Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_aks-image-1_20190128-061004_1.jpgb2ap3_thumbnail_ph3.jpgb2ap3_thumbnail_PHARMA1.jpgb2ap3_thumbnail_pharmacy1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में ‘वर्कशाप आॅन फार्मेकोविजिलेंस’ 25 जनवरी 2019 को आयोजित हुई। डिपार्टमेंट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी द्वारा आयोजित वर्कशाप के दौरान फार्मैकोविजिलेंस प्रोग्राम आफ इंडिया ओर इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन की ओर से सुनील ठाकुर ने अवलोकन,परिणाम, चुनौतियाॅ और भविष्य के संदर्भों ,प्रास्पेक्ट्स इन इंडिया आफ फार्मैकोविजिलेंस पर सभागार में उपस्थित समस्त जनों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सुनील ठाकुर,उज्जैन मेडिकल काॅलेज ने कहा कि फार्मेकोविजिलेंस में खेाज,मूल्यंाकन,समझ और निवारण प्रमुख पहलू हैं।स्वास्थ्य से जुडे प्रोफशनल्स का धर्म है लोकहित और उसी में उनका पारिश्रमिक भी मिलता है।लेकिन धीरे धीरे प्रोफेशन पैसे का माध्यम बन गया और लोकहित पर्दे से ओझल हो गया। उन्होंने फार्मा शपथ का जिक्र करते हुए कहा कि हर फार्मा प्रोफेशनल को जो शपथ दिलाई जाती है उसका अक्षरशः पालन न भी हो पाये तो व्यापक लोकहित का पालन करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम की दूसरी वक्ता प्रो.सरिता श्रीवास्तव ने फार्मेको विजिलेंस पर व्यवस्थित जानकारी दी। उन्होंने हैंड्स आॅन ट्रेनिंग, डैमो आन एप्लीकेशन और केस स्टडी पर पै्रक्टिकल परफार्म करवाए। यहां उपस्थित एकेएस वि.वि. के बी.फार्मेसी, केमेस्ट्री, मनोज जैन काॅलेज, निशाद कालेज आफ नर्सिंग के प्रशिक्षु विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम नेशनल कोआर्डिनेशन सेंटर फार्मेकोविजिलेंस आफ इंडिया, इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन, मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर, गवर्मेंट आफ इंडिया गाजियाबाद द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथि परिचय करवाया। आसंदी से डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने कहा कि फार्मेेको यानि ड्रग और विजिलेंस यानी देखभाल करना। उन्होने विद्यार्थियों को तन्मयता से इसमे पार्टिसिपेट करने की बात समझाई। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि सबको अच्छी दवाइयां और अच्छी शिक्षा का अधिकार होना चाहिए। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कुछ अनुभूत चीजों पर उपस्थितजनों से जानकारियां शेयर कीं। इसके पूर्व देवार्चन, दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण करते हुए मां सरस्वती की आराधना की गई और अतिथि परिचय कराया गया। इंटरैक्टिव सेशन के दौरान फार्मेकोविजिलेंस पर सुनील ठाकुर उज्जैन मेडिकल कालेज और सरिता श्रीवास्तव जबलपुर मेडिकल कालेज से उपस्थित विद्यार्थियों ने जिज्ञासाओं का उत्तर प्राप्त किया। उपस्थित विद्यार्थियों ने वर्कशाप को अत्यंत जानकारीपूर्ण और रोजगारपरक निरूपित किया। वि.वि. में चल रहे वर्कशाप के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.पी. रिछारिया के साथ फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल, प्रियंका नामदेव, नेहा गोयल, काजल द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, प्रिया द्विवेदी, रश्मि बागरी, नवल सिंह, प्रदीप सिंह, सैवी सौदागर, सुमित पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। टेक्निकल सेशन के दौरान प्रैक्टिकल परफार्म करवाये गये। कार्यक्रम का समापन अतिथियों को मोमेंटो प्रदान करके किया गया।
एकेएस वि.वि. मे फहराया जाएगा तिरंगा
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. प्रबंधन ने बताया कि वि.वि. के विशाल प्रांगण में 26 जनवरी के दिन 9 बजे ए ब्लाॅक के समक्ष वि.वि. के कुलाधिपति वीपी सोनी के हाथों ध्वजारोहण किया जाएगा जिसमें वि.वि. के समस्त डीन,डायरेक्टर्स,फैकल्टीज ओर छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहेगें।

 

Hits: 2796
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_IMG_20190125_162332.jpg

Hits: 1435
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A25DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A25DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19A25HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19A25KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19A25NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A25STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1518
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A25NAIDUNIYA.jpg

Hits: 1463
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_prashant1_20190207-070521_1.jpg

Prashant Sharma, One of the students of AKS University, participated in 9th Indian Student Parliament held in Puna last week. The workshop, which was organized between 18th to 20th of January in MIT (World Piece University), saw the presence of dignitaries came from across the country. The workshop was held on the topic “Political process in India and engagement of youth init” where intellectuals shared their views on the issues related to current affairs.

 Prashant Sharma, the student from B.Tech Mining (AKSU), touched the heart of audience through his daring and pertinent views on the topic “One nation one election”. Elaborating the topic he said: “Educated young generation must come forward to join the politics only then the nation will move towards the path of progress”.

Notably, Indian Student Parliament had been organized under the supervision of Ministry of Youth Affairs and Sports, Govt. of India, where the dignitaries like TN Seshan (Ex. Election Commissioner) and Shivraj Patil, were also present. Prashant Sharma was given the “Certificate of Participation” at the end of the workshop. Management (AKSU) has congratulated the student for his participation in forum like this.

Hits: 1817
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A24DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A24DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19A24HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19A24KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19A24NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19A24NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19A24NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A24PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19A24STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1470
0

b2ap3_thumbnail_prashant1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र प्रशान्त शर्मा पुत्र रामलखन शर्मा ने 9 वें भारतीय छात्र संसद में भाग लिया। आयोजन एमआईटी, वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी, पूना में 18 से 20 जनवरी को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विद्यजनों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 9वें भारतीय छात्र संसद मे वर्कशाॅप का विषय‘‘पाॅलिटिकल प्रोसेस इन इंडिया एण्ड एंगेजमेंट आफ यूथ इन इट‘‘ (भारत में राजनैतिक प्रक्रिया और युवाओं की इसमें सहभागिता) रहा। उल्लेखनीय है कि एमआईटी,स्कूल आॅफ गवर्नमेंट का मंच एक गैर राजनैतिक मंच है जहाॅ विभिन्न सोच और विचारधारा से सम्पूर्ण वक्ता और हर राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के साथ समाज के मूर्धन्य जन भी मौजूद रहते हैं इसमें देश-विदेश के विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा होती है। ‘‘वन नेशन वन इलेक्सन‘‘ विषय पर प्रशांत ने अपनी बेबाक राय से उपस्थित जनों को प्रभावित किया। एकेएस के छात्र प्रशांत ने सभा को संबोधित करते हुए सारांश में कहा कि समय की माॅग तीव्र है और जब तक पढे लिखे युवा लोग राजनीति में नहीं आऐंगें तब तक देश विकास पथ पर नहीं बढेगा। यह भारतीय छात्र संसद मिनिस्ट्री आॅफ यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोर्टस,गवर्नमेंट आॅफ इंडिया द्वारा सपोर्टेड रही। इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व चुनाव आयूक्त टी.एन.शेषन, तुषार गाॅधी, महात्मा गाॅधी फाउंडेशन के चेयरमैन, मि. हरिवंश, डिप्टी चेयरमैन ,राज्य सभा, शिवराज पाटिल, विमान बनर्जी, टीएन.कराड,फाउंडर भी उपस्थित रहे। इंडियन स्टूडेन्टृस पार्लियामेंट से प्रशांत शर्मा को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। वि.वि. प्रबंधन ने प्रशांत को बधाई दी है।

Hits: 1584
0

b2ap3_thumbnail_20190122_1738090_20190128-055448_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 समारोह के मतदाता जागरुकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन वि.वि. स्तर पर 19 जनवरी को करने के बाद वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, स्लोगन के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन करके प्रतिभागियों का चयन किया गया था विविध विषयों मे निबंध का विषय सुगम एवं समावेशी मतदान, वाद-विवाद का विषय लोकसभा एवं विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिये, चित्रकला में आदर्श मतदान केन्द्र बनाकर वि.वि. के छात्र ने प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान अर्जित किया इसने वीवीपैट मशीन बनाकर उपस्थित जजेस को प्रभावित किया। स्लोगन के लिये चुनाव में महिलाओं की भागीदारी और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका मे वि.वि. के प्रतिनिधियों ने अपनी राय रखी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम घोषित किये गये जिसमें वाद-विवाद पक्ष में प्रतीक निगम, बी.एससी. सीएस और विपक्ष में उत्कर्श शर्मा, बी.टेक ने सहभ्ज्ञागिता दी ओर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निबंध में श्रेया जैन, बी.एससी. सीएस और अभिषेक कुमार, बी.टेक ईई ने वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया। स्लोगन के लिए बलराम शर्मा, बी.एससी. एग्रीकल्चर और अभिषेक कुमार बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग उपस्थित रहे। चित्रकला में सत्यदेव साहू, बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी और राजकिशोर विश्वकर्मा, बी.एससी.बायोटेक्नोलाॅजी सहभागी बने। कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा इत्यादि रहे जबकि संयोजक उमेश बर्मन रहे। चयनित सभी विद्यार्थियों ने बरकतउल्ला वि.वि. भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भ्ज्ञाग लेकर वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया।

 

Hits: 2206
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A23DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A23STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1362
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A22DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A22JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A22NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19A22NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A22PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19A22STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1439
0