एकेएस वि.वि. इंट्रा यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 अंतिम सोपान पर- गल्र्स और व्यायज ने दिया अपने प्रदर्शन से खेल को अलग मुकाम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1321
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। 10-10 ओव्हर के फटाफट मुकाबले में अंतिम सोपान पर पहुॅचने के पूर्व अनेक रंग देखने को मिले कमेंटेटर्स ने हर पल का आॅखों देखा हाल सुनाया तो रोमांचित दर्शकों ने खूब तालियाॅ दी। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल खेल प्रांगण में टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 में वि.वि. के विभिन्न संकायों की टीमों के बीच स्पर्धी क्रिकेट की धूम अंतिम चरणों की तरफ पहॅुची। धाकड गल्र्स ने हर मैच को पूरे जुनून के साथ खेला और क्रिकेट के सिकंदर्स ने भी बैटिंग के जलवे खूब दिखाऐ चैको-छक्कों की बरसात के बीच विकेटों की कई बार झडी तो लगी, बोलर्स ने सनसनी फैलाई वि.वि. में टेनिस बाॅल क्रिकेट पूरे शबाब पर रहा जिसमें एकेएस वि.वि. की विभिन्न संकाय की टीमों के बीच रोचक मुकाबले खेले गए। धुआॅधार टेनिस क्रिकेट का मजा वि.वि. के विभिन्न संकाय के हजारों छात्रों ने लिया और अपनी-अपनी टीमों की हौसला अफजाई की।प्रतिस्पर्धा में एकेएस वि.वि. की कुल 23 टीमें शामिल रहीं।ं गल्र्स, ब्यायज और पाॅच दिन कश्मकश भरे मैच और पल-पल बदलते हार-जीत के समीकरण के बीच अंतिम पायदान पर फाइनल मुकाबला पूर्व विजेता माइनिंग व्यायज और इनका मुकाबला सिविल विभाग से जबकि गल्र्स में पूर्व विजेता कामर्स और मैनेजमेंट के बीच कडी प्रतिस्पर्धा के आसारहैं।इसी के बीच अंपायरिंग का दायित्व सुनील पाण्डेय,बाबूलाल,सत्यम,राॅकी,अभिशेख,प्रासू,दीपक,तन्मय,प्रखर के उपर रहा जिन्होंने सभी को संतुलित निर्णय से प्रभावित किया। स्कोरिंग का दायित्व आदित्य और सचिन पाण्डेय ने संभाला। फाइनल मुकाबला 15.15.ओव्हर का खेला जाएगा। खुशी और मनोरंजन के पलों की गवाह बनी एकेएस वि.वि. के खेल प्रांगण में उपस्थित एकेएस वि.वि. की फैकल्टीज जिन्होने पूरे समय खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 के दूसरे,तीसरे और चैथे दिन दो-दो मुकाबले खेले गए जिसमें से सर्वोत्कृष्ट खिलाडियों का चयन करके शील्ड प्रदान किए गए। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 खेल के अंतिम दिन फाइनल के दो मुकाबले होगें प्रतियोगिता के विजेता को पारितोषिक और शील्ड वि.वि. पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किए जाऐंगें।