एकेएस वि.वि. के प्रतिभागियों ने नौवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मे की सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2207
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 समारोह के मतदाता जागरुकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन वि.वि. स्तर पर 19 जनवरी को करने के बाद वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, स्लोगन के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन करके प्रतिभागियों का चयन किया गया था विविध विषयों मे निबंध का विषय सुगम एवं समावेशी मतदान, वाद-विवाद का विषय लोकसभा एवं विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिये, चित्रकला में आदर्श मतदान केन्द्र बनाकर वि.वि. के छात्र ने प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान अर्जित किया इसने वीवीपैट मशीन बनाकर उपस्थित जजेस को प्रभावित किया। स्लोगन के लिये चुनाव में महिलाओं की भागीदारी और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका मे वि.वि. के प्रतिनिधियों ने अपनी राय रखी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम घोषित किये गये जिसमें वाद-विवाद पक्ष में प्रतीक निगम, बी.एससी. सीएस और विपक्ष में उत्कर्श शर्मा, बी.टेक ने सहभ्ज्ञागिता दी ओर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निबंध में श्रेया जैन, बी.एससी. सीएस और अभिषेक कुमार, बी.टेक ईई ने वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया। स्लोगन के लिए बलराम शर्मा, बी.एससी. एग्रीकल्चर और अभिषेक कुमार बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग उपस्थित रहे। चित्रकला में सत्यदेव साहू, बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी और राजकिशोर विश्वकर्मा, बी.एससी.बायोटेक्नोलाॅजी सहभागी बने। कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा इत्यादि रहे जबकि संयोजक उमेश बर्मन रहे। चयनित सभी विद्यार्थियों ने बरकतउल्ला वि.वि. भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भ्ज्ञाग लेकर वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया।