एकेएस वि.वि.बीटेक माइनिंग छात्र,एमआईटी,वल्र्ड पीस में हुआ शामिल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1585
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र प्रशान्त शर्मा पुत्र रामलखन शर्मा ने 9 वें भारतीय छात्र संसद में भाग लिया। आयोजन एमआईटी, वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी, पूना में 18 से 20 जनवरी को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विद्यजनों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 9वें भारतीय छात्र संसद मे वर्कशाॅप का विषय‘‘पाॅलिटिकल प्रोसेस इन इंडिया एण्ड एंगेजमेंट आफ यूथ इन इट‘‘ (भारत में राजनैतिक प्रक्रिया और युवाओं की इसमें सहभागिता) रहा। उल्लेखनीय है कि एमआईटी,स्कूल आॅफ गवर्नमेंट का मंच एक गैर राजनैतिक मंच है जहाॅ विभिन्न सोच और विचारधारा से सम्पूर्ण वक्ता और हर राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के साथ समाज के मूर्धन्य जन भी मौजूद रहते हैं इसमें देश-विदेश के विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा होती है। ‘‘वन नेशन वन इलेक्सन‘‘ विषय पर प्रशांत ने अपनी बेबाक राय से उपस्थित जनों को प्रभावित किया। एकेएस के छात्र प्रशांत ने सभा को संबोधित करते हुए सारांश में कहा कि समय की माॅग तीव्र है और जब तक पढे लिखे युवा लोग राजनीति में नहीं आऐंगें तब तक देश विकास पथ पर नहीं बढेगा। यह भारतीय छात्र संसद मिनिस्ट्री आॅफ यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोर्टस,गवर्नमेंट आॅफ इंडिया द्वारा सपोर्टेड रही। इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व चुनाव आयूक्त टी.एन.शेषन, तुषार गाॅधी, महात्मा गाॅधी फाउंडेशन के चेयरमैन, मि. हरिवंश, डिप्टी चेयरमैन ,राज्य सभा, शिवराज पाटिल, विमान बनर्जी, टीएन.कराड,फाउंडर भी उपस्थित रहे। इंडियन स्टूडेन्टृस पार्लियामेंट से प्रशांत शर्मा को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। वि.वि. प्रबंधन ने प्रशांत को बधाई दी है।