Abhimanyu Singh, Student from B.com. (Economics) second year brought laurels to the AKS University by securing first position in ‘All India Open Karate Championship’ held recently in Masoori. Abhimanyu won the championship by defeating the opponents in many levels. Chairman-Er. Anant Soni and all the staff members (AKSU) have congratulated the student for his achievement.
AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रिक लोको शेड भिलाई, छत्तीसगढ़ की इण्डस्ट्रियल विजिट की। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने इंजी. अजय सिंह और वीरेन्द्र पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त किया। विजिट में विद्यार्थियों ने रेलवे में प्रयोग होने वाली मशीनरी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डिप्लोमा फाइनल इयर के विद्यार्थियों की एक दिवसीय इलेक्ट्रिक लोको शेड भिलाई के अध्ययन के दौरान समस्त जानकारियां यहां उपस्थित अधिकारियों ने प्रदान कीं। विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों ने गरिमामय रूप से ट्रेडिशनल डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से हुआ। ‘वैष्णव जन तो जेते कहिये, पीर पराई जाने रे’ की मधुर धुन पर छात्रा शिल्पी नेमा ने खास प्रस्तुति दी। शिल्पी एमबीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. हर्षवधन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति एकेएस वि.वि. रहे। कार्यक्रम का संयोजन मोहम्मद जुनैद और अभिषेक सोनी ने किया। कार्यक्रम के दौरान ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और प्रो. जी.के. रिछारिया ने भी उपस्थितजनों को महात्मा गांधी के जीवन और सरोकारों से परिचित कराया। ट्रेडिशनल डे के आयोजन के दौरान मैनेजमेंट संकाय के समस्त प्राध्यापक डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, चंदन सिंह, शीनू शुक्ला, प्रकाश सेन श्वेता सिंह,प्रियंका शर्मा,प्रमोद द्विवेदी इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने सिंगापुर नेशनल युनिवर्सिटी में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में बतौर रिसोर्स पर्सन और कीनोट स्पीकर के रूप में शिरकत की। बतौर कीनोट स्पीकर उन्होंने यहां उपस्थित शिक्षाविदों और गणमान्य जनों के बीच अपनी राय भी जाहिर की उन्होने कहा कि शोध की क्वाटिटी से ज्यादा अहम है क्वालिटी और इसका व्यापक असर जो देश और समाज को प्रभावित करता है। उनके व्याख्यान को काफी सराहना मिली। कौशिक मुखर्जी के साथ वि.वि. के बी.बी.ए. संकाय के दो छात्रों ने ‘प्राब्लम्स इन स्माल बिजनिसेस इन सतना सिटी’ पर पेपर प्रजेंट किया। इनमें अमन सोनी और सागर सिंह यादव प्रमुख रहे। विद्यार्थियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच का अनुभव भी मिला और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से मिलने का अवसर भी प्राप्त हुआ। वि.वि. के पदाधिकारियों ने डाॅ. कौशिक मुखर्जी और विद्यार्थियों को इंटरनेशनल कांफ्रेंस में शिरकत के लिये बधाई दी है।