एकेएस वि.वि.की कराटे टीम करेगी नेशलन स्पर्धा में सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1430
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि., सतना की कराटे टीम आल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन की एमडीयू यूनिवर्सिटी, रोहतक में आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा मे भाग लेंगी। वि.वि. के 6 कराटे खिलाडी विभिन्न आयु वर्ग में कोच, मैनेजर सुनील पाण्डेय और विजय यादव, असिस्टेंट कोच के मार्गदर्शन में विधा में रंग जमाऐंगें। कराटे मे विजेता होने का ख्वाब लेकर सतना से रवाना हुए। कराटे की विभिन्न स्पर्धाओं में अभिमन्यु सिंह बघेल, 55 कि.ग्रा., आशीष पटेल, 50 कि.ग्रा. यश गुप्ता 60 कि.ग्रा., तरुण 67 कि.ग्रा., रामखेलावन कुशवाहा,75 कि.ग्रा. ओर चन्दन कुमार उपाध्याय 67 कि.ग्रा. वर्ग में प्रतिस्पर्धा देंगें। स्पर्धाऐं 20 फरवरी से 25 फरवरी तक अनवरत चलेंगीं।वि.वि. के खिलाडियों को एकेएस वि.वि.प्रबंधन, अधिकारियों,कर्मचारियों ने विजेता बनने की शुभकामनाऐं दीं हैं।