Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_i-c-1.JPGb2ap3_thumbnail_ic-7.JPGb2ap3_thumbnail_ic-8.JPGb2ap3_thumbnail_ic-22.JPGb2ap3_thumbnail_ic-44.JPGb2ap3_thumbnail_ic-55.JPGb2ap3_thumbnail_ic-99.JPGb2ap3_thumbnail_ic4.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में चल रहे एडवांसेस एण्ड इनोवेसंस इन बायोटेक्नोलाॅजी फार सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट सपोर्टेड बाय सोसायटी आॅफ लाइफ साइंसेस, राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, एसबीबीएस प्लांट डायटेक और एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी,फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंसेस एण्ड टेक्नोलाॅजी के द्वारा आयोजित कान्फ्रेंस का समारोहपूर्वक समापन किया गया जिसमें तकरीबन 100 स्पीकर्स ने 3 दिनों तक लगातार सस्टेनेबल बायोटेक्नोलाॅजी ओर उसके मूलभूत परिवर्तनों पर व्याख्यान दिये। 200 से ज्यादा प्रजेंटेशन्स किये गये।अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के दौरान 800 से ज्यादा पार्टिसिपेन्ट्स शामिल हुए जो कई देश प्रदेश के ख्यात युनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूशन से सम्बद्ध रहे। भारतवर्ष के 26 से ज्यादा राज्यों और विश्व के 16 से ज्यादा देशों के स्पीकर्स और प्रतिभागी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। समापन समारोह में वि.वि. के पितामह के नाम से विख्यात स्व.डाॅ. आर.पी.एस.धाकरे की स्मृति में प्रथम डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे मेमोरियल यंग रिसर्चर अवार्ड के लिए रिसर्च स्कालर लवली महावर को सम्मानित किया गया।
इजराइल और एकेएस युनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू हस्ताक्षरित
इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में एकेएस विश्वविद्यालय एवं इजराइल की प्लान डाइटेक कम्पनी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित हुए। इस एमओयू से एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी के विद्यार्थियों एवं रिसर्च स्कालरों को अपनी रिसर्च एवं इंटर्नशिप इजराइल की प्लान डाइटेक कम्पनी के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।

मंच से सम्मानित किये गये वैज्ञानिक और रिसर्चरर्स
समापन समारोह में देश विदेश से आए विभिन्न रिसर्च स्कालरों को सम्मानित किया गया जिसमें ओरल प्रजेंटेशन में अनुराधा शुक्ला, श्वेता साहू, हितेन्द्र जाधव, रौशन कुमार सिंह, पवन कुमार को सम्मानित किया गया। अन्य पोस्टर प्रजेंटेशन में श्रुति सतपुते आकृुति गुप्ता, शिवांगी सिंह, मनीषा बेदी, सुरेश कुमार भी सम्मानित किये गये।
ये प्रमुख जन रहे मंच पर उपस्थित
समापन समारोह की शोभा डाॅ. अप्रूव दास, डाॅ. नीरज कुमार (नासी), एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी (इलाहाबाद), डाॅ. शाव (ताइवान) ने बढ़ाई। समापन समारोह में इंजी. अनंत सोनी, प्रो चांसलर एकेएस वि.वि., डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. पी.के. बनिक (वाइस चांसलर एकेएस वि.वि.), डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. कमलेश चैरे (आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी) मौजूद रहे। सोसाइटी आॅफ लाइफ साइंसेस के प्रमुख डाॅ. एस.पी. सिंह एवं सोसाइटी आॅफ बायोइंफर्मेटिक्स एण्ड बायोलाॅजिकल साइंसेस के प्रमुख डाॅ. पी. रामटेके भी उपस्थित रहे। आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डाॅ. कमलेश चैरे ने एकेएस वि.वि. के सभी डिपार्टमेंट के आर्गेनाइजिंग कमेटी मेम्बर्स की भी सराहना की। एकऐस वि.वि. के सराहनीय वालेंटियर्स ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया।
एकेएस में चली 3 दिवसीय इंटरनेशनल कान्फ्रेंस एडवांसेस एण्ड इनोवेसंस इन बायोटेक्नोलाॅजी फार सस्टिनेबल डेव्हलपमेंट में भारत एवं विभिन्न देशों से आए सभी रिसर्च स्कालरों ने पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी।
समापन के दिन के प्रमुख व्याख्यान और प्रजेन्टेशन
तीसरे दिन डाॅ. किशोर शिंदे ने इन्सिलिको प्रोटीन म्यूटेशन स्टडीज एण्ड एसएमपी आईडेन्टीफिकेशन विषय पर व्याख्यान दिया। डाॅ. आरती सक्सेना ने बायोइन्फर्मेटिक्स और डाॅ. प्रशांत जैन ने करेंट सिनेरियो आॅफ कम्प्यूटेशनल बायोलाॅजी इन एग्रीकल्चर, प्रतीक्षा रघुवंशी ने डेव्हलपमेंट आॅफ दुधारू एण्ड एंड्राइड एप फार राशन बैलेंसिंग इन डेयरी एनीमल्स, महेन्द्र प्रताप सिंह ने सीक्वेंसिंग टेक्नोलाॅजीज, मंगेश सुगारे ने बायोनिक्स अ होफ फार डिसेबल्ड पीपुल्स, डी सुजेन्द्र हिगिन बाटम्स युनिवर्सिटी ने डेव्लपमेंट आॅफ ए डेटाबेस आॅन फूड एडल्ट्रेशन इन इंडिया, पूर्णिमा सोनी ने एप्रोचेस टू ड्रग डेव्लपमेंट पर व्याख्यान दिया। कान्फ्रेंस वर्कशाप में मि. संजीव दवे ने रोल आॅफ कोडेक्स एण्ड फूड रेगुलेशन्स इन प्रमोटिंग फूड बिजनेस, डाॅ. ज्योति डी वोरा ने नोवेल प्रोडक्ट डेव्हलपमेंट इट्स सिग्नीफिकेंस इन फूड क्वालिटी कंट्रोल, डाॅ. दीपक वोरा ने गुड लेबोरेटरी प्रेक्टिसेस इट्स सिग्नीफिकेंस इन फूड क्वालिटी कंट्रोल पर चर्चा की। प्लेनरी सेशन 6 के दौरान डाॅ. किशोर शिंदे और डाॅ. प्रशांत जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

Hits: 1387
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19D06DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19D06JANSANDESH-1.jpgb2ap3_thumbnail_19D06JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19D06JANSANDESH1-1.jpgb2ap3_thumbnail_19D06JANSANDESH1.jpgb2ap3_thumbnail_19D06NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19D06NAVSWADESH-1.jpg

Hits: 1479
0

b2ap3_thumbnail_day-2-2.jpgb2ap3_thumbnail_day3.JPGb2ap3_thumbnail_day5.JPG

सतना। इजराइल, नेपाल, ताइवान, अमेरिका, अफ्रीका,लीबिया एवं भारत के प्रमुख वैज्ञानिक और भारत के 28 राज्यों के 900 से ज्यादा प्रतिभागियों और देश के साथ विन्घ्य के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एकेएस विश्वविद्यालय सतना में इंटरनेशनल कान्फ्रेंस के दूसरे दिन कई कीनोट लेक्चर्स और कार्यक्रम हुए। इंटरनेशनल कान्फ्रेंस आॅन एडवांसेस एण्ड इनोवेसन्स इन बायाटेक्नोलाॅजी फार सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट दूसरे दिन कई कार्यक्रमों की वजह से अहम रहा। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में अपने रिसर्च प्रस्तुत कर रहे है। अतिथियों ने भारत के पर्यावरण संरक्षण के स्तर को जैव प्रौद्योगिकी के साथ मिलकर कैसे उसे सशक्त बनाएं एवं समाज में पर्यावरण में आने वाले नकारात्मक बदलाव को कम करने के लिये अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये। प्रो. पी.एस. बिसेन और प्रो. प्रत्यूश शुक्ला के साथ की-नोट लेक्चर में प्रो. पी.एस. बिसेन ने माइक्रोबियल फूड़स टू काम्बैट कैंसर, मेटाबोलिक इंजीनियरिंग एण्ड कम्प्यूटेशनल एप्रोचेस फार माइक्रोबिएल एंजाइम्स, प्रो. नवीन कांगो, इंडस्ट्रियल एण्ड थेरेप्यूटी माइक्रोबिएल एंजाइम्स प्रोडक्शन एण्ड कैरेक्टराइजेशन, प्रो. सुमन कपूर ने टर्निंग रिसर्च इनटू टूल्स, एडवांसेस इन एप्लीकेशन आॅफ एन्जाइम्स इन फूड इण्डस्ट्री, डाॅ. अनीता तिवारी ने आईसोलेशन इन स्क्रीनिंग आॅफ इण्डोफाइटिक फंजाइ, डाॅ. अभिषेक दत्त त्रिपाठी ने आप्टीमाइजेशन आॅफ प्रोसेस वैरिएबल फार बायो प्लास्टिक्स, तूहिना वर्मा थर्मोस्टेबल, के बाद रैपिड ओरल प्रजेंटेशन्स हुए। चैताली शाहा ने प्यूटेटिव बैक्टीरियल एन्जाइम्स, हितेन्द्र जाधव स्टडीज आॅन हाइड्रोलिटिक एन्जाइम प्रोडक्शन एण्ड आॅप्टीमाइजेशन, दीप्ती सिंह माइक्रोबिएल लकास, रिचा तिवारी स्टडी आॅफ प्रोटियोलिटिक एक्टीविटीज, सुमन उपाध्याय माइक्रोबायोलाॅजिकल एसेसमेंट आॅफ स्ट्रीट फूड, डाॅ. तनूजा बायो रेमेडियेशन आॅफ प्लाटीसाइजर, रामजी सिंह बायोटेक्नोलाॅजिकल प्रोडक्शन आॅफ लेक्टिक एसिड पर प्लेनरी सेशन-3 में व्याख्यान दिए।प्लेनरी सेशन-4 में एनर्जी एनवायर्नमेंट, क्लाइमेट चेंज एण्ड अल्टरनेटिव्स आॅफ सस्टेनेबिलिटी में डाॅ. पनागा पवन जुत्तूर और डाॅ. अनिल प्रकाश के मार्गदर्शन में कई व्याख्यान हुए। डाॅ. मौलिन प्रमोद शाह ने बायोलाॅजिकल वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, प्रो. एसपी वाजपेयी ने क्लाइमेट चेंज एण्ड इट्स चैलेंजेज, डाॅ. सी.पी. उपाध्याय ग्रीन सेंथेसिस नैनो पार्टिकल्स, पी. जाॅन अनुराग ने फार्म टू फार्क अ सक्सेस स्टोरी आॅफ आर्गेनिक फार्मिंग, डाॅ. जी. नरसिम्हा माइक्रोबिएल एण्ड ग्रीन सेंथेसिस आॅफ सिल्वर नैनो पार्टिकल्स, डाॅ. सुवांशु दत्ता, प्रो. आर.बी. शुक्ला, डाॅ. तंजिमा यास्मीन, डाॅ. डी.आर. भारद्वाज,लवली महावर,सुभाष कुमार मिश्रा,श्रुति सतपुते,श्वेता साहू,संदीप वर्मा, रजत तंवर, रश्मि त्रिपाठी, सईदुल जफर, मुकुल करेया, डाॅ. संदीप मराठे, सुरेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार, कनिष्क आचार्य, मेघा देशमुख के साथ एकेएस विश्वविद्यालय से शिवांगी अग्निहोत्री, अचिंत्य आचार्य, चारू व्यास, गुलगुल सिंह, अजय कुमार सिंह, विवेक यादव, सचिन जाधव, सोनल गुप्ता, सात्विक विसारिया और अन्य लोगों ने भी अपना विचार विषय पर व्यक्त किया। प्लेनरी सेशन-5 में बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन एण्ड युटिलाइजेशन फार सस्टेनेबिलिटी पर प्रो. बी.एल. पाण्डेय और डाॅ. शिवेश प्रतााप सिंह की उपस्थिति में व्याख्यान हुए जिसमें सभी ने अपने विचार रखे। कांफ्रेंस वर्कशाप सेशन के दौरान प्रो. मोनकेन मोसेलियान, हिब्रू युनिवर्सिटी इजराइल ने द एडवाटेजेज आफ फंग्शनल फीनोटाइपिन इन फील्ड स्क्रीनिंग फार ड्राट ट्रालरेंट क्राप्स और केरेन मोसेलियान ने इंटेलीजेंट प्लांट इनवायर्नमेंट स्क्रीनिंग एण्ड डायग्नोस्टिक्स पर कांफ्रेंस वर्कशाप 2 में डाॅ. खुशाली एम. पाण्डेय ने बायोइंफर्मेटिक्स फार सीक्वेंस एण्ड स्ट्रक्चरल डाटा एनालिसिस, डाॅ. मायमूना अख्तर ने सर्च फार नावेल प्रोटेंशियल एन्टी ट्यूबरकूलर एजेंट्स पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के शिल्पकारों में शामिल रहे यह नाम
कार्यक्रम में मि.एस.के.सोनी, आर.के. सालगोत्रा,विकास महाजन,अरविंद गुप्ता,समित कुमार,प्रितेश कुमार,अरविंद हैरिसन मसीह, प्रणव कुमार, सत्यम कुमार, सफाकत अहमद, ब्रजेन्द्र सोनी, शरद त्रिपाठी, श्रेयांस परसाई,अर्पित श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, विवेक, भरत, प्रकाश त्रिपाठी, अनुराग त्रिपाठी, शीलेन्द्र उपाध्याय, डाॅ. अश्विनी वाऊ, डाॅ. दीपक मिश्रा, रेनी निगम, कीर्ति समदरिया, संध्या पाण्डेय, महेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, सौरभ सिंह, शिल्पी सिंह का विशेष योगदान रहा।

Hits: 1412
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19D05HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19D05JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19D05KEERTIKRANTI-1.jpgb2ap3_thumbnail_19D05NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19D05NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19D05STARSAMACHAR.jpgb2ap3_thumbnail_19D05STARSAMACHAR1.jpg

Hits: 1432
0

b2ap3_thumbnail_biotech_20190410-053542_1.JPGb2ap3_thumbnail_biotech1.JPGb2ap3_thumbnail_biotech2.JPGb2ap3_thumbnail_biotech4.JPGb2ap3_thumbnail_biotech5.JPG

सतना। भारत के 28 राज्यों के 900 से ज्यादा प्रतिभागियों और कई देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एकेएस विश्वविद्यालय सतना में इंटरनेशनल कान्फ्रेंस का शुभारंभ 5 अपै्रल को हुआ। इंटरनेशनल कान्फ्रेंस आॅन एडवांसेस एण्ड इनोवेसन्स इन बायाटेक्नोलाॅजी फार सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में इजराइल, नेपाल, ताइवान, अमेरिका, अफ्रीका,लीबिया एवं भारत के प्रमुख वैज्ञानिक अपने रिसर्च प्रस्तुत कर रहे है। अतिथियों ने भारत के पर्यावरण संरक्षण के स्तर को जैव प्रौद्योगिकी के साथ मिलकर कैसे उसे सशक्त बनाएं एवं समाज में पर्यावरण में आने वाले नकारात्मक बदलाव को कम करने के लिये अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये।
अतिथियों ने किया उपस्थितजनों को संबोधित
डाॅ.अखिलेश कुमार पाण्डेय पूर्व चेयरमैन,निजी वि.वि. विनियामक आयोग ने इंम्पाॅर्टेन्स आॅफ फन्जाई इन हर्बीसाइड के बारे में व्याख्यान दिया ओर साथ ही उन्होने भारत में सूक्ष्मजीवो के कल्चर सेन्टर को बढाने की बात कही वि.वि. के जैवप्रोद्योगिकी प्रयोगशाला की तारीफ करते हुए कहा कि इससे विन्घ्य क्षेत्र में रिसर्च को बढावा मिलेगा। कुलाधिपति बी.पी.सोनी ने विश्व सरकार की अवधारणा पर प्रकाश डालाजिसे सभी ने सराहा। विशिष्ट अतिथि डाॅ. अशोक पाण्डेय ने भारत की मिट्टी की गुणवत्ता में होने वाले बदलाव एवं सालाना 2 से 3 डिग्री बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए गहरी चिंता जताई। अतिथियों ने म्यूनिसिपल साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर फोकस किया और वेस्ट से ऊर्जा कैसे प्राप्त करें इस पर अपने विचार रखे। चाइना और कोरिया के अभूतपूर्व विकास का उदाहरण वेस्ट मैनेजमेंट के रूप में प्रस्तुत किये।
कई वैज्ञानिक मंच से किए गए सम्मानित
अधिष्ठापन समारोह में सोसाइटी आॅफ लाइफ साइंसेस ने विशिष्ट वैज्ञानिकों को लाइफटाइम अचीव्हमेंट अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर लाइफटाइम अचीव्हमेंट अवार्ड से प्रो. रहस्यमयी मिश्रा,प्रो. मधु त्रिपाठी,डाॅ. चन्द्रशेखर चतुर्वेदी एवं प्रो. अजय कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। सोसायटी आॅफ बायोइन्फर्मेटिक्स एवं बायोलाजिकल साइंसेस से डाॅ. बेचन शर्मा को लाइफटाइम अचीव्हमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया और प्रो. कमलेश चैरे को आउटस्टैण्डिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्लेनरी सेशन में की नोट लेक्चर्स
तत्पश्चात प्लेनरी शेशन प्रथम में मेडिकल एंड फार्मास्युटिकल बायोटेक्नाॅलाॅजी पर सेन्ट्रल हाॅल में डाॅ.अपरुप दास और डाॅ.संजीव गौतम की अध्यक्षता में की नोट लेक्चर्स हुए। जिसमें ट्रासजेनिक माइक्रोआर्गेनिज्म,आर्टिफिसियल मीट,माइकोबैक्टीरियम एवं एचआईवी चर्चा एवं गहन अध्ययन का विषय रही। विवेकानंद सभागार में फूड एवं एग्रीकल्चरल बायोटेक्नाॅलोजी कें विशेषज्ञ डाॅ.अशोक के.पात्रा ने भारतीय मृदा को एक नया प्रारुप देने की प्रकृति पर प्रकाश डाला और भारत में खेती से संबंधित मिटटी पर पडने वाले दुष्प्रभाव से वहाॅ के जनजीवन पर पडने वाले प्रभाव के बारे में भी बताया। डाॅ.जीतेन्द्र ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण में जैव प्रौद्वोगिकी के सरल एवं सूक्ष्म रुप की विवेचना की।डाॅ मनोज प्रसाद ने फूड सिक्योरिटी और मौसम में होने वाले परिवर्तन पर तकनीकी रिसर्च के बारे मे बताया। उपस्थित समस्त जनों ने एकेएस वि.वि. के इस विशेष कार्य के लिए बधाई दी है। इस कान्फे्रन्स में फिजियोलाॅजिकल फीनोटाइपिंग के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और वि.वि. की प्रगति की कामना की। इंटरनेशनल कान्फे्रन्स के दौरान वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के.बनिक प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ वि.वि. के पदाधिकारी और वरिष्ठजन उपस्थित रहे।दीप प्रज्जवलन के साथ ही सभी अतिथिगण एवं वैज्ञानिकों ने इस कान्फ्रेंस में होने वाले सभी प्रजेंटेशन्स के लिये रिसर्च स्कालरों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही सभी ने इस कान्फ्रेंस से बायोटेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम का समग्र स्वरुप प्रो.प्रमोद रामटेके चेयरमैन कान्फे्रन्स ने दिया जबकि वोट आॅफ थैक्स ओएसडी प्रो. आर.एन त्रिपाठी के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन माही चैरे (असि.प्रोफेसर ने किया।
इन्होंने कार्यक्रम को दी गरिमा -किया संबोधित
इस अवसर पर एकेएस युनिवर्सिटी के चांसलर बी.पी. सोनी, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रो. कमलेश चैरे एवं विशिष्ट अतिथियों में प्रो. अशोक पाण्डेय, प्रो. अशोक पात्रा एवं एमपीसीएसटी के हेड ने अपने विचार से बायोटेक्नोलाॅजी के विद्यार्थियों एवं रिसर्च स्कालरों को विषयवार बधाई दी।

 

 

Hits: 1351
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19D04NAIDUNIYA-1.jpgb2ap3_thumbnail_19D04NAIDUNIYA_20190415-062748_1.jpgb2ap3_thumbnail_19D04PATRIKA-1.jpgb2ap3_thumbnail_19D04PATRIKA_20190415-062758_1.jpg

Hits: 1415
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19D04NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19D04PATRIKA.jpg

Hits: 1417
0

b2ap3_thumbnail_01.JPGb2ap3_thumbnail_02.JPGb2ap3_thumbnail_03.JPGb2ap3_thumbnail_04.JPGb2ap3_thumbnail_05.JPGb2ap3_thumbnail_06.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल खेल प्रांगण में टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 में वि.वि. के विभिन्न संकाय की टीमों के बीच रोचक मुकाबले खेले गए। फाइनल में व्यायज के मुकाबले 12 ओव्हर के और गल्र्स के मुकाबले 6 ओव्हर के खेले गए। जिसमें व्यायज माइनिंग जो गत विजेता था ने 12 ओव्हर में 108 रन की चुनौती सिविल इंजी के खिलाडियों के समक्ष रखी। जिसमें सिविल विभाग 21 रन से पराजित हुआ। फटाफट मुकाबले में अंतिम सोपान पर पहुॅचने के पूर्व अनेक रंग देखने को मिले कमेंटेटर्स सीमा द्विवेदी, अव्दुल, सुनील पाण्डेय, राॅकी और सचिन ने हर पल का आॅखों देखा हाल सुनाया तो रोमांचित दर्शकों ने तालियाॅ से दाद दी। धुआॅधार टेनिस क्रिकेट का मजा वि.वि. के विभिन्न संकाय के हजारों छात्रों ने लिया और अपनी-अपनी टीमों की हौसला अफजाई की। एकेएस वि.वि. की फैकल्टीज जिन्होने पूरे समय खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट के सर्वोत्कृष्ट खिलाडियों का चयन करके शील्ड प्रदान किए गए। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 खेल के फाइनल मुकाबले में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.रिछारिया,प्रोे.आर.एन त्रिपाठी,प्रो.जी.सी.मिश्रा,प्रो. प्रधान ने प्रतियोगिता के विजेता माइनिंग ओर कामर्स के खिलाडियों को पारितोषिक और शील्ड प्रदान किए।
.एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स आज से ऐण्केण्एस विश्वविद्यालय में ५ से ७ अप्रैल को होने वाले इंटरनेशनल कांफ्रेंस ष्एडवांसेज एंड इन्नोवेशंस इन बायोटेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट २०१९ष् में भारत के २८ राज्यों एवं अन्य देशों से ८०० सहभागी सम्मिलित होंगे जिनमे से २०० रिसर्च स्कॉलर और विद्यार्थी बायोटेक रिसर्च पर अपने वक्तव्य एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेंगेए इस कांफ्रेंस में ३०० से ज्यादा विद्यार्थी ऐण्केण्एस विश्वविद्यालय ;सतनाद्ध के हैं द्य इंटरनेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफण् अशोक पांडेय ;सीएसआईआर . भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थानद्धए डॉण् अशोक पात्रा ;डायरेक्टरए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइल साइंसए भोपालद्धए संजय दावे ;चेयरमैनद्धए ;सुरक्षित खाद्य अभियानद्ध ;कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीद्ध औपचारिक अधिष्ठापन में मुख्य अतिथि होंगे द्य डॉण्कमलेश चौरे ;ओर्गनइजिंग सेक्रेटरीद्ध ने कांफ्रेंस सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा की इस मौके पर ऐण्केण्एस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी और इजराइल की ष्प्लांट डाईटेकष् कंपनी साथ में समझौता ज्ञापन ;ऍमण्ओण्युद्ध हस्ताक्षरित करेंगेद्यडॉण् कमलेश ने बताया की ये अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस भविष्य में जैवप्रैद्योगिकी के नए रिसर्च को एक स्थिरता और नए वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों के लिए रिसर्च में रूचि उत्पन्न करेगी द्य प्रमुख रूप से इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस के ६ मुख्य विभाग बनाए गए हैं जिसमे निम्न हैं . मेडिकल एंड फार्मास्यूटिकल बायोटेक्नोलॉजीए फ़ूड एंड एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजीएएनर्जी एनवायरनमेंटए क्लाइमेट चेंज एंड अल्टरनेटिव्ज फॉर सस्टेनेबल देवलपमेंटए बायोडायवर्सिटी कन्सेर्वटिव एंड यूटिलाइजेशन फॉर सस्टेनेबिलिटी ए इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी और कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी एंड बायोइन्फरमेटिक्स द्य इस कांफ्रेंस का उद्देश्य भारत और विभिन्न देशों में बायोटेक में होने वाली रिसर्च को साझा करना एवं आपसी सहमति से सम्पूर्ण समाज को सशक्त करना है द्यइस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में इजराइल एनेपाल एताइवानए अमेरिका ए अफ्रीका एएवं भारत के प्रमुख वैज्ञानिक अपने रिसर्च की जानकारी देंगे और उसके लाभ की चर्चा सभी विद्यार्थियों से करेंगे द्यअंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में सोसाइटी ऑफ़ लाइफ साइंसेजए सोसाइटी ऑफ़ बायोइन्फरमेटिक्स एंड बायोलॉजिकल साइंसेज के प्रमुखए वैज्ञानिकों का सम्मान एवं उनके रिसर्च पर चर्चा करेंगे द्य इस कांफ्रेंस में ३ वर्क शॉप भी सम्मिलित की गयी है जिसमे इजराइल की प्लांट डाईटेक कंपनी कृषि क्षेत्र की गुणवक्ता को बढ़ाने के बारे में अपनी रिसर्च और कार्यशैली विद्यार्थियों के बीच रखेगी साथ ही विद्यार्थियों के लिए खाद्य उद्योग एवं बायोइन्फरमेटिक्स के कार्य को वैज्ञानिकों द्वारा बताया जाएगा द्य ७ अप्रैल को कांफ्रेंस के समापन समारोह में उच्च वैज्ञानिकों को सम्मानित एवं ५ ओरलध्पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड भी दिए जाएंगेए साथ ही जैवप्रैद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले साइंटिस्ट को ष्डॉण् आरण्पीण्एस धाकरे मेमोरियल यंग रिसर्चर अवार्ड ष् से सम्मानित किया जाएगा 

 

Hits: 1352
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19D03DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19D03PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19D03STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1371
0

b2ap3_thumbnail_sports-1.JPGb2ap3_thumbnail_sports-2.JPGb2ap3_thumbnail_sports-03.JPGb2ap3_thumbnail_sports-3_20190410-051925_1.JPGb2ap3_thumbnail_sports-6.JPGb2ap3_thumbnail_sports-9.JPGb2ap3_thumbnail_sports-63.jpgb2ap3_thumbnail_sports01.JPGb2ap3_thumbnail_sports02.JPG

सतना। 10-10 ओव्हर के फटाफट मुकाबले में अंतिम सोपान पर पहुॅचने के पूर्व अनेक रंग देखने को मिले कमेंटेटर्स ने हर पल का आॅखों देखा हाल सुनाया तो रोमांचित दर्शकों ने खूब तालियाॅ दी। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल खेल प्रांगण में टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 में वि.वि. के विभिन्न संकायों की टीमों के बीच स्पर्धी क्रिकेट की धूम अंतिम चरणों की तरफ पहॅुची। धाकड गल्र्स ने हर मैच को पूरे जुनून के साथ खेला और क्रिकेट के सिकंदर्स ने भी बैटिंग के जलवे खूब दिखाऐ चैको-छक्कों की बरसात के बीच विकेटों की कई बार झडी तो लगी, बोलर्स ने सनसनी फैलाई वि.वि. में टेनिस बाॅल क्रिकेट पूरे शबाब पर रहा जिसमें एकेएस वि.वि. की विभिन्न संकाय की टीमों के बीच रोचक मुकाबले खेले गए। धुआॅधार टेनिस क्रिकेट का मजा वि.वि. के विभिन्न संकाय के हजारों छात्रों ने लिया और अपनी-अपनी टीमों की हौसला अफजाई की।प्रतिस्पर्धा में एकेएस वि.वि. की कुल 23 टीमें शामिल रहीं।ं गल्र्स, ब्यायज और पाॅच दिन कश्मकश भरे मैच और पल-पल बदलते हार-जीत के समीकरण के बीच अंतिम पायदान पर फाइनल मुकाबला पूर्व विजेता माइनिंग व्यायज और इनका मुकाबला सिविल विभाग से जबकि गल्र्स  में पूर्व विजेता कामर्स और मैनेजमेंट के बीच कडी प्रतिस्पर्धा के आसारहैं।इसी के बीच अंपायरिंग का दायित्व सुनील पाण्डेय,बाबूलाल,सत्यम,राॅकी,अभिशेख,प्रासू,दीपक,तन्मय,प्रखर के उपर रहा जिन्होंने सभी को संतुलित निर्णय से प्रभावित किया। स्कोरिंग का दायित्व आदित्य और सचिन पाण्डेय ने संभाला। फाइनल मुकाबला 15.15.ओव्हर का खेला जाएगा। खुशी और मनोरंजन के पलों की गवाह बनी एकेएस वि.वि. के खेल प्रांगण में उपस्थित एकेएस वि.वि. की फैकल्टीज जिन्होने पूरे समय खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 के दूसरे,तीसरे और चैथे दिन दो-दो मुकाबले खेले गए जिसमें से सर्वोत्कृष्ट खिलाडियों का चयन करके शील्ड प्रदान किए गए। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 खेल के अंतिम दिन फाइनल के दो मुकाबले होगें प्रतियोगिता के विजेता को पारितोषिक और शील्ड वि.वि. पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किए जाऐंगें। 

Hits: 1320
0