एकेएस वि.वि. में फार्मेकोविजिलेंस विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2797
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में ‘वर्कशाप आॅन फार्मेकोविजिलेंस’ 25 जनवरी 2019 को आयोजित हुई। डिपार्टमेंट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी द्वारा आयोजित वर्कशाप के दौरान फार्मैकोविजिलेंस प्रोग्राम आफ इंडिया ओर इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन की ओर से सुनील ठाकुर ने अवलोकन,परिणाम, चुनौतियाॅ और भविष्य के संदर्भों ,प्रास्पेक्ट्स इन इंडिया आफ फार्मैकोविजिलेंस पर सभागार में उपस्थित समस्त जनों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सुनील ठाकुर,उज्जैन मेडिकल काॅलेज ने कहा कि फार्मेकोविजिलेंस में खेाज,मूल्यंाकन,समझ और निवारण प्रमुख पहलू हैं।स्वास्थ्य से जुडे प्रोफशनल्स का धर्म है लोकहित और उसी में उनका पारिश्रमिक भी मिलता है।लेकिन धीरे धीरे प्रोफेशन पैसे का माध्यम बन गया और लोकहित पर्दे से ओझल हो गया। उन्होंने फार्मा शपथ का जिक्र करते हुए कहा कि हर फार्मा प्रोफेशनल को जो शपथ दिलाई जाती है उसका अक्षरशः पालन न भी हो पाये तो व्यापक लोकहित का पालन करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम की दूसरी वक्ता प्रो.सरिता श्रीवास्तव ने फार्मेको विजिलेंस पर व्यवस्थित जानकारी दी। उन्होंने हैंड्स आॅन ट्रेनिंग, डैमो आन एप्लीकेशन और केस स्टडी पर पै्रक्टिकल परफार्म करवाए। यहां उपस्थित एकेएस वि.वि. के बी.फार्मेसी, केमेस्ट्री, मनोज जैन काॅलेज, निशाद कालेज आफ नर्सिंग के प्रशिक्षु विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम नेशनल कोआर्डिनेशन सेंटर फार्मेकोविजिलेंस आफ इंडिया, इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन, मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर, गवर्मेंट आफ इंडिया गाजियाबाद द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथि परिचय करवाया। आसंदी से डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने कहा कि फार्मेेको यानि ड्रग और विजिलेंस यानी देखभाल करना। उन्होने विद्यार्थियों को तन्मयता से इसमे पार्टिसिपेट करने की बात समझाई। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि सबको अच्छी दवाइयां और अच्छी शिक्षा का अधिकार होना चाहिए। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कुछ अनुभूत चीजों पर उपस्थितजनों से जानकारियां शेयर कीं। इसके पूर्व देवार्चन, दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण करते हुए मां सरस्वती की आराधना की गई और अतिथि परिचय कराया गया। इंटरैक्टिव सेशन के दौरान फार्मेकोविजिलेंस पर सुनील ठाकुर उज्जैन मेडिकल कालेज और सरिता श्रीवास्तव जबलपुर मेडिकल कालेज से उपस्थित विद्यार्थियों ने जिज्ञासाओं का उत्तर प्राप्त किया। उपस्थित विद्यार्थियों ने वर्कशाप को अत्यंत जानकारीपूर्ण और रोजगारपरक निरूपित किया। वि.वि. में चल रहे वर्कशाप के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.पी. रिछारिया के साथ फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल, प्रियंका नामदेव, नेहा गोयल, काजल द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, प्रिया द्विवेदी, रश्मि बागरी, नवल सिंह, प्रदीप सिंह, सैवी सौदागर, सुमित पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। टेक्निकल सेशन के दौरान प्रैक्टिकल परफार्म करवाये गये। कार्यक्रम का समापन अतिथियों को मोमेंटो प्रदान करके किया गया।
एकेएस वि.वि. मे फहराया जाएगा तिरंगा
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. प्रबंधन ने बताया कि वि.वि. के विशाल प्रांगण में 26 जनवरी के दिन 9 बजे ए ब्लाॅक के समक्ष वि.वि. के कुलाधिपति वीपी सोनी के हाथों ध्वजारोहण किया जाएगा जिसमें वि.वि. के समस्त डीन,डायरेक्टर्स,फैकल्टीज ओर छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहेगें।