Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_aks-image_20190209-045928_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के एग्रीकल्चर विभाग फैकल्टी सात्विक सहाय बिसारिया और राफिया डिपार्टमेंट आफ एग्रीकल्चर साइंस एकेएस वि.वि. सतना ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय मे आयोजित नेशनल सेमिनाॅर में अपना विषयसम्मत पेपर प्रजेन्ट किया। उनका विषय इफ़ेक्ट ऑफ एग्रीकल्चर बैंकिंग न फार्मर्स रहा। जिस पर सात्विक व राफिया ने 04 और 05 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में अपना विषय विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए मंच को बताया कि भारतीय कृषि सेक्टर भारत में रोजगार का प्रमुख स्रोत है। । सात्विक भारतीय कृषि क्षेत्र का योगदान 2014.15 में लगभग 17ः के आस.पास हुआ था। हर व्यापारी संगठन को कार्यशील पूंजी की जरूरत होती है जैसे कृषि क्षेत्र को भी कार्यशील पूंजी चाहिए। किसानों को ऋण सुविधा की भी आवश्यकता होती है जो विभिन्न स्रोतों से उपलब्ध कराई जाती है। इसमें वाणिज्यिक बैंकए सहकारी बैंकए धन उधारदाता और सरकार आदि शामिल हैं। अगर किसान उचित समय पर उचित ऋण सुविधा प्राप्त करते हैं तो यह सीधे उत्पाद की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। फैकल्टी सात्विक व राफिया को डीन डॉ एस एस तोमर ने बधाई दी है।

 

Hits: 1321
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19B07DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19B07DAINIKBHASKAR1.jpgb2ap3_thumbnail_19B07DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19B07KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19B07NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19B07NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19B07PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19B07PATRIKA1.jpgb2ap3_thumbnail_19B07RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19B07STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1410
0

b2ap3_thumbnail_t-p-1.jpgb2ap3_thumbnail_tp2.JPGb2ap3_thumbnail_tp3.JPGb2ap3_thumbnail_tp5.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में गुरुवार 11 बजे से निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 30वाॅ यातायात सुरक्षा सप्ताह 4 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा। शिविर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में चला। इस मौके पर एकेएस वि.वि. की समस्त महिला कर्मियों, महिला शिक्षकों और छात्राओं ने निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का लाभ लिया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शिविर इंचार्ज ने बताया कि एकेएस वि.वि. में आयोजित शिविर के दौरान तकरीबन 400 छात्राओं ने लायसेंस के लिए आवेदन किया।टीचर्स भी काॅफी संख्या मं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शामिल हुई। इस मौके पर वि.वि. मे आयोजित कार्यक्रम में एडिशनल एस.पी.गौतम सेलंकी,डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी,आरटीओ संजय श्रीवास्तव, सूबेदार रामदेवी राूय,यातायात प्रभारी सुधंासु तिवारी एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ वि.वि. की एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष मंजू चटर्जी, एनएसएस प्रभारी प्रची सिंह बघेल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इसके पूर्व पीपीटी और फिल्म के माध्यम से जागरुकता जगाई गई ओर बेहतर यातायात के नियम भी बताए गए। उन्हे बताया गया कि सीटों के मुताबिक ही सवारियाॅ बैठाई जाऐं,शराब पीकर गाडी चलाने पर नियमतः सख्त कार्यवाही की बात बताई गई। हेलमेट हमेशा पहनें और ओव्हरटेक न करें ,रफ्तार हमेशा धीरे रखें अपना ओर अपने परिवार का ध्यान रखें।कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के अन्य फैकल्टीज भी उपस्थित रहे।

 

Hits: 1441
0

b2ap3_thumbnail_ctct1.JPGb2ap3_thumbnail_ctctct.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में डयूरेबल कांक्रीट मेकिंग पै्रक्टिसेस विषय पर दो दिवसीय टेªनिंग कार्यक्रम के समापन 5 फरवरी को किया गया। इस अवसर पर वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान और जी.सी.मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। समापन अवसर पर अल्ट्राटेक के 18 मार्केटिंग आफिसियल्स को एकेएस वि.वि. के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।  अल्ट्राटेक आफिसियल्स की ट्रेनिंग के समापन पर सभी प्रतिभागियों का कहना है कि टेªनिंग काफी जानकारीपूर्ण और पै्रक्टिकल रही। हैण्डस आन प्रैक्टिकल एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी लैब मे सम्पन्न हुआ। इस दौरान एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, प्रो.के.एन.भटट्चार्जी, रवि पाण्डेय, पीयूष गुप्ता ने अल्ट्राटेक मार्केटिंग आफिसियल्स को विषय सम्मत जानकारी दी। समस्त विषयों को वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के प्रोफेसर्स ने प्रैक्टिकल्स भी परफार्म करवाए। मंगलवार को कार्यक्रम समापन के अवसर पर वि.वि. के पदाधिकारी और डयूरेबल कांक्रीट मेकिंग पै्रक्टिसेस विषय पर टेनिग ले रहे अल्ट्राटेक मार्केटिंग आफिसियल्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

Hits: 1450
0

b2ap3_thumbnail_Paritosh-k.-Banik-1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक को एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के गवर्निग काउंसिल का सदस्य नामित किया गया है प्रो. पारितोष के. बनिक 2 वर्षो तक गवर्निग काउंसिल के सदस्य पद को सुशेाभित करेगें। उनका नामिनेशन सेन्ट्रल जोन से किया गया है। वरिष्ठता ओर पदानुक्रम के आधार पर उनका नाॅमिनेशन हुआ है। प्रो.फुरकाॅम कमर, महासचिव एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के पत्र द्वारा उन्हे अगली गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग मे बतौर काउंसिल सदस्य 15 फरवरी 2019 की मीटिंग जो भुवनेश्वर, उडीसा में आयोजित होनेवाली मीटिंग की जानकारी देते हुए उन्हे भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए रचनात्मक और सृजनशील कार्य के साथ गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के लिए उनके मौलिक अहम सुझाव भी पे्रषित करने की अपील की गई है। वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी, प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी और डाॅ. हर्षवर्धन ,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने उन्हे गरिमामय और एकेडमिक एसेसिएशन, एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के गवर्निग काउंसिल का सदस्य नामित होने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रो.बनिक का गवर्निग काउंसिल का सदस्य बनने से शिक्षा पर उनके विराट अनुभव के साथ देश -विदेश में उनके किए गए कार्यो ओर महत्वपूर्ण विचारों का लाभ समस्त शिक्षा जगत को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. पहले ही यूनिवर्सिटी एसोसिएशन का सदस्य है और वि.वि. के विद्यार्थी लगातार राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक और खेलों की स्पर्धाओं में सहभागिता दर्ज करा रहे है।
एकेएस वि.वि. की महिला शिक्षकांे का निःशुल्क डाइविंग लायसेंस शिविर आज
इस बात की जानकारी देते हुए वि.वि.प्रबंधन ने बताया कि 7फरवरी 2019को एकेएस वि.वि. की समस्त महिला शिक्षकों,महिला कर्मचारियों और छात्राओं का निःशुल्क ड्राइविंग लायसेंस शिविर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित करके बनाया जाएगा। एकेएस वि.वि. के विवेकानंद सभागार में 11.30 से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी को अपनी 10वीं की अंकसूची, आधारकार्ड, पैन कार्ड, आई डी.कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।

Hits: 1538
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19B06DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19B06HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19B06NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19B06NAIDUNIYA1.jpgb2ap3_thumbnail_19B06NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19B06NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19B06PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19B06RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19B06STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1457
0

b2ap3_thumbnail_ct-ct.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में डयूरेबल कांक्रीट मेकिंग पै्रक्टिसेस विषय पर दो दिवसीय टेªनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अल्ट्राटेक के 18 मार्केटिंग आफिसियल्स शामिल हुए। ट्रेनिंग के पूर्व कार्यक्रम का शुभ्ज्ञारंभ देवार्चन और दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस दौरान एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, प्रो.के.एन.भटट्चार्जी, रवि पाण्डेय,पीयूष गुप्ता ने अल्ट्राटेक मार्केटिंग आफिसियल्स को विषय सम्मत जानकारी दी। समस्त विषयों को वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के प्रोफेसर्स ने प्रैक्टिकल्स भी परफार्म करवाए। सोमवार को कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर वि.वि. के पदाधिकारी और डयूरेबल कांक्रीट मेकिंग पै्रक्टिसेस विषय पर टेनिग ले रहे अल्ट्राटेक मार्केटिंग आफिसियल्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मंगलवार को कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Hits: 1365
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19B05DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19B05DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19B05NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19B05STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1431
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ctct1_20190222-053024_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ctctct_20190222-053025_1.JPG

A Training Programme on the topic “Durable Concrete Making Practices” was organized in AKS University on Tuesday in which 18 marketing officials from Ultratech cement participated. The training programme which commenced with the worship of Goddess Saraswati, saw the presence of GC Mishra, K N Bhattacharya, Ravi Pandey, Piyush Gupta and other officials of the cement technology department (AKSU) who imparted the training to the officials came from Ultrat Tech cement industries.

 “Not only theoretical but we were given the practical knowledge as well”, told one of the trainees adding that the training session has been quite beneficial for them. At the end, “Participation Certificates” were given to all those who made their participation in training session.

Hits: 1613
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_inauguration_20190223-095804_1.jpg

A highly advanced “cement testing and calibration research laboratory” was recently inaugurated in AKS University at the hands of Kamleshwar Patel, the Rural Development Minister of MP, amid the esteem presence of Chancellor-BP Soni and other top officials of AKS University. Speaking on the occasion minister said: “AKS University is making progress by leaps and bounds and its achievements are highly commendable.” He congratulated the University for its efforts of touching the supreme educational standard. Having observed all the labs of the University he said: “AKS University is giving the golden opportunity to students in realization of their dreams.”

Speaking on the occasion Chancellor BP Soni said that the Minister should take initiative to set up the grain storage in each and every Panchayat of the state, also he suggested to develop a mechanism through which the raining water could be saved for further use. The Minister responded affirmatively to the suggestion of the Chancellor. As it is noteworthy, the establishment of cement testing lab will help in quality testing of the cement being used in roads and building construction works running in the area.

 Other dignitaries who were present in programme included Siddhartha Kushwaha (MLA, Satna), Er. Anant Soni, Dr. Harshvardhan, Pro.GC Mishra and all the faculty members of the University. “Vote of Thanks” was proposed by Er. Anant Soni, the Chairman of AKS University.

Hits: 1666
0