Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19C28DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19C28DAINIKBHASKAR1.jpgb2ap3_thumbnail_19C28DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19C28PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19C28RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1392
0

b2ap3_thumbnail_gate-exam-2019.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की गेट 2019 परीक्षा में बाजी मारी है। एकेएस वि.वि. के बीटेक आठवें सेमेस्टर के हिमांशु ननकानी और एमसीए के सुयस सिंघई ने यह उपलब्धि अर्जित की है। विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय संकाय के प्राध्यापकों और तकनीकी मार्गदर्शकों को दिया है।वि.वि. प्रबंधन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की हैं। 

Hits: 1960
0

b2ap3_thumbnail_aks-image-1_20190328-063120_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलोजी में एक दिवसीय नेशनल कान्फ्रेन्स 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। नेशनल कान्फे्रन्स का विषय रिसेन्ट एडवांसेस इन फार्मेकोविजिलेन्स इन ड्रग डिस्कवरी एण्ड डेव्हलपमेंट है, एसेसिएशन विथ इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन गाजियाबाद और सोसायटी आफ फार्मेकोविजिलेन्स, इंडिया कार्यक्रम में शामिल हैं। डिपार्टमेंट आफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलोजी, फैकल्टी आॅफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलोजी,एकेएस वि.वि. कार्यक्रम का आयोजक है।

Hits: 2109
0

b2ap3_thumbnail_e-p1.JPGb2ap3_thumbnail_ud.JPG

तीन दिवसीय वर्कशाॅप के दौरान छात्र सीखेंगें उद्यमिता की विधा
सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नाॅलाॅजी के छात्र तीन दिवसीय उद्यमिता वर्कशाॅप में भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम डीएसटी, एनआईएमएटी (निमैट) द्वारा सैक्संन्ड है। तीन दिवसीय एंटपे्रन्योरशिप वर्कशाॅप का शुभारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा केे समक्ष दीप प्रज्जवलन और माॅ वीणापाणि की आराधना से हुआ।तत्पश्चात एमएसएमई के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर आर.के.शुक्ला,सेन्टर आफ एंटप्रेन्योरशिप डेव्हलपमेंट,सतना ने हिस्टोरिकल बैकग्राउंड,इंडियन वैल्यूज ओर वर्तमान परिदृष्य पर चर्चा की। आर.के.शुक्ला ने विषयवार विजनेश आॅर्पाच्युनिटीज फाॅर एंटपे्रन्योर्स एंड मैकेनिज्म आॅफ प्रोडक्ट सेलेक्सन पर भ्ज्ञी जानकारी दी। विषय की प्रासंगिकता पर डाॅ.कमलेश चैरे ने मैकेनिज्म आफ प्रोडक्ट सेलेक्सन एण्ड टेक्नाॅलाूजी एसिस्टेंस फ्राम आरएण्डडी लैब्स एण्ड अदस्र आन च्वाइसेस आॅफ टेक्नाॅलाॅजी इत्यादि पर बात की। डाॅ कौशिक मुखर्जी ने क्रिएटिविटी एण्ड बिजनेश.द मैन बिहाइंड वेन्चर,द बिहेविरल साइंटिस्ट एपरोच पर उदृबोधन दिया। कार्यक्रम 26 मार्च से 28 मार्च समापन तक चलेगा। जिसमें कई वक्ता शामिल होकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगें। कार्यक्रम में डाॅ.अश्विनी ए.बाउ और संध्या पाण्डेय कोआर्डिनेटर हैं। शुभारंभ अवसर पर कोर्स एवं कैम्प के उद्येश्य डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताए। इस मौके पर प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.पी.रिछारिया ने कार्यक्रम की गरिमा बढाई और अपने अमूल्य सुझाव दिए।

Hits: 1974
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19C27DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19C27PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19C27STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1367
0

b2ap3_thumbnail_wil2.JPGb2ap3_thumbnail_willl1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि.सतना में कैम्पस के माध्यम से विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला जारी है। इसी कडी में विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव और हाॅल में ही बेस्ट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड. 2019 और वेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश, 2019 से एवार्डेड एकेएस वि.वि. सतना में शारदा मोटर्स द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस के दौरान एचआर मैनेजर्स ने एकेएस वि.वि. के बीटेक,वायोटेक,बीएससी.एग्रीकल्चर और एमएससी एग्रीकल्चर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का स्किल टेस्ट लिया पीपीटी प्रजेन्टेशन के दौरान शारदा मोटर्स के बारे में समस्त जानकारियाॅ विद्यार्थियों को प्रदान की गई। एकेएस वि.वि. के 44 विद्यार्थियों का चयन सेल्स आॅफीसर कस्टमर के पद पर हुआ। इनका सैलरी पैकेज दो लाख अस्सी हजार पर एनम तय किया गया। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। विद्यार्थियों के चयन में टेªनिंग और प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय,आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा  और कोआर्डिनेटर मनोज सिंह का विशेष योगदान रहा।

Hits: 1921
0

b2ap3_thumbnail_aks-image-1_20190327-061837_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.सतना में आईआईटी बांबें के तत्वावधान में एकदिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इस दौरान आईआईटी बांबें  द्वारा आयोजित वर्कशाॅप में माडयूल साॅफ्टवेयर के बारे में आन लाइन टयूटोरियल के माध्यम से टीचर्स ओर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर को विस्तृत टेªनिंग दी गई। इसी कडी में विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव और हाॅल में ही बेस्ट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड. 2019 और वेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश, 2019 से एवार्डेड एकेएस वि.वि. सतना में आयोजित वर्कशाॅप में सोनू कुमार सोनी और अखिलेश ए. बाउ. रिमोट सेनअर कोआर्डिनेटर रहे।कार्यक्रम में एकेएस विवि. के लैब असिस्टेंट आशीष कुशवाहा और अन्य जन उपस्थित रहे।

Hits: 1431
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_campus_20190327-061428_1_20190410-084353_1.JPG

A Campus Placement drive was organized recently in AKS University, in which 31 students were selected for the various positions of the company. Informing about it, Director T&P told that the HR Managers from the Sharda Motors, came in University on Friday, and carried out the skill test of the students, at the end, 31 students were selected for the post of “Diploma Trainee Engineer” in the company.

 Earlier, Drive began with the PPT presentation of the HRs, where students were informed about the company, and the job profile for various positions in the company. Selected students will get a salary package of one lakh and eighty thousand rupees.

 Management (AKSU) has wished “All the best” to students for their success in Placement Drive. Other members, who rendered their contribution to the Drive, included Balendra Vishwakarma (TPO) and Co-ordinator Manoj Singh.

 

Hits: 1634
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19C26RAJEXPRESS_20190410-081036_1.jpgb2ap3_thumbnail_19C26HARIBHUMI_20190410-081035_1.jpg

Hits: 1412
0

b2ap3_thumbnail_campus_20190327-061428_1.JPG

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव और हाॅल में ही बेस्ट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड. 2019 और वेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी इन मध्यप्रदेश, 2019 से एवार्डेड एकेएस वि.वि. सतना में शारदा मोटर्स द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस के दौरान एचआर मैनेजर्स ने एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का स्किल टेस्ट लिया पीपीटी प्रजेन्टेशन के दौरान शारदा मोटर्स के बारे में समस्त जानकारियाॅ विद्यार्थियों को प्रदान की गई। एकेएस वि.वि. के 31 विद्यार्थियों का चयन बतौर डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर हुआ। इनका सैलरी पैकेज एक लाख अस्सी हजार पर एनम तय किया गया। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। विद्यार्थियों के चयन में टेªनिंग और प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय,आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा  और कोआर्डिनेटर मनोज सिंह का विशेष योगदान रहा।

Hits: 2019
0