एकेएस वि.वि. में ली गई उर्जा संरक्षण की शपथ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1439
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। भारत सरकार के निर्देशानुसार सक्षम 2019 की शपथ एकेएस विश्वविद्यालय में ली गई। महीने भर के इस कार्यक्रम में विविध सेमिनार, वर्कशाप और कार्यक्रमों में सायकल रैली, रोड शो इत्यादि आयोजित किये जायेंगे। वि.वि. में आयोजित संरक्षण क्षमता महोत्सव प्रतिज्ञा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने उर्जा संरक्षण की शपथ लेते हुए कहा कि हम उर्जा सरंक्षण की दिशा में स्वतः लोगों को जागरुक करेंगे ताकि आने वाली पीढी एके बेहतर वातावरण सुनिश्चित कर सके ओर एक स्वस्थ भारत का निमा्रण कर सके। हम खुद भी उर्जा संरक्षण करेंगे सत्यनिष्ठा से पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत रहेंगें। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम 16 जनवरी से 15 फरवरी तक अनवरत चलता रहेगा। इस बारे मे बताते हुए इंजीनियरिंग डीन ने कहा कि कार्यक्रम में आईओसीएल, बीपीसीएल, ओएनजीसी आदि कम्पनियां भी सहभागिता दर्ज कराती हैं। एकेएस वि.वि. में 2013 से अब तक हर वर्ष शपथ ग्रहण आयोजित की जाती है।