Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A10DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A10HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19A10KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19A10NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19A10PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19A10RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19A10STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1430
0

b2ap3_thumbnail_one_20190112-062835_1.jpgb2ap3_thumbnail_three.JPGb2ap3_thumbnail_two.JPG

सतना। डाॅ.गोपाल शर्मा, वैज्ञानिक, भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि समस्त ज्ञान मनुष्य के अंतर मे स्थित है, सुख समृद्वि चाहिए तो ज्ञानी होना जरुरी है वे एकेएस वि.वि. सतना में यूजीसी, भारत सरकार की योजना के तहत‘‘एन इंटरैक्टिव वर्कशाॅप‘‘ आॅन जनरल वर्कशाॅप फाॅर स्कुल स्टूडेन्टस‘‘ के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वर्कशॅाप एकेएस वि.वि. के फैकल्टी आफ बेसिक साइंस, द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें स्टूडेन्टस के लिए इंटरैक्टिव सेशन, प्रैक्टिकल सेशन और टेक्निकल गेम्स भी आयोजित किए गए। इस मौके के मुख्य अतिथि डाॅ. गोपाल शर्मा, वैज्ञानिक भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर, मुम्बई उपस्थित रहे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को उल्लेखित करते हुए कहा कि भारतभूमि महान सपूतों की जननी है और यह हमेशा विश्व आघ्यात्म, दर्शन, ज्ञान विज्ञान में अग्रणी रही है। उन्होंने विज्ञान के बारे में कहा कि विज्ञान का अर्थ है जानना और जिज्ञासु बने रहना है, वैज्ञानिक का अर्थ है निरंतर नई जानकारियों का विस्तार करना। उन्हांने बताया कि विज्ञान का जन्म ग्रीस में हुआ, विश्व किससे बना है इसका तो उल्लेख विज्ञान ने किया है लेकिन जो विज्ञान चेतना तक नहीं पहुूची है वहाॅ भारतवर्ष पहुूचा है। डाॅ. गोपाल शर्मा ने बताया कि कैसे रामानुजन, कणाद, सुकरात, अरस्तू, प्लेटो, गैलीलियो गैलिली, अल्बर्ट आइंस्टाइन, कोपरनिकस, आइजैक न्यूटन और स्टीफन हाॅकिन्स ने विश्व विकास आौर विज्ञान के लिए बरदान कार्य किए। सरल होना विश्व का सबसे दुर्लभतम कार्य है और जो शिखर पर है वह हमेशा सरल ही रहा है प्रैक्टिकल सेशन के दौरान विवेकानंद सभागार में प्रिज्म, स्फेरोमीटर, स्क्रूगेज, वर्नियर कैलीपर्स और पेण्डुलम के पैक्टिकल्स परफार्म कराए गए। इंटरैक्टिव सेशन, कोे प्रो.रिछारिया,डाॅ.कमलेश चैरे ने भी संबोधित किया। इस सेशन को डाॅ नीलेश राॅय ने समन्वित किया और विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब भी दिए। वि.वि. के आयोजित टेक्निकल गेम्स में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साह से पार्टिसिपेट किया। जिनके परिणाम आने के बाद विभिन्न विजेताओं को अव्व्ल, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए जिससे प्रतिभागियो के चेहरे खिल उठे। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने डाॅ.शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जैसे विज्ञान मनीषी का साक्षत्कार विन्घ्य के विद्यार्थियों के लिए एक शानदार अवसर है जिसका भरपूर लाभ विद्यार्थियों को ज्ञानअर्जन के लिए लेना चाहिए। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन वि.वि. के ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने देते हुए कहा कि वि.वि.ने स्थापना वर्ष के साथ ही विंध्य क्षेत्र और आसपास के जिलों के विद्यार्थियों के ज्ञान और कॅरियर के लिए विभिन्न कार्यशालाऐं और सेमिनाॅर आयोजित होते हैं। उन्होंने वि.वि. के कोर्सेस के साथ-साथ अन्य जानकारी भी प्रदान की। विज्ञान के पाठ्यक्रम को करने के बाद आप किन किन क्षेत्रों में रह सकते हो, आपकी प्रतिभा और रुचि किस क्षेत्र में है, कोर्स के आधार पर रोजगार की संभावनाएं किन किन क्षेत्रों में बेहतर है। इस पर वि.वि. के विद्यजनों ने जानकारी दी। वि.वि. के इण्डस्ट्री ओरिएन्टेड और रेगुलरली अपडेटेड सिलेबस के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने हैण्डस आॅन प्रैक्टिकल्स भी परफार्म किए। इस मौके पर वि.वि. आए सभी स्कूलों के प्राध्यापकों के साथ मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को वि.वि. के कैम्पस और उन्नत लैब्स मार्केटिंग मैनेजर अशोक, विश्वदीप, अजीत, अनूप, अजय, नितिन, सत्यम, बीरेन्द्र, आशीष, महादेव के द्वारा दिखाए गए और विद्यार्थियों को जानकारियां भी दी गई। विद्यार्थियों ने सेमिनाॅर को अत्यंत जानकारीपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण बताया। वर्कशाॅप के दौरान वि.वि. के विशिष्टजन उपस्थित रहे।

 

Hits: 1403
0

b2ap3_thumbnail_cricket.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना की व्यायज क्रिकेट टीम रावेन्साॅ युनिवर्सिटी कटक,उडीसा मे मैच खेलेगी इस बावत जानकारी देते हुए वि.वि. के क्रीडा विभाग ने बताया कि पिछले वर्षो की भॅाति इस वर्ष भी टीम प्रतिभओं से सुसज्जित हे ओर इसके बेहतर प्रदर्शन के लिए वि.वि. के वरिष्टजनो ओर सभी खिलाडियों ने शुभकामनाऐं दीं है। टीम अपना पहला मैच 11 जनवरी को त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के खिलाॅफ खेलेगी। 

Hits: 4024
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A09DAINIKBHASKAR_20190110-045757_1.jpgb2ap3_thumbnail_19A09KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19A09RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1424
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A09DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1457
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A08DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19A08HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19A08JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A08NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19A08NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19A08NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A08PATRIKA-1.jpgb2ap3_thumbnail_19A08PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19A08PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19A08STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1452
0

b2ap3_thumbnail_mangleshwarnath.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में सेमटेक कंसल्टेंट एफजेड, दुबई के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. मंगलेश्वरनाथ वर्मा का व्याख्यान हुआ। व्याख्यान के दौरान उन्होंने ‘‘इन्वायर्नमेंट और सामान्य प्रशासन‘‘ पर विस्तुत चर्चा की। व्याख्यान के दौरान उन्होंने कहा कि लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी का अधिकतम इस्तेमाल हो, हम परिवर्तनों के लिए तैयार रहें और प्रोएक्टिव रहते हुए ग्लोबल वार्मिग और अन्य इनवायर्नमेंटल पहलुओं पर सजग रहें तो हमें बदला हुआ सुरक्षित भविष्य मिलेगा जिसमें हमारी न्यू जनरेशन सुरक्षित महसूस करेगी। उनके व्याख्यान का मूल उद्देश्य सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के विद्यार्थियों को विश्व सीमेन्ट क्षेत्र में हो रहे नित नूतन परिवर्तनों से अवगत कराना रहा। गौरतलब है कि मि. वर्मा ओमान सीमेन्ट कम्पनी मस्कट में जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत रहे हैं। डाॅ.वर्मा एनआईटी रायपुर के एल्युमनी हैं और उन्होंने बी.टेक यहीं से पूर्ण किया है। उन्होने ‘‘इन्वायर्नमेंट और सामान्य प्रशासन‘‘ पर वैश्विक रुख पर चर्चा की। कार्यक्रम में उन्होने ग्रीन हाउस इफेक्ट और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। उन्होने क्योटो प्रोटोकाल, एसिड रेन, रियोडिजेनेरियों कान्फ्रेन्स इन्वायर्नमेंटल लीडरशिप पर भी विस्तार से चर्चा की। एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी और बी.टेक सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि एकेएस वि.वि. की छवि एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए है। विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें सीमेंन्ट क्षेत्र में कॅरियर के अवसरों और कानूनी विधियों के साथ वातावरण सम्मत और भविष्य संरक्षण पर भी उन्होने जानकारी दी। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के फैकल्टीज के साथ वि.वि. के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। उन्होने वि..वि.को भविष्य के लिए शुभकामनाऐं भीं दीं। सतना। एकेएस वि.वि. सतना में सेमटेक कंसल्टेंट एफजेड, दुबई के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. मंगलेश्वरनाथ वर्मा का व्याख्यान हुआ। व्याख्यान के दौरान उन्होंने ‘‘इन्वायर्नमेंट और सामान्य प्रशासन‘‘ पर विस्तुत चर्चा की। व्याख्यान के दौरान उन्होंने कहा कि लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी का अधिकतम इस्तेमाल हो, हम परिवर्तनों के लिए तैयार रहें और प्रोएक्टिव रहते हुए ग्लोबल वार्मिग और अन्य इनवायर्नमेंटल पहलुओं पर सजग रहें तो हमें बदला हुआ सुरक्षित भविष्य मिलेगा जिसमें हमारी न्यू जनरेशन सुरक्षित महसूस करेगी। उनके व्याख्यान का मूल उद्देश्य सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के विद्यार्थियों को विश्व सीमेन्ट क्षेत्र में हो रहे नित नूतन परिवर्तनों से अवगत कराना रहा। गौरतलब है कि मि. वर्मा ओमान सीमेन्ट कम्पनी मस्कट में जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत रहे हैं। डाॅ.वर्मा एनआईटी रायपुर के एल्युमनी हैं और उन्होंने बी.टेक यहीं से पूर्ण किया है। उन्होने ‘‘इन्वायर्नमेंट और सामान्य प्रशासन‘‘ पर वैश्विक रुख पर चर्चा की। कार्यक्रम में उन्होने ग्रीन हाउस इफेक्ट और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। उन्होने क्योटो प्रोटोकाल, एसिड रेन, रियोडिजेनेरियों कान्फ्रेन्स इन्वायर्नमेंटल लीडरशिप पर भी विस्तार से चर्चा की। एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी और बी.टेक सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि एकेएस वि.वि. की छवि एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए है। विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें सीमेंन्ट क्षेत्र में कॅरियर के अवसरों और कानूनी विधियों के साथ वातावरण सम्मत और भविष्य संरक्षण पर भी उन्होने जानकारी दी। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के फैकल्टीज के साथ वि.वि. के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। उन्होने वि..वि.को भविष्य के लिए शुभकामनाऐं भीं दीं। 

Hits: 1475
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18L07NAIDUNIYA_20190112-064749_1.jpg

Hits: 1507
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_mangleshwarnath_20190128-062620_1.JPG

Dr. Mangleshwar Nath, the Managing Director of Semtech Consultant, Dubai, delivered a lecture on Tuesday where he extensively talked about the various aspects of ‘Environment and General Administration’.  Addressing the audience, he said,” current age is the age of technology and so it’s vital for us to make the optimum utilization of technology.” Explaining the menace of global warming, he cautioned the audience to be more aware about the protection of environment so as to ensure the better future for the upcoming generation. Also, he talked about the “new changes” taking place in science and technology.

 Dr. Nath also highlighted the existing global policies, framed in field of environment and general administration. During his lecture, he touched certain points related to “Green House Effects” as well. He apprised the audience about the views of reputed ‘Global Environmentalists’ regarding Quito protocol, acid rain and Rio-de-Janeirio conference. As it is noteworthy, Dr. Verma is currently posted in Oman Cement Company, Muscat, in capacity of General Manager. He’s been the alumni of NIIT Raipur from where he has completed his B.Tech degree.

 Appreciating the efforts of AKS University, he said, it is actually a “University with difference” which is scaling the heights in field of both education and research. While responding to the queries of students, he detailed the growing career opportunities in field of cement technology. At the end of the session, he wished “All the best” to AKS University in its endeavor to achieve academic excellence.

Hits: 1965
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A06JANSANDESH.jpg

Hits: 1456
0