एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल संकाय के विद्यार्थियों की छः माह की ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1408
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की इलेक्ट्रिकल संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि छः माह की ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थी जहां विजिट करेंगे वहां के प्लांट में लगे उपकरणों, मशीनों, उनके मेंटेनेंस और नियंत्रण का विस्तार से ज्ञान प्राप्त करेंगे। छः महीने की इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग के दौरान उन्हें जाॅब आस्पेक्ट के साथ साथ साक्षात्कार और अन्य विषयों पर भी जानकारी दी जायेगी। विद्यार्थियों के साथ अजमत अली, शुभम शेखर मिश्रा, रिमझिमस्पात उना और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टेशन में एज ट्रेनी वर्क करेंगे। मोही सिंह, लवकुश द्विवेदी और गजेन्द्र नारायण सिंह कानपुर एडिबल लिमि. में मशीन कंट्रोल यूनिट का कार्य समझेंगे। इसी तरह अन्य विद्यार्थी भी प्लांट के कार्यों को समझेंगे। विद्यार्थियांे को इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. डी.सी. शर्मा, विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, गौरी रिछारिया, आशुतोष, दिवाकर, अच्युत पाण्डेय, अतुल, के.के. त्रिपाठी, अजय और रवि नागवंशी ने शुभकामनाएं दी हैं।