AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। मलेशिया मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित हुआ। इसका आयोजन पेन्टलिंग जाया स्थित लिंकन वि.वि. तथा शिवाशिवानी प्रबंधन संस्थान, हैदराबाद तेलंगाना के सम्मिलित तत्वावधान में किया गया। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी वि.वि. के दो विद्यार्थियों के साथ मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेन्स ‘‘रिसेन्ट ट्रेन्डस इन बिजनेस एण्ड एंटपे्रन्येारशिप वेन्चर्स‘‘ मे शामिल हुए। उनके साथ दो विद्यार्थी रोहित अग्रवाल,एमबीए, फोर्थ सेमेस्टर व शिल्पी नेमा, सेकेन्ड सेमेस्टर ने लिंकन यूनिवर्सिटी, मलेशिया मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। डाॅ मुखर्जी ने‘‘वैश्विक परिदृष्य में रणनीतिक मानव प्रबंधन का बढता महत्व‘‘ पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि इससे वैश्विक बाजार में एक मजबूत कडी बन रही है उनके विचार यहाॅ उपस्थित जनों द्वारा सराहे गए। समारोह-2019 का विषय ‘‘व्यापार दृष्टिकोण के प्रतिमान क्रम में डिजिटल युग के लिए अपेक्षित नवाचार था जबर्कि िद्वतीय अधिवेशन का विषय ‘‘व्यापार व उद्यम संबंधी उपक्रम में आधुनिक प्रचलन‘‘ रहा। कार्यक्रम में रोहित अग्रवाल ने महेश मिनरल्स, ए केश स्टडी माइनिंग इन सतना पर अपना तथ्यात्मक विचार रखा। शिल्पी नेमा का विषय म.प्र. के चयनित उद्यम स्टार्टअप का विवरणात्मक अध्ययन रहा। अधिवेशन के द्वितीय सत्र की एकेएस वि. वि. के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. मुखर्जी ने अध्यक्षता भी की। विश्व के देशों मिश्र, फिलीपींस, म्यांमार, सिंगापुर, नेपाल, बाॅग्लादेश, इंडोनेशिया, आदि देशों के प्रतिनिधियों ने भी इसमें शिरकत की। भारत के कई प्रांतों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए। वि.वि. प्रबंधन ने डाॅ मुखर्जी और दोनो विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं। एकेएस वि.वि के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष ओर स्टूडेन्टस ने यहाॅ के प्रसिद्व दार्शनिक स्थलों बातू केव, केएलटाॅवर,एक्वेरियम के साथ प्रसिद्व जाइंट माॅल,पैराडिग्म माॅल की विजिट की और कान्फ्रेन्स को यादगार बनाया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की कराटे टीम महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी, कराटे मेल-फीमेंल चैम्पियनशिप 2018.2019 जो अभी चल रहा है उसमें सहभागिता दर्ज करवा रही है कराटे की तीन प्रतियोगिताओं में अभिमन्यू सिंह बघेल ने, एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी और एमिटी यूनिवर्सिटी के अपने प्रतिद्वंदियों को करारी शिकस्त देकर प्रतिस्पर्धा के अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। उन्हे वि.वि. प्रबंधन के साथ स्पोर्टस आॅफीसर सुनील पाण्डेय ने शुभकामनाऐं दीं हैं।
A Guest Lecture was organized in CS Department of AKS University on Thursday, which was attended by almost all the faculty members and students of the Department. Dr. DS Rajput, the Keynote Speaker, came from Vellore (Tamilnadu) University, delivered lecture on the topic “Internet of things” where he talked about the process of connecting various devices of both software and hardware.
He, on the basis of his experiences, discussed certain parameters, which according to him, play an incredible role in enjoying a successful life. Also, he apprised the students about the existing employment opportunities in field of computer. At the end of session, Dr. Rajput was honored with “Memento” while other participants received “Participation Certificates” from the senior officers of the University.
सतना। एकेएस वि.वि.सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। डाॅ डी.एस.राजपूत,एसोसिएट प्रोफेसर, वीआईटी यूनिवर्सिटी, वेल्लोर, तमिलनाडु ने व्याख्यान दिया उनके व्याख्यान का विषय ‘‘इंटरनेट आफ थिंग्स‘‘ रहा उन्होंने बताया कि किस तरह से विभिन्न हार्डवेयर की डिवाइजेस और साॅफ्टवेयर कनेक्ट किए जाते हैं। विद्यार्थियों को उन्हांने बताया कि जीवन में सफलता के लिए क्या मापदंड होने चाहिए और सफलता को कैसे सॅभालना है । कम्प्यूटर के क्षेत्र की नौकरियों और जीवन के फलसफे भी उन्होंने विद्यार्थियों को बताए। कार्यक्रम में कम्प्यूटर विभागाघ्यक्ष और समस्त फैकल्टीज सीएस और आईटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और अतिथि को वि.वि. के पदाधिकारियों ने मोमेंन्टो प्रदान किया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के विद्यार्थी पाठ्यक्रम की माॅग के आधार पर नियमित रुप से भ्रमण में शामिल होते हैं। इसी कडी में समाजकार्य विभाग द्वारा एमएसडब्ल्यू कोर्स के अनिवार्य विषय क्षेत्रीय कार्य के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्वंयसेवी संस्था अनुपमा एज्यूकेशन सोसायटी का अध्ययन भ्रमण कराया गया। संस्था के संचालक प्रमोद तिवारी द्वारा संस्था पंजीयन प्रक्रिया,अनुदान,संस्था की कार्यप्रणाली,एवं संस्था में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी सभी उपस्थित विद्यार्थियों को प्रदान की गई। विद्यार्थियों के स्वयंसेवी संस्था से संबंधित सवालों के विधिसम्मत और तर्कपूर्ण जवाब भी उन्होने प्रदान किए। विजिट कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. की विभागाध्यक्ष मंजू चटर्जी, फैकल्टी कमलाकर सिंह,नीलम तिवारी,आनंद सिंह के साथ विद्यार्थी रानी, आशुतोष, शिव, ज्येाति, शुभम, अरविंद, पुष्पेन्द्र आदि भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुए। समाजकार्य विभाग के अन्य भ्रमण कार्यक्रम भी निरंतर चलते रहेंगें। इस बात की जानकारी विभाग प्रमुख नें दी हैं।