Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190222-WA0017.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.काॅम. (आनर्स) सीए और इकोनाॅमिक्स सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी एक दिवसीय इंडस्ट्रियल टेªनिंग के लिए यूनिवर्सल केबिल्स पहुॅचे यहाॅ पर विद्यार्थी केबल निर्माण की विभिन्न प्रक्रिया ,राॅ मैटेरियल आॅफ मैन्युफैक्चरिंग,सेलिंग और कास्टिंग,सप्लाई और बेसिक कार्यप्रणाली से अवगत हुए। इनका मार्गदर्शन वि.वि. के फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा ने किया जबकि विद्यार्थियों को समस्त यूनिवर्सल केबिल्स की कार्यप्रणाली की जानकारी पर्सनल मैनेजर एस.पी.एम त्रिपाठी ने दी। 

Hits: 1356
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190218-WA0006.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. बी.टेक. फायनल ईयर के सिविल इंजीनियरिंग के उन्तीस विद्यार्थी 3 माह की ट्रेनिंग पर विभिन्न कंपनियों में कार्य कर रहे हैं । विद्यार्थी 27 जनवरी से 27 अप्रैल तक टेनिंग प्राप्त कर रहे है। इसी कडी में विद्यार्थी दिलीप बिल्डकाॅम लिमिटेड, सिवेट प्रोजेक्ट प्रायवेट लिमिटेड, खिलादास इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड, कालानी इंडस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड, मोन्टेना इन्फ्रास्ट्रक्चर में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। यहाॅ पर विद्यार्थी प्लानिंग, डिजायन एण्ड कान्स्ट्रक्सन, रेजिडेन्सियल यूनिट, डिजायन आफ मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बाय आटो कैड एण्ड स्टार्टप्रो साॅफटवेयर ,प्लानिंग आफ सीवर लाइन इन रेजिडेन्सियल कैम्पस, स्टडी आफ सीपेज कन्ट्रोल इन कैनाूल सिस्टम,डिजायन आफ ट्रैपेजायडर कैनाल इत्यादि जानकारियाॅ प्राप्त करेंगें। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष बी.डी.मेहरा, विशुतोष वाजपेयी, राधेश्याम सोनी, हर्ष सिंह, सतीष तिवारी, सरोजनी सिंह,गरिमा पाण्डेय,श्रद्वा पाण्डेय कर रही हैं। ट्रेनी विद्यार्थियों को नागेन्द्र शर्मा,डी.एन बंकर, रमेश कुमार, शक्ति सिंह ,पवन गुर्जर, दिनेश साहू, वृजेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, और इंजी. संदीप का मार्गदर्शन मिल रहा है।

Hits: 1346
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_IMG-20190222-WA0017_20190306-053704_1.jpg

Under the Industrial Training Programme, sixth semester students of commerce, reached Universal Cables Industry on Friday where they visited the various manufacturing units operationalised over there. Students, under the guidance of Dr. Dhirendra Ojha (faculty member, AKSU), learnt the various steps of production process like selling, casting and supply etc. SPM Tripathi, the Personal Manager of the company, guided the students during entire visit.

Hits: 1589
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19B21DAINIKBHASKAR_20190221-103151_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21DAINIKBHASKAR1_20190221-103153_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21DAINIKJAGARAN_20190221-103155_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21JANSANDESH_20190221-103158_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21KEERTIKRANTI_20190221-103201_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21KEERTIKRANTII_20190221-103203_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21NAVBHARAT1_20190221-103205_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21NAVBHARAT2_20190221-103207_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21NAVSWADESH1_20190221-103212_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21PATRIKA_20190221-103214_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21PATRIKA1_20190221-103216_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21RAJEXPRESS_20190221-103217_1.jpgb2ap3_thumbnail_19B21STARSAMACHAR_20190221-103219_1.jpg

Hits: 1454
0

b2ap3_thumbnail_hindi1.jpgb2ap3_thumbnail_hindi3.jpgb2ap3_thumbnail_hindi2.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बताया गया कि यूनेस्को ने 1999 में इस दिवस को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रुप में मनाने की शुरुआत की थी और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2008 मे स्वीकृति दी। इस मौके पर वि.वि. के सभागार में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने मातृभाषा का महत्व बताते हुए कहा कि सम्मान है हिन्दी,अभिमान है हिन्दी, भारतीय होने की पहचान है हिन्दी-माॅ की भाषा के साथ-साथ बच्च् का शैशव जहाॅ बीतता है उस माहौल में ही जननी भाव है जिस परिवेश में बच्च् पलते हैं वहाॅ जो भाषा वह सीखता है वह भाषा उस बच्चे की मातृभाषा कहलाती है। उन्होंने इस दिवस की सभी को शुभकामनाऐं दीं। प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने हिन्दी को और ज्यादा प्रसार करने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि विदेशी भाषा बच्चे को रटटू बनाती है वह सृजन में भी ज्यादा सहायक नहीं होगी। डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने मातृभाषा की शिक्षा पर जोर दिया उन्होने कलाम के कथन का उदाहरण देते हुए कहा कि कलाम का कहना था कि मैं अच्छा वैज्ञानिक इसलिए बना क्योंकि मैने गणित ओर विज्ञान की शिक्षा मातृभाषा में प्राप्त की। डाॅ.आर.एन त्रिपाठी ने हिन्दी को वैश्विक भाषा बनाने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ.जी.पी.रिछारिया ने कहा कि अब कार्य व पत्र की भाषा हिन्दी होनी चाहिए। कार्यक्रम में डाॅ. मिर्जा समीउल्ला बेग, मो. आमिर हसीब, डाॅ.महेन्द्र तिवारी, डाॅ.दीपक मिश्रा,राजीव बैरागी,बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस.मिश्रा के साथ विभिन्न संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस मौके पर वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने निबंध लेखन, गायन, वाद-विवाद, नाटक आदि में अपने हुनर का प्रदर्शन बढचढ कर किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.डी.पी.मिश्रा ने कलात्मक और रचनात्मक शैली मे ंकिया और हिन्दी की महत्ता भी रेखांकित की। कार्यक्रम के अंत में भारत की विविधता,अनेकता में एकता और सांस्कृतिक वैभव की सराहना के साथ हिन्दी की जै का उच्चार हुआ।

 

Hits: 1406
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190219-WA0015.jpg

सतना। एकेएस वि.वि., सतना की कराटे टीम आल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन की एमडीयू यूनिवर्सिटी, रोहतक में आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा मे भाग लेंगी। वि.वि. के 6 कराटे खिलाडी विभिन्न आयु वर्ग में कोच, मैनेजर सुनील पाण्डेय और विजय यादव, असिस्टेंट कोच के मार्गदर्शन में विधा में रंग जमाऐंगें। कराटे मे विजेता होने का ख्वाब लेकर सतना से रवाना हुए। कराटे की विभिन्न स्पर्धाओं में अभिमन्यु सिंह बघेल, 55 कि.ग्रा., आशीष पटेल, 50 कि.ग्रा. यश गुप्ता 60 कि.ग्रा., तरुण 67 कि.ग्रा., रामखेलावन कुशवाहा,75 कि.ग्रा. ओर चन्दन कुमार उपाध्याय 67 कि.ग्रा. वर्ग में प्रतिस्पर्धा देंगें। स्पर्धाऐं 20 फरवरी से 25 फरवरी तक अनवरत चलेंगीं।वि.वि. के खिलाडियों को एकेएस वि.वि.प्रबंधन, अधिकारियों,कर्मचारियों ने विजेता बनने की शुभकामनाऐं दीं हैं।

 

Hits: 1429
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19B20NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19B20NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19B20STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1517
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19B19DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19B19KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19B19NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19B19NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19B19NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19B19PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19B19STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1484
0

b2ap3_thumbnail_DSC_2095.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2079.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_2067.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. और आई.एम.ई जर्नल (इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल) भुवनेश्वर ने ईसीएल हेडक्वार्टर, आसनसोल में माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी विषय पर एक दिवसीय वर्कशाॅप का सफल आयोजन किया। एकेएस वि.वि. बतौर नाॅलेज पार्टनर यहाॅ शामिल हुआ। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना का डिपार्टमेंट आफ माइनिंग देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में भी बतौर नाॅलेज पार्टनर कई आयोजनों में शामिल हुआ है। यह आयोजन 16 फरवरी 2019 को माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी के संदर्भ में विशेष प्रशंसनीय रहा। उपस्थितजनों ने एकेएस वि.वि. और आई.एम.ई जर्नल की पहल की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम से सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा होगी। दिसेरगढ क्लब, आसनसोल में सुरक्षा के अहम पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई जिसमें विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।। अतिथियों ने माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी पर आयोजित कार्यक्रम में ईसीएल की प्रतिष्ठित झाॅझरा माइंस को बेस्ट माइंस का एवार्ड प्रदान किया। यह एवार्ड सीएमडी ईसीएल और जीएम को प्रदान किया गया। माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी वर्कशाॅप के दौरान ईसीएल, डीजीएमएस, डालमियाॅ सीमेंन्ट, एस्सार, एसईसीएल, सीसीएल, एनआईटी, राउरकेला, डव्ल्यूबीपीसीडिल ,जाॅय माइनिंग, गायत्री मिनरल्स के 150 अधिकारियों के साथ अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। वर्कश्ॅााप में 15 ऐसे टेक्निकल पेपर्स पब्लिश किए गए जिनका ताल्लुक माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी फाॅर सेफ्टी से रहा और जो भविष्य के कार्यो के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार करेंगें। इनमे आधुनिक तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस वर्कशाॅप में सुरक्षा, आधुनिक तकनीक और नए इंस्ट्रूमेंन्टस से उपस्थित जनों को अवगत कराया गया। वर्कशाॅप में मि. पी. एस.मिश्रा, सीएमडी, ईसीएल, मि.बी.आर. रेडउी रिटायर्ड, सीएमडी एसईसीएल, मि. पी.के.पाटिल, डिप्टी डीजीएमएस, वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ. एस.जयन्तु, मि. ए.के. मिश्रा, रिटा.डायरेक्टर सीसीएल, मि. एस.के. झा, ईसीएल, ने मंच से वर्कशाॅप को संबोधित भी किया। कार्यक्रम के अंत में कन्वीनर डाॅ. जी.के.प्रधान, मि.एस.गुप्ता और को कन्वीनर मनीष अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया। वर्कशाॅप में एकेएस वि.वि. से मि. ए.के.मित्तल, मि.वी.एस.राम, मि. पी. एस. तिवारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

 

 

Hits: 1504
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19B18PATRIKA.jpg

Hits: 1428
0