सतना। ए ग्रैण्ड वे टू एण्ड योर स्टडीज स्लोगन के साथ एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के सीनियर्स को फेयरवेल दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. बाउ ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपार्टमेंट आॅफ सीएस विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन सभी सीनियर विद्यार्थियों को विदाई देने ओर उन्हे भविष्य की शुभकामना देने के उद्येश्य से किया जा रहा है। फेयरवेल पार्टी में सीएस विभाग के बी.टेक. आठवे, सिक्स बीसीए, सिक्स बीआईटी, सिक्स एमसीए के सीनियर्स उपस्थित रहेगें। बी.टेक, बीसीए, बीआईटी, एमसीए के जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा इस मौके के लिए बृहद तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स द्वारा की जा रही हैं। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रमुखता से किया जाएगा। गीत-संगीत की महफिल खुशी के उल्लास मे ंचार चाॅद लगाएगी। इसी क्रम में चलेगा प्राध्यापको का व्याख्यान और उनकी नेक सलाह जिसमें होगा अपनापन और भावपूर्ण विदाई समारोह। इसी कडी में सीनियर्स का सम्मान भी किया जाएगा।1 मई को आयोजित होने वाली फेयरवेल पार्टी के कोआर्डिनेटर डाॅ.सुभद्रा शाॅ और हरी मोहन मिश्रा हैं।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजी. संकाय के डीन प्रो. जी.के.प्रधान ने बताया कि डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन सभी सीनियर विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जूनियर्स द्वारा बृहद स्तर पर सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा इस मौके के लिए बृहद तैयारियाॅ सीनियर्स और जूनियर्स कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और गीत-संगीत का भी क्रम चलेगा जिसमें भावपूर्ण विदाइ्र समारोह ओर सीनियस्र का सम्मान भी किया जाएगा।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के टेªनिंग और प्लेसमेंट डायरेक्टर एम. के.पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. के छात्रों के कैम्पस चयन हेतु देश की प्रतिष्ठित कंपनियाॅ रुचि और रुझान व्यक्त कर रही हैं इसी कडी में अब तक वि.वि. के पासआउट तकरीबन सभी विद्यार्थियों को चयन का अवसर मिल चुका है विश्व की लीडिंग कंपनी विप्रो लिमिटेड 30 अप्रैल को वि.वि. में कैम्पस का आयोजन करेगी जिसमें वि.वि. के बीसीए, बीकाॅम, बीएससी, आईटी, एमसीए,बीटेक,सीएस,के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के दम पर विप्रो. लिमिटेड में चयन का अवसर प्राप्त करेगें। इनका चयन कंपनी की योजना के मुताबिक विभिन्न पदों पर तीन चरणेां की प्रक्रिया के बाद किया जाएगा जिसमें कंपनी के प्रतिनिधि लिखित परीक्षा, सामूहिक परिचर्चा और इंटरव्यू के बाद प्रतिभागियों का चयन करेगें। कैम्पस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टेस्टीमोनियल्स के साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ भी लाना अनिवार्य है।
छात्रों ने किया एम कैट(एस्पायरिंग माइंडस कम्प्यूटर एडेप्टिव टेस्ट ) क्वालीफाय
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सीएस विभाग के तीन छात्रों कामता प्रसाद, बीटेक,सीएसई, सिक्स्थसेमेस्टर,सचिन मिश्रा, बीटेक, सीएसई, सिक्स्थ सेमेस्टर और आशीष पाण्डेय, एमसीए का चयन एस्पायरिंग माइंडस कम्प्यूटर एडेप्टिव टेस्ट के लिए किया गया है। इस टेस्ट को क्वालीफाय करने के बाद उन्हें आईटी ओर कम्प्यूटर फील्ड,आईटी सेवा प्रदाता कंपनियों,टेलीकम्यूनिकेशन विभाग,फायनेन्सियल सर्विसेस,आटोमोबाइल्स और कार्पोरेट फील्ड में कई अवसरों के द्वार खुलेंगें विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय सीएस विभागाघ्यक्ष अखिलेश और अपने प्राध्यापकों दीपेन्द्र शुक्ला,शंकर बेरा के योग्य और कुशल मार्गदर्शन को दिया है। वि.वि. के समस्त सीएस विभाग के शिक्षकोें ने भी छात्रों को बधाई दी है।
The artists and all the participants of Spandan-2018 were felicitated during a function organized at the auditorium of AKS University on Saturday. During the programme , participants, who left no stone unturned to make the programme a successful and historical one, found a sense a satisfaction as their efforts were recognized, and performances were appreciated by the organizing committee and the management of AKS University. The Spandan-2018, which as of date, drags the attention of viewers towards the official website of AKS University, was displayed for the people present at the auditorium. On this occasion, Pro-chancellor, Anant Soni; Pro-VC, Dr. RS Tripathi; Dr. Harshvardhan; Professor,RN Tripathi; Dr.GK Pradhan, Professor,GC Mishra; and Professor-GC Mishra with staff members, were present.