Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_aks-building-1.JPGb2ap3_thumbnail_kjs-campus.JPG                                                                                                  सतना-विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में सीमेन्ट क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी केजेएस सीमेन्ट मैहर ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया। इस कैम्पस में सीमेन्ट इण्डस्ट्री में तेजी से उभरते नाम केजेएस सीमेन्ट के एच.आर. मैजेजर ने ट्रेनी केमिस्ट पद के लिये 125 छात्रों का इंटरव्यू लिया जिसमें से 3 छात्रों सिद्धार्थ नामदेव, विकास कुमार तिवारी, विनय कुमार गौतम का चयन किया गया। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के पासआउट और अध्ययनरत छात्रों के लिये नियमित रूप से देश की प्रतिष्ठित कंपनियाँ कैम्पस का आयोजन कर रही हैं।विद्यार्थियों का चयन सब्जेक्ट डिस्कशन, रिटेन टेस्ट, टेक्निकल टेस्ट और एचआर राउण्ड वन टू वन डिस्कशन के बाद किया गया। ट्रेनी केमिस्ट्स को 2 लाख रुपये पर एनम का सैलरी पैकेज आफर किया गया है।इन्हीं में से कुछ और छात्रों का चयन कंपनी द्वारा दूसरे दौर मे किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र मैहर केजेएस,सीमेंट  है। विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति पारितोष के. बनिक ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

Hits: 1344
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17L10DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_17L10NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17L10NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17L10PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17L10STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1530
0

b2ap3_thumbnail_DSC_5433.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_5419.JPG                                                                                सतना। जब एकेएस वि.वि. की स्थापना की पहल हुई और इसे कार्यरूप में परिणित करने की बारी आई तो एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के दृढ़ निश्चय, संकल्प एवं सोच के मद्देनजर म.प्र. निजी वि.वि. विनिमायक आयोग के सदस्यों ने पूर्ण विश्वास से वि.वि. की स्थापना की स्वीकृति दे दी। अपनी स्थापना के अल्पकाल में ही वि.वि. ने जो एक्सिलेंस के मानदण्ड स्थापित किये हैं वह भविष्योन्मुखी, उम्मीदों कें प्रतीक और समाज को प्रेरणा देने के लिये पर्याप्त हैं। यह उद्गार वि.वि. के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. वी.के. शुक्ला, म.प्र. निजी वि.वि. विनियामक आयोग के पूर्व सदस्य ने अपने उद्बोधन के दौरान याद करते हुए कहे। वि.वि. के विभिन्न विभागों एवं लैब्स की विजिट के दौरान सपत्नीक पधारे डाॅ. वी.के. शुक्ला ने वि.वि. का भ्रमण किया उन्होंने कहा कि जो चीजें स्थापना के समय निर्धारित की गई थीं उनसे चार कदम आगे बढ़ कर वि.वि. ने अपने विकास का खाका बनाया है। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के विभिन्न विभागों के डीन, डायरेक्टर्स एवं विभागाध्यक्षों का परिचय वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने करवाया। अध्यापन, शोध, कंसल्टेंसी, एक्सटेंशन, उन्मुखीकरण कार्यक्रमों, प्रशिक्षण तथा विभिन्न क्षेत्रों में विभागवार हो रहे कार्यों की प्रगति के बारे में इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, सीमेन्ट, बायोटेक, फूड टेक्नाॅलाॅजी, फार्मेसी के विभागाध्यक्षों ने जानकारी मंच को दी। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने डाॅ. शुक्ला का स्वागत करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि वि.वि. की स्थापना में डाॅ. शुक्ला के मार्गदर्शन को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वि.वि. प्रबंधन उनका सदैव आभारी रहेगा। इंजीनियर आर.के. श्रीवास्तव ने वि.वि. की संपूर्ण एकेडमिक यात्रा और आकल्पन का विस्तार से लेखा जोखा पेश किया। प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी ने वि.वि. के विकास के आयामों पर चर्चा की। प्रो. अलका शुक्ला ने कहा कि वि.वि. की अकादमिक प्रगति एवं अधोसंरचना तारीफ के काबिल है भविष्य में यह वि.वि. देश में उच्च शिक्षा का सिरमौर बनने की सभी विशेषताएं समेटे हुए है। इस मौके पर इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, एग्रीकल्चर डीन डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. एस.एस. तोमर, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. नंदराम, डाॅ. त्रिभुवन सिंह, शिवानी गर्ग, कमलेश चैरे, एस.पी. गुप्ता, इंजी. राजेश मिश्रा के साथ वि.वि. के सभी विभागों कें विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज की उपस्थिति रही।

Hits: 1352
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17L09DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_17L09NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17L09PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17L09RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_17L09STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1496
0

b2ap3_thumbnail_aks-building_20171209-095356_1.JPGb2ap3_thumbnail_mk-pandey.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में राजहंस फर्टिलाइजर्स इंडिया लिमि. द्वारा वि.वि. में एम.एससी. एव ंबी.एससी. एग्रीकल्चर छात्रों का टेलीफोनिक इंटरव्यू लिया गया। वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर मि. एम.के. पाण्डेय ने बताया कि ख्याति के अनुरूप भारत वर्ष की सभी प्रतिष्ठित कम्पनियां प्लेसमेंट के लिए नियमित रूप से कैम्पस का आयोजन करके सभी संकाय के छात्रों का चयन कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को देश की सुप्रसिद्व कंपनी राजहंस फर्टिलाइजर्स इंडिया लिमि. ने एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस का आयोजन किया जिसमें विश्वविद्यालय के 20 छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई। विद्यार्थियों का सेलरी पैकेज 1 लाख 50 हजार पर एनम तय किया गया है। ग्वालियर की कंपनी के द्वारा वि.वि. के विद्यार्थियों के जाॅब के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव के दौरान छात्रों ने टेलीफोनिक इंटरव्यू में अपनी स्किल्स के बारे में इंटरव्यूवर से चर्चा की। कंपनी द्वारा विद्यार्थियों का चयन इंदौर रीजन के लिये किया जायेगा जिसकी घोषणा सोमवार को की जायेगी।

 

Hits: 1411
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17L08DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_17L08JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_17L08NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_17L08NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_17L08NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_17L08PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_17L08RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_17L08STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1395
0

b2ap3_thumbnail_2.jpgb2ap3_thumbnail_1_20171208-082006_1.jpg                                                                           सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ कौशिक मुखर्जी, ने एसियन इंन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नाॅलाजी ,बैकाॅक, थाइलैंड मे 2 से चार दिसम्बर तक आयोजित इंटरनेशनल काॅन्फ्रेन्स में पार्टिसिपेशन किया। उल्लेखनीय है कि उन्होंने इंटरनेशनल काॅन्फ्रेन्स साउथ एशिया मैनेजमेंट एसोसिएशन, थाइलैण्ड एवं इंडिया चैप्टर के संयुकत तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पेपर प्रजेंट किया। डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने बताया कि इवेट के दौरान इंडिया एण्ड थाइलैण्ड चैप्टर के द्वारा उन्हें ‘‘फैकल्टी विद हायर प्रोटेंशियल‘‘ के खिताब से भी नवाजा गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पेपर प्रजेंटेशन के दो सत्र की अध्यक्षता भी की। उनके पेपर का विषय ‘‘मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज इन यूज एंड द लेटेस्ट मार्केटिंग स्टेªटेजीज‘‘ है, जिसे व्यापक सराहना मिली। मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष के साथ एमबीए तीसरे सेमेस्टर के छात्र रोहित अग्रवाल ने भी यहाॅ पेपर प्रजेन्ट किया। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी सोनी,कुलपति पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने  बधाई दी हैं। डाॅ. मुखर्जी ने बताया कि सभी देशों के प्रतिनिधियों के प्रस्तुत हुए शेाध पत्र बुक फार्मेट में पब्लिश भी किए जाऐंगें।इस कार्यक्रम के दौरान उन्होने वि.वि. की उन्नत शैक्षणिक प्रणाली की भी चर्चा की जिसे सभी ने प्रगतिशील बताया।

Hits: 1412
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_Nav-Swadesh-26-Nov_20171208-081318_1.jpgb2ap3_thumbnail_Raj-Exp-27-Nov_20171208-081320_1.jpg

Hits: 1395
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17L07PATRIKA-1.jpgb2ap3_thumbnail_17L07STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1397
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_17L03STARSAMACHAR_20171208-070053_1.jpgb2ap3_thumbnail_17L03NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_17L03NAVBHARAT.jpg

Hits: 1475
0