AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस मोहनलाल सुखाड़िया वि.वि. उदयपुर, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग,नार्दर्न रिजनल सेंटर राजस्थान, इंडियन काउंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च नई दिल्ली द्वारा आयोजित की गई। इसमें विषय ‘रिसर्च एथिक्स एण्ड युटिलाइजेशन आफ इलेक्ट्रानिक रिसोर्स आॅफ सोशल साइंस स्कालर्स’ रहा। एकेएस वि.वि. के पुस्तकालय विभागाघ्यक्ष दशरथ पाटीदार ने नेशनल कांफ्रेंस में वर्तमान समय में हो रही साहित्यिक चोरी की रोकथाम करने और रिसर्च को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत कैसे किया जाय इस पर अपनी बात रखी। डिजिटल युग में इलेक्ट्रानिक रिसोर्स को कैसे खोजा जाय और उनके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कांफ्रेंस में समस्त भारतवर्ष के गणमान्य जन उपस्थित रहे। तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में अर्जित ज्ञान को वि.वि. में कैसे संयेाजित करना है और इसका उत्कृष्ट इस्तेमाल कैसे करना है इसके लिए उन्हे शुभकामनाऐं दी गई।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना मे शासकीय उच्चतर माध्मिक विद्यालय सितपुरा कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने अपने कोर्स कंटेट फिजिकल ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम पर एकेएस वि.वि. के विषय विशेषज्ञ विद्वजनों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों को ब्यूटी, ब्यूटीशियन और बुटिक विषय पर विस्तार से जानकारी वि.वि. के फैशन डिजायनिंग विभाग द्वारा प्रदान की गई। फैकल्टी चुमन यादव द्वारा फैशन डिजायनिंग में बच्चों की ड्रेस कैसे डिजाइन की जाती है इस पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के फैशन और स्किन केयर के बारे में जानकारी दी। खुशबू पाल ने स्किन केयर पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रियंका द्विवेदी का विषय फैशन डिजायनिंग रहा जिस पर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। कक्षा के दौरान शासकीय उच्चतर माध्मिक विद्यालय सितपुरा के पाॅलीटिकल साइंस के शिक्षक रामगोपाल प्रजापति और ब्यूटीशियन कोर्स के शिक्षक सुलेखा मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यार्थी आये कार्यक्रम में मिर्जा बेग, अखिलेश ए वाऊ, खुशबू पाल, चुमन यादव ने विद्यार्थियों को समस्त जानकारी प्रदान की। कक्षा के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी उपस्थित रहे। वि.वि. में विद्यार्थियों ने लैब्स और कक्षाओं का भी अवलोकन किया और भविष्य के कोर्सेस की भी जानकारी ली ,जिसमें वह प्रवेश ले सकें।
“Under the Industrial Training Programme, students of Electrical Engineering will visit a number of industrial plants to get the extensive knowledge of functioning and maintenance of various machines and instruments operationalsed there” told Rama Shukla, the HoD of Electrical Department of AKS University.
The Training Programme, which will be of six months duration, will help the students to learn the practical aspects of their class room learning. Besides, the students will be imparted the adequate skills to “face and crack” interviews in a smarter way. Students are scheduled to visit the Kanpur Edible Limited also, where they will learn the functioning of Machine control Unit. All the members of Electrical Engineering department have wished “All the best” to students for their successful training.
9th and 10th standard students of government school, Sitpura, were in AKS University last week where they received the valuable information about the curriculum of physical beautician courses running in AKS University. Subject experts present on the occasion, informed the students about Beautician and Boutique courses introduced in current academic session. Chuman Yadav, faculty member (Fashion designing department) extensively informed the students about designing of kids dresses. Also, she shared the information regarding fashion and skin care. Khushbu Paul shared her knowledge about skin care and other related topics of fashion designing.
Students, accompanied by their teachers named Ramgopal Prajapati and Sulekha Mishra, were found happy and contented after the completion of session. Students also visited the Labs and class rooms of AKS University, and appeared curious to get the admission here for their further studies. During the session, faculty members (AKSU) Mirza Beg, Akhilesh A Wau alongwith dignitaries Dr. Harshvardhan and Dr. RN Tripathi, were present.
Indian Council of Social Science & Research, New Delhi, joining the hands with Mohanlal Sukhadiya University, Udaipur, organized a National Conference on Wednesday, wherein Dasharath Patidar, Head, Library Department (AKSU) presented his sententious research paper on the topic “Research Ethics and Utilization of Electronic Resource of Social.”
“The national conference was organized on the topic Research Ethics and Utilization of Electronic Resource of Social, and research paper was based on the prevention of the literature piracy.” Informed, Dashrath Patidar. While speaking in conference, he laid emphasis on the invention of certain electronic resources, in view of the dynamic digital age.
Conference saw the presence of many dignitaries, invited from the various parts of the country. Management (AKSU) has congratulated Dasharath Patidar, with an expectation that the knowledge he’s gained in conference, will be used in AKS University as well.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की इलेक्ट्रिकल संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि छः माह की ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थी जहां विजिट करेंगे वहां के प्लांट में लगे उपकरणों, मशीनों, उनके मेंटेनेंस और नियंत्रण का विस्तार से ज्ञान प्राप्त करेंगे। छः महीने की इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग के दौरान उन्हें जाॅब आस्पेक्ट के साथ साथ साक्षात्कार और अन्य विषयों पर भी जानकारी दी जायेगी। विद्यार्थियों के साथ अजमत अली, शुभम शेखर मिश्रा, रिमझिमस्पात उना और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टेशन में एज ट्रेनी वर्क करेंगे। मोही सिंह, लवकुश द्विवेदी और गजेन्द्र नारायण सिंह कानपुर एडिबल लिमि. में मशीन कंट्रोल यूनिट का कार्य समझेंगे। इसी तरह अन्य विद्यार्थी भी प्लांट के कार्यों को समझेंगे। विद्यार्थियांे को इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. डी.सी. शर्मा, विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, गौरी रिछारिया, आशुतोष, दिवाकर, अच्युत पाण्डेय, अतुल, के.के. त्रिपाठी, अजय और रवि नागवंशी ने शुभकामनाएं दी हैं।
सतना। भारत सरकार के निर्देशानुसार सक्षम 2019 की शपथ एकेएस विश्वविद्यालय में ली गई। महीने भर के इस कार्यक्रम में विविध सेमिनार, वर्कशाप और कार्यक्रमों में सायकल रैली, रोड शो इत्यादि आयोजित किये जायेंगे। वि.वि. में आयोजित संरक्षण क्षमता महोत्सव प्रतिज्ञा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने उर्जा संरक्षण की शपथ लेते हुए कहा कि हम उर्जा सरंक्षण की दिशा में स्वतः लोगों को जागरुक करेंगे ताकि आने वाली पीढी एके बेहतर वातावरण सुनिश्चित कर सके ओर एक स्वस्थ भारत का निमा्रण कर सके। हम खुद भी उर्जा संरक्षण करेंगे सत्यनिष्ठा से पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत रहेंगें। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम 16 जनवरी से 15 फरवरी तक अनवरत चलता रहेगा। इस बारे मे बताते हुए इंजीनियरिंग डीन ने कहा कि कार्यक्रम में आईओसीएल, बीपीसीएल, ओएनजीसी आदि कम्पनियां भी सहभागिता दर्ज कराती हैं। एकेएस वि.वि. में 2013 से अब तक हर वर्ष शपथ ग्रहण आयोजित की जाती है।