सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में म.प्र. शासन के निर्देशानुसार महिला अपराध रोकने के मकसद से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज के साथ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए निर्भया प्रभारी पूर्वा चैरसिया ने कानून के विभिन्न पहलुओं के बारे में सरलतम तरीके से बताया ,निर्भया प्रभारी ने ‘‘अब डरने की बारी बदमाशों तुम्हारी है,क्योंकि हमारी निर्भया प्रभारी हैं’’ के बुलंद नारे के साथ कहा कि नाबालिगों एवं बालिगों के लिए कानून मे विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग सजा का प्रावधान है। उन्होंने 100 लगाओ पुलिस बुलाओ और महिला हेल्प लाइन 1090 के साथ निर्भया नम्बर छात्राओं को देते हुए आत्मरक्षा के विभिन्न तरीके दुपट्टे से आत्मरक्षा, मिर्च पावडर का उपयोग, हेयर पिन के उपयोग बताते हुए उन्हें आत्मविश्वास विकसित करने की सलाह दी। पूर्वा चैरसिया ने कहा कि अपने परिवेश को समझने की कोशिश करें कि क्या गलत है और उनके लिये क्या सही है, अगर कोई व्यक्ति गलत नीयत से देखे, हाथ लगाए या बहलाने की कोशिश करे तो इसका खुलकर विरोध करें, पुलिस को सूचना दें ताकि आपराधिक नीयत रखने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की जा सके। सीएसपी सतना बी.डी. पाण्डेय ने बताया कि निडर होकर जीवन जीने से सरलता आती है। बिना डरे पुलिस को फोन करें और लोकेशन बताएं जिससे पुलिस आसानी से घटनास्थल तक पहुंच सके। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अंशुमान यादव आईजी रीवा रेंज ने कहा कि पुलिस जब कोई अभियान चलाती है तो उसका पूरा ब्लू प्रिंट तैयार करती है, अलग-अलग क्षेत्रों के लिये पुलिस की योजना तब सफल होती है जब वह योजनाबद्धता से किया जाता है। उन्होंने छात्रों को कहा कि जो करो दिल से करो और हमेशा अपने परिवार को विश्वास में लेकर रखो। आटो, टैक्सी या बस में बैठते समय घर पर फोन करके बता दो तो खतरे खुद ब खुद कम हो जायेंगे। जागरुकता शिविर के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ मिलकर समस्या का समाधान आसानी से हो सकता है पुलिस को मित्र मानें और सोशल मीडिया का इस्तेमाल सोच समझकर करें। एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक ने कहा कि जीवन मे अनुशासन और पंक्चुअलिटी का कोई तोड़ नहीं है आपको हर मंजिल मिल सकती है बशर्ते आप अपने लक्ष्य के लिये स्पष्ट हों। उन्होंने उपस्थित अतिथियों का वि.वि. की तरफ से आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, एडमिनिस्ट्रेटर इंजीनियरिंग इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, टीपीओ एम.के. पाण्डेय, डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, रेनी निगम, एकता श्रीवास्तव, नीता सिंह गहरवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। विश्वविद्यालय के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने उपस्थित अतिथियों का परिचय सभागार में उपस्थितजनों को देते हुए बतलाया कि एकेएस वि.वि. में विभिन्न माध्यमों के द्वारा छात्राओं की सुरक्षा की सम्पूर्ण गारंटी रहती है, जिसके लिये जगह जगह कैमरे लगाये गये हैं। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सतना पुलिस का सहयोग अनवरत रूप से वि.वि. को प्राप्त होता है।