एकेएस युनिवर्सिटी बायोटेक विभाग के अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शानदार समापन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1388
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में चल रहे एडवांसेस एण्ड इनोवेसंस इन बायोटेक्नोलाॅजी फार सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट सपोर्टेड बाय सोसायटी आॅफ लाइफ साइंसेस, राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, एसबीबीएस प्लांट डायटेक और एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी,फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंसेस एण्ड टेक्नोलाॅजी के द्वारा आयोजित कान्फ्रेंस का समारोहपूर्वक समापन किया गया जिसमें तकरीबन 100 स्पीकर्स ने 3 दिनों तक लगातार सस्टेनेबल बायोटेक्नोलाॅजी ओर उसके मूलभूत परिवर्तनों पर व्याख्यान दिये। 200 से ज्यादा प्रजेंटेशन्स किये गये।अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के दौरान 800 से ज्यादा पार्टिसिपेन्ट्स शामिल हुए जो कई देश प्रदेश के ख्यात युनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूशन से सम्बद्ध रहे। भारतवर्ष के 26 से ज्यादा राज्यों और विश्व के 16 से ज्यादा देशों के स्पीकर्स और प्रतिभागी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। समापन समारोह में वि.वि. के पितामह के नाम से विख्यात स्व.डाॅ. आर.पी.एस.धाकरे की स्मृति में प्रथम डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे मेमोरियल यंग रिसर्चर अवार्ड के लिए रिसर्च स्कालर लवली महावर को सम्मानित किया गया।
इजराइल और एकेएस युनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू हस्ताक्षरित
इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में एकेएस विश्वविद्यालय एवं इजराइल की प्लान डाइटेक कम्पनी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित हुए। इस एमओयू से एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलाॅजी के विद्यार्थियों एवं रिसर्च स्कालरों को अपनी रिसर्च एवं इंटर्नशिप इजराइल की प्लान डाइटेक कम्पनी के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।
मंच से सम्मानित किये गये वैज्ञानिक और रिसर्चरर्स
समापन समारोह में देश विदेश से आए विभिन्न रिसर्च स्कालरों को सम्मानित किया गया जिसमें ओरल प्रजेंटेशन में अनुराधा शुक्ला, श्वेता साहू, हितेन्द्र जाधव, रौशन कुमार सिंह, पवन कुमार को सम्मानित किया गया। अन्य पोस्टर प्रजेंटेशन में श्रुति सतपुते आकृुति गुप्ता, शिवांगी सिंह, मनीषा बेदी, सुरेश कुमार भी सम्मानित किये गये।
ये प्रमुख जन रहे मंच पर उपस्थित
समापन समारोह की शोभा डाॅ. अप्रूव दास, डाॅ. नीरज कुमार (नासी), एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी (इलाहाबाद), डाॅ. शाव (ताइवान) ने बढ़ाई। समापन समारोह में इंजी. अनंत सोनी, प्रो चांसलर एकेएस वि.वि., डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. पी.के. बनिक (वाइस चांसलर एकेएस वि.वि.), डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. कमलेश चैरे (आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी) मौजूद रहे। सोसाइटी आॅफ लाइफ साइंसेस के प्रमुख डाॅ. एस.पी. सिंह एवं सोसाइटी आॅफ बायोइंफर्मेटिक्स एण्ड बायोलाॅजिकल साइंसेस के प्रमुख डाॅ. पी. रामटेके भी उपस्थित रहे। आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डाॅ. कमलेश चैरे ने एकेएस वि.वि. के सभी डिपार्टमेंट के आर्गेनाइजिंग कमेटी मेम्बर्स की भी सराहना की। एकऐस वि.वि. के सराहनीय वालेंटियर्स ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया।
एकेएस में चली 3 दिवसीय इंटरनेशनल कान्फ्रेंस एडवांसेस एण्ड इनोवेसंस इन बायोटेक्नोलाॅजी फार सस्टिनेबल डेव्हलपमेंट में भारत एवं विभिन्न देशों से आए सभी रिसर्च स्कालरों ने पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी।
समापन के दिन के प्रमुख व्याख्यान और प्रजेन्टेशन
तीसरे दिन डाॅ. किशोर शिंदे ने इन्सिलिको प्रोटीन म्यूटेशन स्टडीज एण्ड एसएमपी आईडेन्टीफिकेशन विषय पर व्याख्यान दिया। डाॅ. आरती सक्सेना ने बायोइन्फर्मेटिक्स और डाॅ. प्रशांत जैन ने करेंट सिनेरियो आॅफ कम्प्यूटेशनल बायोलाॅजी इन एग्रीकल्चर, प्रतीक्षा रघुवंशी ने डेव्हलपमेंट आॅफ दुधारू एण्ड एंड्राइड एप फार राशन बैलेंसिंग इन डेयरी एनीमल्स, महेन्द्र प्रताप सिंह ने सीक्वेंसिंग टेक्नोलाॅजीज, मंगेश सुगारे ने बायोनिक्स अ होफ फार डिसेबल्ड पीपुल्स, डी सुजेन्द्र हिगिन बाटम्स युनिवर्सिटी ने डेव्लपमेंट आॅफ ए डेटाबेस आॅन फूड एडल्ट्रेशन इन इंडिया, पूर्णिमा सोनी ने एप्रोचेस टू ड्रग डेव्लपमेंट पर व्याख्यान दिया। कान्फ्रेंस वर्कशाप में मि. संजीव दवे ने रोल आॅफ कोडेक्स एण्ड फूड रेगुलेशन्स इन प्रमोटिंग फूड बिजनेस, डाॅ. ज्योति डी वोरा ने नोवेल प्रोडक्ट डेव्हलपमेंट इट्स सिग्नीफिकेंस इन फूड क्वालिटी कंट्रोल, डाॅ. दीपक वोरा ने गुड लेबोरेटरी प्रेक्टिसेस इट्स सिग्नीफिकेंस इन फूड क्वालिटी कंट्रोल पर चर्चा की। प्लेनरी सेशन 6 के दौरान डाॅ. किशोर शिंदे और डाॅ. प्रशांत जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।