एकेएस वि.वि.के सिविल इंजी के छात्रों की तीन माह की प्रोजेक्ट ट्रेनिंग
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1300
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. बी.टेक. फायनल ईयर के सिविल इंजीनियरिंग के उन्तीस विद्यार्थी 3 माह की ट्रेनिंग पर विभिन्न कंपनियों में कार्य कर रहे हैं । विद्यार्थी 27 जनवरी से 27 अप्रैल तक टेनिंग प्राप्त कर रहे है। इसी कडी में विद्यार्थी दिलीप बिल्डकाॅम लिमिटेड, सिवेट प्रोजेक्ट प्रायवेट लिमिटेड, खिलादास इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड, कालानी इंडस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड, मोन्टेना इन्फ्रास्ट्रक्चर में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। यहाॅ पर विद्यार्थी प्लानिंग, डिजायन एण्ड कान्स्ट्रक्सन, रेजिडेन्सियल यूनिट, डिजायन आफ मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बाय आटो कैड एण्ड स्टार्टप्रो साॅफटवेयर ,प्लानिंग आफ सीवर लाइन इन रेजिडेन्सियल कैम्पस, स्टडी आफ सीपेज कन्ट्रोल इन कैनाूल सिस्टम,डिजायन आफ ट्रैपेजायडर कैनाल इत्यादि जानकारियाॅ प्राप्त करेंगें। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष बी.डी.मेहरा, विशुतोष वाजपेयी, राधेश्याम सोनी, हर्ष सिंह, सतीष तिवारी, सरोजनी सिंह,गरिमा पाण्डेय,श्रद्वा पाण्डेय कर रही हैं। ट्रेनी विद्यार्थियों को नागेन्द्र शर्मा,डी.एन बंकर, रमेश कुमार, शक्ति सिंह ,पवन गुर्जर, दिनेश साहू, वृजेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, और इंजी. संदीप का मार्गदर्शन मिल रहा है।