AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में शूट हो रही फिल्म ‘बाॅस क्लाइमेक्स अभी बाकी है’ हिन्दी फीचर फिल्म का फस्र्ट शूटिंग शेड्यूल पूर्ण हो चुका है। राजदीप मूवीज के बैनर तले बन रही एज्युकेशन करप्शन पर आधारित इस फिल्म के लेखक एवं प्रोजेक्ट हेड वीरेन्द्र सिंह ‘सजल’ हैं। फिल्म में मुम्बई, दिल्ली, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद के साथ सतना और रीवा के कलाकार काम कर रहे हैं। फिल्म में एकेएस वि.वि. के प्रोफेसर्स और अन्य जन भी फिल्म की शूटिंग में शामिल हुए। शूट के समाप्त होने के बाद फिल्म के कलाकारों ने सभी को 2019 की शुभकामनाएं दीं। फिल्म के निर्माता राजेन्द्र सिंह, निर्देशक मनीष वर्मा, डीओपी राहुल चैकस, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर आयुषी गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर नवदीप शहर, मेकअप मैन आशू सन्नाटा के साथ मुम्बई के कलाकार रवि पटेल, हन्सा तिवारी, प्रिया राजपूत, हुसैन सिद्दीकी, आर्यन सिंह, अंशुल, दिल्ली से मीरा जैन, कवि दुर्गेश अवस्थी, अलीगढ़ से तारिक वारसी, लखनऊ से अंशी सिंह, कृष्णा सागर और कानपुर से स्नेहा सचान, आराधना सचान, शिखा राजपूत, जितेन्द्र अवस्थी, इलाहाबाद से आनन्द गंगवार सहित रीवा से सुभाष मिश्रा, सतना से डाॅ. राकेश सोनी, हरिहर पटेल, राहुल एवं राजेन्द्र सोनी राजू फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्शन में फैकल्टी इंजी. रवि पाण्डेय और इंजी. राहुल ओमर के साथ सिमुलेटर बेस्ड पायरोप्रोसेसिंग ट्रेनिंग विद्यार्थियों ने प्राप्त की। नेशनल काउंसिल आफ सीमेन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल बल्लभगढ़ दिल्ली में एकेएस वि.वि. के बी.टेक सेवेन्थ, बी.टेक फिफ्थ और डिप्लोमा फिफ्थ के 24 विद्यार्थियों ने सिमुलेटर बेस्ड पायरोप्रोसेसिंग विषय के विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी डाॅ. महापात्रा, डायरेक्टर जनरल एनसीसीबीएम, डाॅ. एम.के. तिवारी, डायरेक्टर सेन्टर आफ कान्टीन्युइंग एज्युकेशन के मार्गदर्शन में प्राप्त की। इस ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों ने सीमेन्ट बनाने की समस्त नवीन विधियों की जानकारी प्राप्त की। किल्न की प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर बेस्ड किल्न, किल्न को कैसे चलाया जाता है और उसका टैम्परेचर आइडल रूप से 1450 रखना भी सिखाया गया। सीमेन्ट प्लांट्स में सिमुलेटर की जानकारी भी दी गई। ट्रेनिंग 18 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक अनवरत रही। विद्यार्थियों की ट्रेनिंग पूर्ण होने पर डाॅ. के.एन. भट्टाचार्जी, श्री बी.के. सिंह, इंजी. पियूष गुप्ता, डाॅ. एस.के. झा, इंजी. आयुष गुप्ता ने बताया कि इस ट्रेनिंग से विद्यार्थियों को सीमेन्ट इण्डस्ट्रीज में आ रहे नवाचारो को समझने का मौका मिला।
सतना शहर के पत्रकारों ने भी भूमिका निभाई। शहर के पत्रकार योगीतारा श्रीवास्तव के साथ इलेक्टानिक मीडिया के पत्रकारों ने भी अपनी भूमिका निवाही। फिल्म के दूसरे सीन में कोचिंग सेंटर से सिविल सेवा में चयनित छात्र बगूं त्रिपाठी का साक्षात्कार करते हुए दिखाई देंगे। एजुकेशन करप्शन पर आधारित इस फिल्म के निर्माता राजेंद्र सिंहए निर्देशक मनीष वर्माए क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ नीरज सचानए लेखक और प्रोजेक्ट हेड.वीरेंद्र सिंह सजल एवं चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर आयुषी गुप्ता हैं।