एकेएस वि.वि. में गवर्नमेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त की पाठ्यक्रम की शिक्षा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1457
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना मे शासकीय उच्चतर माध्मिक विद्यालय सितपुरा कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने अपने कोर्स कंटेट फिजिकल ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम पर एकेएस वि.वि. के विषय विशेषज्ञ विद्वजनों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों को ब्यूटी, ब्यूटीशियन और बुटिक विषय पर विस्तार से जानकारी वि.वि. के फैशन डिजायनिंग विभाग द्वारा प्रदान की गई। फैकल्टी चुमन यादव द्वारा फैशन डिजायनिंग में बच्चों की ड्रेस कैसे डिजाइन की जाती है इस पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के फैशन और स्किन केयर के बारे में जानकारी दी। खुशबू पाल ने स्किन केयर पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रियंका द्विवेदी का विषय फैशन डिजायनिंग रहा जिस पर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। कक्षा के दौरान शासकीय उच्चतर माध्मिक विद्यालय सितपुरा के पाॅलीटिकल साइंस के शिक्षक रामगोपाल प्रजापति और ब्यूटीशियन कोर्स के शिक्षक सुलेखा मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यार्थी आये कार्यक्रम में मिर्जा बेग, अखिलेश ए वाऊ, खुशबू पाल, चुमन यादव ने विद्यार्थियों को समस्त जानकारी प्रदान की। कक्षा के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी उपस्थित रहे। वि.वि. में विद्यार्थियों ने लैब्स और कक्षाओं का भी अवलोकन किया और भविष्य के कोर्सेस की भी जानकारी ली ,जिसमें वह प्रवेश ले सकें।