that the objective of career guidance is to guide the students in their efforts to get a good career, apart from it, he responded to the queries of students as well. The function was anchored and directed by Dr. R N Tripathi. During the function, entire marketing team of AKS University was present.
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में म.प्र. शासन एवं यूजीसी के निर्देशानुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। अभी हाल में निर्धारित समयावधि में सेमेस्टर की कक्षाएं जुलाई से प्रारंभ होकर नवंबर तक में प्रारंभ कराई गई हैं। इसमें वि.वि. के फैकल्टी मेम्बर्स द्वारा कुशल मार्गदर्शन प्रदान करते हुए अपना सम्पूर्ण पाठ्यक्रम निर्धारित क्रेडिट के अंतर्गत पूर्ण कराया गया।इसके फलस्वरूप परीक्षाएं नवंबर माह के तृतीय सप्ताह में वि.वि. में आयोजित की गईं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. में वर्तमान में लगभग 8000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, उन्हें सैद्धांतिक के अतिरिक्त व्यावहारिक प्रशिक्षण से भी जोड़ा गया है। तकनीकी विषयों में भारत सरकार के प्रावधानानुसार अप्रेंटिंस से तथा फूड, माइनिंग एवं एग्रीकल्चर के साथ समस्त संकायों के विषयों के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण के लिये भेजा गया। सत्र 2017 में लगभग 75 से 80 प्रतिशत छात्रों का उनकी योग्यता के अनुसार प्रतिष्ठित कंपनियों मे प्लेसमेंट भी कराया गया। जिन कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं हाल में संपन्न हुई हैं उनके परीक्षा परिणाम भी यथाशीघ्र घोषित होने जा रहे हैं। विद्यार्थियों से प्रबंधन का आग्रह है कि छात्रों के लिये हर सेमेस्टर में कक्षाएं 3 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी हैं एवं कुछ संकायों में 8 जनवरी से प्रारंभ होंगी। समस्त छात्र अपनी कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित होकर अध्ययन का लाभ उठायें। स्मरणीय है कि म.प्र. की कुलपतियों की समन्वय समिति के निर्णयों के अनुसार एकेएस वि.वि. सभी कार्यो में उच्चतम मानकों पर खरा उतर रहा है एकेएस वि.वि. ऐसे संस्थानों में शामिल है जहां पाठ्यक्रमों के अध्यापन एवं परीक्षा परिणाम समय सारणी के अनुसार सम्पादित हो रहे हैं परीक्षा परिणामों के बाद विद्यार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाऐं भी देख सकते हैं।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के छात्रों ने कम्प्यूटर सोसायटी आॅफ इंडिया,(सीएसआई)के तत्ववाधान में सिलिकाॅन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी,भूवनेश्वर,उडीसा मे आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस आन इंफारमेशन टेक्नोलाॅजी की 16वीं कांफ्रेंस में भाग लिया। एकेएस वि.वि. के कम्प्रूूटर साइंस एण्ड इंजी. एवं एमसीए के विद्यार्थियों शुभाशीष दास, 5बी.टेक, और अंजली सोनी,एमसीए, बिग डाटा एण्ड हडूप में काम किया। चंदन कुमार, 7बी.टेक ने लोड बैलेंसिंग टेक्निक इन क्लाउड कम्प्यूटिंग और राहुल गुप्ता, 7बी.टेक के साथ ममता सरोज, 7बी.टेक ने मैसिव मेमो के फाइव जी नेटवर्क विषय पर प्रजेंटेशन दिया। इस स्टूडेंट रिसर्च सिम्पोजियम के दौरान प्रो. जे. तालुकदार, पिं्रसिपल, सिट भुवनेश्वर, प्रो. विन्सेंट ओरिया, प्रो. सुनील सारंगी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। छात्रों के मार्गदर्शन में कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाऊ और असिस्टेंट प्रो. सुभद्रा शाॅ का योगदान रहा। छात्रों ने पोस्टर प्रजेंटेशन में भी अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया।विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए तीनो प्रजेन्टेड पेपर द आईयूपी, जर्नल आॅफ इन्फार्मेशन टेक्नाॅलोजी के इस इंटरनेशनल जर्नल के आगामी अंक मे प्रकाशित किए जाऐंगें। विभाग के सभी फैकल्टीज ने वि.वि. के छात्रों को उन्नत कार्य की बधाई दी है।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना ने अपनी स्थापना के 6 वर्ष 31 दिसम्बर 2017 को पूर्ण कर लिये। यश की कोयल सदा गीत गाती रहे, सेहत की रागिनी नित सुनाती रहे, सबको शुभकामनाएं नये वर्ष में, सबके घर में खुशी गुनगुनाती रहे। मौका था एकेएस वि.वि. की स्थापना के छः वर्ष पूर्ण होने का और वि.वि. परिवार को एक दूसरे के लिये 2018 की अगवानी की बधाइयाँ देने का।
अतिथियों ने दी 2018 की शुभकामनाऐं और की वि.वि. की प्रगति की आकांक्षा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने कहा कि मैंने शासकीय सेवा से अवकाश प्राप्त करने के पश्चात सोचा कि देश, समाज विशेषतः अपनी जन्मभूमि विंध्य प्रदेश की मैं क्या सेवा कर सकता हूँ। मैंने अपने पुत्रों से कहा कि इस क्षेत्र में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की स्थापना करके अशिक्षा को दूर किया जाय। इस प्रकार पहले राजीव गांधी कालेज, राजीव गांधी महाविद्यालय के पश्चात एकेएस वि.वि. की स्थापना हुई। इतने अल्प समय में वि.वि. की प्रगति का सम्पूर्ण श्रेय वि.वि. के वरिष्ठजनों, फैकल्टीज और छात्र छात्राओं को जाता है। उन्होंने ईश्वर का विशेष आशीर्वाद माना। अपने सम्बोधन में प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी एवं आर.एन. त्रिपाठी सभी ने सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों से लगन एवं निष्ठा से वि.वि. में अध्यापन, शोध एवं विस्तार कार्यक्रमों को संपन्न करने के लिये अपील की।
चेयरमैन ने प्रस्तुत किया विजन-2018 फाॅर एकेएस वि.वि.
वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने 2017 का वि.वि. के लिए सिंहावलोकन किया और 2018 में नये संकल्पों की बात करते हुए वि.वि. परिवार से संवाद किया, उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आशाओं, आकांक्षाओं से भरे नववर्ष में वि.वि. परिवार के सभी सदस्यों को वि.वि. की प्रगति के लिये कोई न कोई संकल्प लेना होगा तभी वि.वि. दिन दूनी रात चैगुनी गति से तरक्की करते हुए आगे बढ़ेगा। वि.वि. की प्रगति के साथ उन्होंने वि.वि. के लिये विजन 2018 प्रस्तुत किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि वरिष्ठजन वि.वि. के लिये आशाओं, उम्मीदों और अनुभवों का बड़ा बैंक हैं जबकि वि.वि. के युवा फैकल्टीज नई रोशनी के प्रतीक हैं। वि.वि. अगले 10 वर्षों में 15 हजार से ज्यादा बच्चों को शिक्षा देगा जिसके लिये हमें अभी से तैयारी करनी है।वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी की प्रबंधकीय स्किल की उन्होने तारीफ की और कहा कि वह वि.वि.के विजन के बडे शिल्पी हें। उन्होंने कहा कि समय की पवित्र शिला पर अनेकानेक कथानक अंकित होते हैं, कुछ मिटते जाते हैं और कुछ हमेशा के लिये याद रहते हैं हमे हमेशा आगे बझना है। कुछ सबक के तौर पर प्रस्तुत होते हैं तो कुछ आगामी समय में कुछ और नया करने की प्ररेणा देकर जाते हैं। केवल व्यक्ति ही नहीं समाज और राष्ट्र के लिये समय सबसे बड़ा शिक्षक होता है। प्रकृति का नियम है सूर्योदय के पूर्व ही तम को समाप्त करने की पहल आसमान में छाने वाली लालिमा करने लगती है। 2017 की विदाई बेला और सन् 2018 की लालिमा सारी दुनिया के साथ एकेएस वि.वि. में नवीन उत्साह, आत्मविश्वास, गति, प्रगति, दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय का संचार कर गया।
वि.वि. सभागार में पेश किये गये रंगारंग कार्यक्रम
वि.वि. के छठवें स्थापना दिवस को यादगार बनाने में हारमोनियम पर मास्टर प्रमोद शर्मा ,तबले की संगत सुधांशु पाण्डेय के साथ विक्की ने वि.वि. की स्थापना दिवस एवं 2017 की विदाई बेला को संगीतमयी दिवस के रुप में यादगार बनाया। कार्यक्रम में इंद्रधनुषी कार्यक्रमों की कड़ी में अद्भुत, अविश्वसनीय, अद्वितीय, अकल्पनीय खुशियों के बीच एकता, और वसुंधरा ने जिंदगी प्यार का गीत है, पल पल दिल के पास शैलेन्द्र सिंह ने गुनगुनाया, मैं शायर तो नहीं को बाल्मीक ने अपनी पुरकश आवाज दी , तू ही मेरी सब है - चन्द्रशेखर, आ जा सनम मधुर चांदनी में हम - दीपक और प्रदीप चैरसिया ने शिरडी वाले सांई बाबा का आध्यात्मिक भजन प्रस्तुत किया वी सैल ओवर कम श्वेता और चंदन ने गुनगुना कर मौके को खुशनुमा बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं ने मोहक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य निर्देशन उमेश वर्मन ने किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपक मिश्रा ने किया। इस गौरवमयी एवं पुनीत मौके पर वि.वि. के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज के साथ समस्त एकेडेमिक एवं एडमिनिट्रेटिव स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. परिवार की तरफ से समस्त जिले, छात्र छात्राओं के परिजनों और नागरिकों को विशेस यू हैप्पी एण्ड प्रास्परस इयर 2018 की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ।