AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के द्वारा स्वैक्छिक रक्तदान कार्यक्रम संपन्न कराया गया। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों के 35 से ज्यादा छात्रों ने रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बिरला हाॅस्पिटल के चेयरमैन डाॅ.श्रीकृष्ण माहेश्वरी ने रक्तदान का महत्व बताया ओर कहा कि रक्तदान अंगदान ही है। जो चार लोगों की जान बचाता है।कार्यक्रम में वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, डायरेक्टर अमित सोनी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ.दीपक मिश्रा, डाॅ.एन.पी.तिवारी, मि.जागृत कपूर, डाॅ.हरिशंकर मिश्रा ने सभी उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और विद्यार्थियों के पुनीत कार्य की सराहना की।
A Blood Donation Camp was organized in AKS University on Saturday, in which 35 students from various faculties participated, and donated their blood for a noble cause. Dr. Srikrishna Maheshwari, the Chairman of Birla hospital, who was present at the venue, discussed about the significance of blood donation and said, “There is the least difference between the donation of blood and the donation of body organs, as it helps others to live again, in this wonderful Universe.”
Other dignitaries, who made their presence in programme include Pro-Chancellor, Anant Soni; Director, Amit Soni; Co-ordinator-Rashtriya Seva Yojana, Dr. Mahendra Tiwari; Dr. Deepak Mishra,Dr. NP Tiwari, Jagrati Kapoor and Dr. Harishankar Mishra. All the dignitaries appreciated the efforts of the donators, and motivated them to be compassionate for the patients, in the same way, in future as well.
Students once again brought laurels to AKS University by securing second rank in “Annual Technical Fest -2019 (Megalith)” organized recently in IIT, Kharagpur. “Civil Engineering (B.Tech sixth semester) students participated in the event, which was held between 8th to 10th March”, told Management (AKSU) adding that the students secured prestigious position competing with 1000 students came from approximately hundred plus top institutions of India. Names of the winning students are: Shubhanshu Tripathi, Akshay Raut, Akhil Gupta, Sandeep Ahirwar, and Vaibhav Patel. Management (AKSU) has congratulated to students for their outstanding performance in an event like this.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सिविल इंजीनियरिंग बी.टेक.सिक्स्थ सेमेस्टर के छात्रों ने आईआईटी, खडगपुर में आयोजित एनुअल टेक्निकल फेस्ट मेगालिथ- 2019 में द्वितीय स्थान प्राप्त करके वि.वि. का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता आठ से दस मार्च तक आयोजित हुई। रोटोलेयर में एकेएस वि.वि. के प्रतिभागियों के अलावा 1000 हजार अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्यार्थियों ने 250 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।100 से ज्यादा वि.वि. ओर काॅलेजेज के बीच एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान अर्जित किया और वि.वि. का नाम राशन किया। सिविल इंजीनियरिंग बी.टेक.सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों शुभांशु त्रिपाठी,अक्षय राउत,अखिल गुप्ता,संदीप अहिरवार ओर वैभव पटेल के उत्कृष्ठ कार्य की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने बधाई दी है।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में नेशनल वर्चुअल लायब्रेरी आफ इंडिया के तत्वावधान में एक दिवसीय वक्रशाूप का आयोजन किया गया। वि.वि. के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस विभाग में एक दिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। आईआईटी द्वारा आयोजित वर्कशाप पुस्तकालय में उपयोग होने वाले कोहा एण्ड लायब्रेरी आटोमेशन पर आयोजित हुई।लाब्रेरी विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार वर्कशाॅप के कोर्स कोआर्डिनेटर रहे जबकि अखिलेश ए.बाउ रिमोट सेन्टर कोर्स कोआर्डिनेटर रहे। वर्कशाूप में भारत ओर अफगानिस्तान के 54 रिमोट सेन्टर्स ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।